करनाल काम्बोज/अनेजा
घरेलू गैस सिलेंडर के दरूपयोग को रोकने के लिए उपायुक्त नीलम पी. कासनी के निर्देश पर आज करनाल शहर तथा घरौंडा में अधिकारियों की अलग-अलग टीमों ने मिठाई व चाये की दुकानों तथा होटलों पर छापेमारी की और करीब 50 घरेलू गैस सिलेन्डरों को कमर्शियल प्रयोग करते पकड़ा गया। सभी को छापामार टीम में शामिल कर्मचारियों ने अपने कब्जे में ले लिया। घरेलू गैस सिलेंडरों का दुरूपयोग करने वाले ऐसे दुकानदारों के खिलाफ सरकार की हिदायतों अनुसार कार्रवाई करते हुए सिलेंडरों को जब्त कर लिया है।
गौरतलब है कि जनता की ओर से उपायुक्त को दी जानी वाली प्रतिदिन की शिकायतों के बाद उपायुक्त ने अधिकारियों की टीमें गठित की और निर्देश दिये की वे शहर और कस्बों में घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरूपयोग को रोकने के लिए छापेमारी करें। इसकी अनुपालना में जिला बाल कल्याण अधिकारी अमरनाथ नरवाल व जिला मत्स्य अधिकारी ईश्वर सिंह के नेतृत्व में करनाल शहर में तथा घरौंडा में जिला खादय एवं पूर्ति अधिकारी की टीम ने आज भटूरे बेचने वाले दुकानदारों, हलवाई व मध्यम दर्जे के होटलों पर छापेमारी कर सिलेन्डर पकड़े। छापेमारी टीमों में शामिल खादय एवं पूर्ति विभाग के कर्मचारी जब्त सिलेन्डर उठाकर गाडिय़ों में रखते गये। टीम अधिकारी दुकानदारों को चेतावनी भी देते रहे।
आज शहर के जिन क्षेत्रों में छापेमारी की गई उनमें बस स्टैड, रेलवे स्टेशन, पुराना जी.टी. रोड, कुंजपुरा रोड, मीनार रोड, मेरठ रोड, कुंजपुरा गांव के अतिरिक्त घरौंडा के बाजारों से घरेलू गैस सिलेन्डरों को उठाया गया। इस कार्रवाई में जिला बाल कल्याण अधिकारी की टीम ने 20, जिला मत्स्य अधिकारी ने 15 तथा जिला खादय एवं पूर्ति अधिकारी मोनिका मलिक ने 17 घरेलू गैस सिलेन्डर, जो कमर्शियल प्रयोग में लगे थे, को जब्त किया। फिलहाल जब्त किये सिलेन्डर विभिन्न गैस एजैसियों में जमा करवाये गये है। जैसे ही दोपहर करीब 12 बजे सिलेंडर पकडऩे की कार्रवाई शुरू हुई, दुकानदारों में हडकंप मच गया। कई दुकानदार ये कहते सुने गये कि आज छोड़ दो, आगे से नहीं करेंगे। लेकिन टीमों में शामिल कर्मचारी बड़ी मुस्तैदी दिखते हुए सिलेंडर उठाते रहे। दूसरी ओर उपायुक्त ने घरेलू गैस सिलेंडरों का दुरूपयोग करने वाले दुकानदारों को आगाह किया है कि वे कमर्शियल सिलेंडर का ही प्रयोग करे। उपायुक्त के अनुसार छापेमार की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।
No comments:
Post a Comment