करनाल काम्बोज/अनेजा
पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि एसजीपीसी चुनावों में अकाली दल बादल हरियाणा की सभी 11 सीटों पर जीत हासिल करेगा। उन्होने कहा कि कांग्रेस के इशारे पर हरियाणा गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी सिख कौम को दो फाड़ करने की साजिश रच रही है और प्रदेश के सिख इन विघटनकारी ताकतों के झांसे में नही आएंगे। सुखबीर सिंह बादल असंध के गुरूद्वारा डेरा साहिब में हलका करनाल से अकाली दल के उम्मीदवार भुपेन्द्र सिंह असन्ध के समर्थन में एक रैली को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि एसजीपीसी सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था है। विश्व के किसी भी कोने बैठे प्रत्येक सिख की श्री अकाल तख्त के प्रति अपार श्रद्धा है। उन्होने आरोप लगाया कि कांग्रेस सदैव ही सिखों को बांटकर उनकी शक्ति क्षीण करने का कुप्रयास करती है। अगर वह अपने लक्ष्य में कामयाब हो जाते हैं तो वह हरियाणा की ही नही बल्कि प्रत्येक जिले की अलग प्रबन्धक कमेटी गठित करवा देंगे। उन्होने उपस्थित जन समूह से अपील की कि वे एसजीपीसी अमृतसर में अपनी आस्था दर्शाते हुए अलग कमेटी की मांग करने वाली ताकतों का साथ न दे। उन्होने आश्वासन दिया कि एसजीपीसी में हरियाणा के सिखों के साथ किसी भी तरह का भेदभाव नही किया जाएगा।
सुखबीर बादल ने दावा किया कि हरियाणा में एसजीपीसी कई धार्मिक व सामाजिक संस्थानों का निर्माण करवा रही है। कुरूक्षेत्र में एसजीपीसी का उप कार्यालय खोला गया है और साथ ही कई स्कूल व अन्य संस्थान खोलने की तैयारी है। उन्होने दावा किया कि हरियाणा के सिख के साथ किसी भी तरह का कोई भेदभाव नही होने दिया जाएगा। सुखबीर बादल ने कांग्रेस पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस आलाकमान का शुरू से ही सिख विरोधी रवैया रहा है। 1984 के सिख दंगों को घटित हुए 25 वर्ष बीत गए हैं लेकिन किसी बड़े आरोपी को सजा तक नही हुई उल्टा आरोपियों को मंत्री व सांसद बना सिखों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है इससे पूर्व जनसभा के लिए गुरूद्वारा चौंक का स्थान निर्धारित किया गया था परन्तु भारी बरसात के बाद जब पांडाल पानी से भर गया तो गुरूद्वारा परिसर में जनसभा की वैकल्पिक व्यवस्था की गई। उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल को भी मजबूरन हैलीकाप्टर की बजाए सडक़ मार्ग से ही दिल्ली से असन्ध आना पड़ा। जनसभा में पंहुचने पर सुखबीर बादल व अकाली दल के राष्ट्रीय महासचिव प्रेम सिंह चंदूमाजरा का अकाली दल व इनेलो कार्यकर्ताओं ने सिरोपा व पगड़ी भेंट कर जोरदार स्वागत किया।
कार्यक्रम में अकाली दल के राष्ट्रीय महासचिव प्रेम सिंह चंदूमाजरा,एसजीपीसी उपाध्यक्ष रघुजीत सिंह विर्क,रवि विर्क,अमर सिंह,इन्द्री के इनेलो विधायक डॉ.अशोक कश्यप,नीलोखेड़ी विधायक मामूराम गोंदर,इनेलो विधायक नरेन्द्र सांगवान,कृष्ण पंवार,इनेलो जिलाध्यक्ष राणा यशवीर कुक्कू,हलकाध्यक्ष बलजीत टूर्ण,इन्द्रजीत जलमाना,हरि सिंह सन्धू,धर्मवीर पाढ़ा,मुख्त्यार सिंह वड़ैच,प्रकाश जयसिंहपुर,रामपाल ललैण,डा.दीपक छाबड़ा,नरेश रंगरूटीखेड़ा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजुद थे।
No comments:
Post a Comment