इन्द्री विजय काम्बोज
इन्द्री करनाल रोड पर रंबा चौकी के पास एक साइकिल सवार को बचाते हुए दो केंटरो की आमने सामने की भिडंत हो गई। इस घटना में दोनों वाहनों के ड्राईवर और कन्डक्टर गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलों को तुरंत करनाल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है ,जहाँ दो की हालत नाजुक बनी हुई है। रम्बा चौकी इंचार्ज चरण सिंह ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया की दोपहर में तेल से भरा एक केंटर जिसका नंबर एच आर 58 ए 0706 है और जो करनाल की ओर से आ रहा था,एक साइकिल सवार को बचाते हुए सामने से आ रहे एक खाली स्वराज केंटर एच आर 66 -8815 से भिड़ गया और दोनों केंटर खड्डे में जा गिरे। इस घटना में दोनों वाहनों के ड्राईवर और कंडक्टर गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं। घायलों को करनाल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करा दिया गया है। फिलहाल दो की हालत नाजुक बनी हुई है। हमने क्रेन की सहायता से दोनों वाहनों को सीधा करने का काम शुरू कर दिया है और फायर ब्रिगेड को भी बुला लिया गया है ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो।
भाखड़ा नहर में डूबने से युवक की मौत
करनाल काम्बोज/अनेजा
नीलोखेड़ी हल्के के गांव जाम्बा के पास भाखड़ा नहर में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। डूबने वाले व्यक्ति एबल गांव का शेरसिंह बताया जा रहा है। यह व्यक्ति गत रात्रि नहर में डूब गया था। सुबह तक गोताखोरों के न पहुंचने पर डूबने वाले व्यक्ति के परिजनों ने नीलोखेड़ी डांड रोड पर जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को लगी तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन डूबे हुए व्यक्ति के परिजनों ने पुलिस की एक नहीं मानी। इस घटना की सूचना मिलते ही इन्द्री डीएसपी किरतपाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए नहर का पानी पीछे से बंद करवाकर मौके पर गोताखोरों को बुलाकर डूबे व्यक्ति की तलाश शुरू कराई तब जाकर लोगों ने जाम खोला। लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि व्यक्ति कल का डूबा हुआ है लेकिन पुलिस ने अभी तक उसे तलाशने का प्रयास नहीं किया। समाचार लिखे जाने तक गोताखोर शव को तलाशने में कायमाब नहीं हो सके थे।
No comments:
Post a Comment