Wednesday, September 21, 2011

गैंगवार के चलते एक की मौत,तीन घायल


यमुनानगर (कुलदीप सैनी)
 गांव हरेवा में गेंगवार के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। इस क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। मृतक बलदेव सिंह ने कुछ समय पूर्व राष्टपति को पत्र लिखकर परिवार समेत इच्छा मृत्यु की मांग की थी। राष्टपति को लिखे पत्र में बलदेव सिंह ने कहा था कि अगर हमें सुरक्षा नही दी जा सकती तो मौत दे दी जाए। क्योंकि एक युवक की हत्या के मामले के कारण इस परिवार का लोगों ने हर तरह से बहिष्कार कर रखा है। यहां के दो गुटों के बीच काफी समय से गेंगवार चली रही है और करीब एक दर्जन बार आपस में फायरिंग हो चुकी है। इस गेंगवार में पहले भी कई हत्याएं हुई हैं।
मंगलवार करीब एक दर्जन लोगों ने मृतक बलदेवसिंह के परिवार पर हमला किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों ओर से काफी देर तक गोलीबारी हुई जिसमें बलदेव सिंह की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। जबकि परविंदर सिंह, यादविंदर भोला फायरिंग में बुरी तरह से जख्मी हो गए। ये तीनों बलदेव सिंह के रिश्तेदार बताए गए हैं। करीब दो दर्जन राऊंड फायरिंग हुई है। बलदेव सिंह को काफी समय से लगातर मारने की धमकियां मिल रहीं थी। प्रशासन ने सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया था। सुबह जैसे ही वह अपने रिश्तेदारों के साथ अदालत जाने के लिए अपने घर से निकला तो लोगों उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों ने कर्मवीर उर्फ कम्मा की 19 जनवरी 2010 में सरेआम फायरिंग करके हत्या कर दी थी। इसमें पांच लोगों को गिरफतार किया गया था लेकिन जांच में छटा नाम बलदेव सिंह के बेटे हरप्रीत का आया। हरप्रीत करीब डेढ़ साल से जेल में बंद है। कर्मवीर उर्फ कम्मा की हत्या को लेकर हरेवा गांव में कई गांवों की महापंचायत हुई थी जिसमें इस परिवार के सामाजिक बहिष्कार का ऐलान किया गया था।
 बलदेव सिंह के बडे बेटे बलकार सिंह ने खतरे के कारण पहले ही हरेवा गांव को छोड़ा हुआ है। वह किसी दूसरी जगह पर रहता है। बलदेव सिंह की हत्या के बाद सैंकडों लोग हरेवा गांव में आस पास के गांवों से आकर जमा हो गए। उसके बाद इन लोगों ने नैशनल हाईवे नंबर 73 -चंड़ीगढ़-रूडक़ी हाईवे पर जाम लगाकर यातायात ठप्प कर दिया। प्रर्दनकारियों व पुलिस के बीच कई बार झड़प हुई है। लोगों ने मांग की है कि जब तक बलदेव सिंह के हत्यारे पकड़े नहीं जाते तब तक वे शव का पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे। पुलिस अधीक्षक मितेष जैन का कहना है कि तमाम इलाके की घेराबंदी की गई है। पुलिस की टीमें छापे मार रही हैं। हत्यारे जल्द ही पकड़े जाएंगे। सायं को डीएसपी. फूलकुमार के इस आश्वासन पर रास्ता जाम खोला गया है कि 24 घंटे के भीतर हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा। बलदेव सिंह के शव को सडक़ से उठा लिया है।


******************************************
खंड शिक्षा अधिकारी ने किया चार निजी स्कूलों का निरीक्षण
रादौर, कुलदीप सैनी
हरियाणा एंटी करप्शन सोसायटी द्वारा जनसूचना अधिकार अधिनियम के आधार पर एकत्रित की गई सूचनाओं के आधार पर खंड शिक्षा अधिकारी ने एक टीम का गठन करते हुए रादौर क्षेत्र के चार नीजि स्कूलों को निरीक्षण किया। जिसमें इन स्कूलों में बड़ी कमियां पाई गई। जिससे न केवल शिक्षा विभाग द्वारा लागू किए गए नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है बल्कि शिक्षा देने के नाम पर शिक्षा की दुकानें चलाकर बच्चों के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है।  स्कूल संचालकों द्वारा दी गई सूचनाओं में शिक्षा विभाग द्वारा लागू किए गए सभी नियम पूरे करने का दावा स्कूल संचालकों द्वारा किया गया था। सोसायटी ने खंड के सभी स्कूलों की सूचनाएं मांगी थी। जिसमें उन्हें 27 स्कूलों की सूचनाएं प्राप्त हुई थी। जिस पर उन्होंने पहली कड़ी में चार स्कूलों का निरीक्षण विभाग की टीम के साथ मिलकर करवाया। 
हरियाणा एंटी करप्शन सोसायटी के प्रदेशाध्यक्ष वरयाम ङ्क्षसह ने बताया कि शिक्षा के नाम पर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे स्कूलों के खिलाफ संस्था ने एक मुहिम चलाई थी। जिसके शुरूआती दौर में संस्था द्वारा जनसूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत 10 मई को जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से रादौर क्षेत्र के नीजि स्कूलों की कुछ जरूरी सूचनाएं मांगी गई थी। ताकि स्कूलों की खामियां प्रशासन व जनता के सामने लाई जा सके। लेकिन जब उन्हें समय पर स्कूलों से सूचनाएं प्राप्त नहीं हुई तो संस्था द्वारा पहली अपील दायर की गई। पहली अपील दायर करने के बाद 3 अगस्त को उन्होंने स्कूलों द्वारा भेजी गई सूचनाएं प्राप्त हुई। जो सूचनाएं उन्हें स्कूलों से प्राप्त हुई उसे देखकर साफ जाहिर हो रहा था कि यह सिर्फ कागजी कार्रवाई है। कोई भी स्कूल पूरे नियमों का पूरा नहीं कर रहा है। जिसके बाद उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से इन स्कूलों की जांच करवाने की अपील की। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि संस्था के सदस्यों के साथ मिलकर एक टीम का गठन किया जाएं और स्कूलों का निरीक्षण करवाया जाएं। जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी रामेश्वरदास सैनी ने प्रिंसिपल सतीश भारद्वाज व संस्था के तीन सदस्यों के साथ ज्ञानदीप हाई स्कूल गुमथला, स्टारवे सीनियर सैकेंडऱी स्कूल फतेहगढ़, माडल टाऊन के एक स्कूल व ज्ञानदीप हाई स्कूल संधाली का निरीक्षण किया। ज्ञानदीप हाई स्कूल गुमथला की बिल्डिंग  इतनी जर्जर हाल में थी कि कभी भी कोई भी बड़ा हादसा वहां पर हो सकता है। स्कूल में बनाए गए शौचालय गंदे व बदबुदार थे। कप्यूटर लैब, लाइब्रेरी, खेल का मैदान, खेल का सामान व योग्य स्टाफ जैसी कोई भी सुविधा स्कूल में नहीं थी। ज्ञानदीप स्कूल संधाली में प्राथमिक चिकित्सा के लिए केवल एक ही बॉक्स का प्रयोग किया जा रहा था। वहीं बॉक्स पहले बस में रखा जाता है तो वहीं बाद में स्कूल में रख दिया जाता है। संचालकों का कहना था कि अगर अचानक जरूरत पड़ती है तो बॉक्स को बस से मंगवा लिया जाता है। खेल का जो सामान स्कूल में मौजूद था वह पूरी तरह से खराब हो चुका था। 
स्कूल के अध्यापकों की जो योग्यता सूचना में दी गई थी वो उसके बिल्कुल अनुरूप नहीं थी। इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी स्कूल में नहीं मिली जो सूचना में बताई गई थी। स्टारवे सीनियर सैकेडऱी स्कूल फतेहगढ़ द्वारा भी जो सूचनाएं दी गई वे सभी गलत पाई गई। सूचना में अध्यापकों की संख्या 14 बताई गई थी लेकिन मौके पर 19 अध्यापक पाएं गए। जो कि भविष्य निधि फंड नियम का उल्लंघन कर रहे थे। साथ ही खेल का सामान, प्रर्याप्त खेल ग्राऊंड, कम्यूटर लैब, लाईब्रेरी इत्यादि भी केवल कागजी कार्रवाई तक ही सीमित थे। माडल टाऊन के स्कूल का जब निरीक्षण किया गया तो न तो स्कूल का ग्राऊंड, न खेल का सामान, न कम्पयूटर लैब, लाईब्रेरी इत्यादि कोई भी सुविधा जो सूचना में दी गई थी मौके पर उपलब्ध नहीं थी। टीचरों की संख्या व योग्यता भी सूचना से मेल नहीं खा रही थी। प्रदेशाध्यक्ष वरयाम ङ्क्षसह ने बताया कि शिक्षा विभाग के अलावा संस्था की ओर से अन्य विभागों की भी सूचनाएं एकत्रित की जा रही है। इन विभागों पर भी संस्था कड़ी नजर रखे हुए है। विभागों के उच्चाधिकारियों से संपर्क साधा जा रहा है। विभाग के उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार ही जल्द की अन्य विभागों में हो रहे गोलमाल को सामने लाया जाएगा। इसके अलावा जो स्कूल अभी रह गए है उन स्कूलों पर भी विभाग के साथ मिलकर कार्रवाई की जाएगी। ताकि विभागों में चल रही गड़बडिय़ों को बंद करवाया जाएं और जनता को राहत पहुंचाई जाएं। नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर होगी सख्त कार्रवाई-इस बारे जब खंड शिक्षा अधिकारी रामेश्वरदास सैनी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जो स्कूलों नियमों का उल्लघंन कर रहे है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिसकी रिर्पोट जल्द ही विभाग के उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी। साथ ही संस्था जो गलत सूचनाएं देकर स्कूलों ने जो जनसूचना अधिकार अधिनियम का उल्लंघन किया है उसके लिए भी स्कूलों पर अधिनियम के तहत आगामी कार्रवाई की जाएगी। 


*******************************************
हरिओम शिवओम कालेज आफ एजूकेशन के नये सत्र का शुभारंभ
रादौर,कुलदीप सैनी
हरिओम शिवओम कालेज आफ एजूकेशन में बीएड के नये सत्र का शुभारम्भ वैदिक परम्परा के अनुसार हवन यज्ञ में आहूति डालकर किया गया। इस अवसर कालेज के प्रबन्धन समिति के सदस्य, डायरैक्टर अजय सिंह चौहान ,कार्यवाहक प्राचार्य सुश्री रूचि सिगंला, स्टाफ सदस्य और विद्यार्थियों ने हवन यज्ञ कार्यक्रम में बढ़चढक़र भाग लिया। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कालेज के निदेशक अजयसिंह चौहान ने कहा कि छात्रों के चहुमुखी विकास के लिए प्रबन्धन समिति एंव स्टाफ सदस्यों द्वारा पिछले वर्ष की भांति पूर्ण समर्पित योगदान दिया जाएगा। कालेज की कार्यवाहक प्राचार्य सुश्री रूचि सिगंला ने विद्यार्थियों को स्टाफ सदस्यों से परिचित करवाया। 


************************************************
ससुरालियों ने महिला को जिंदा जलाया,8 के खिलाफ मामला दर्ज
रादौर, कुलदीप सैनी
गांव अलीपुरा में एक महिला पर उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने मिट्टी का तेल छिडक़कर आग लगा दी। आग लगने से महिला बुरी तरह से झुलस गई। आसपास के लोगों ने मामले की सूचना महिला के परिजनों को दी। जिस पर उन्होंने महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया। लेकिन महिला की हालत देखते हुए उसे चंड़ीगढ रैफर कर दिया गया। मामले की सूचना रादौर पुलिस को दे दी गई। पुलिस ने प्रभावित महिला के ब्यान दर्ज कर दो महिलाओं व उसके पति सहित 8 लोगों के विरूद्ध महिला को जान से मारने के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। 
गांव अलीपुरा निवासी महिला पोली देवी ने रादौर पुलिस को बताया कि पहले तो उसके पति  सुरेन्द्र ने उसकी सास रचनी देवी, मांगेराम, जेठानी रैणा, ज्ञानङ्क्षसह, कृष्ण, जीत ङ्क्षसह के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की। जिससे वह गंभीर रूप से घायल भी हो गई । लेकिन बाद में उन्होंने मिलकर उस पर मिट्टी का तेल छिडक़र आग लगा दी। जिससे उसका शरीर बुरी तरह से जल गया। मामले की सूचना रादौर पुलिस को दी गई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उक्त लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। 
*******************************************
अज्ञात लोगों ने किया ट्रक चोरी
रादौर,कुलदीप सैनी
अज्ञात चोरों ने गांव छोटाबांस के समीप  एसके मार्ग पर खड़ा एक ट्रक चोरी कर लिया। मामले की सूचना रादौर पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर ट्रक व चोरों की तलाश शुरू कर दी है। 
 गांव रामदानपुर गुहला चीका निवासी हरविन्द्र सिंह ने बताया कि रविवार को वह अपने ट्रक जिसका नंबर  एच.आर 45- 2525 है को गांव छोटाबांस के  समीप खड़ा कर कुछ दूर किसी काम के लिए चला गया। लेकिन जब तक वह वापिस आया तो उसका ट्रक वहां पर नहीं था। उसने आसपास ट्रक की छानबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। जिस पर उसने मामले की सूचना रादौर पुलिस को दी। पुलिस ने ट्रक मालिक की शिकायत पर अज्ञात चोरों के विरूद्ध धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। 
*******************************************
सरकारी राशि के गबन के मामले में सिलीखुर्द के सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज
 रादौर, कुलदीप सैनी
सरकारी राशी के गमन के मामले को लेकर जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा गांव सिलीखुर्द के सरपंच के विरूद रादौर  थाना प्रभारी को मामला दर्ज करने के आदेश दिए। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा गया है कि गंाव सिलीखुर्द के सरपंच विजयपाल द्वारा बुढ़ापा पैंशन की राशी गमन की है। इस लिए विभाग ने थाना रादौर में गंाव सिलीखुर्द के सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। 
*******************************************
पति की हत्या के मामले में पत्नी व पत्नी के मामा के खिलाफ मामला दर्ज
यमुनानगर कुलदीप सैनी
 पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर पत्नी व उसके मामे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में खिजराबाद निवासी 25 वर्षीय रिहासत ने बताया कि उसकी पत्नी व उसके मामा अकसर ही उसे व उसके परिवार वालों को तंग करते रहते थे। मंगलवार को जब रिहासत घर में अकेला था तभी उसकी पत्नी व उसके मामा गुलसार ने उस पर मिट्टी का तेल डाल कर उसे आग लगा दी। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे चंडीगढ़ भेज दिया गया था। सोमवार को रिहासत की चंडीगढ़ में मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी। 


मारपीट मामले में एक गिरफतार
यमुनानगर कुलदीप सैनी
 पुलिस ने मारपीट के  एक मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस को दी शिकायत में शांति कालोनी निवासी मनीष ने बताया कि सतनाम सिह उसके देशी के ठेके में घुस गया और उसे पर कटर से वार कर दिया और उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने इस बारे मामला दर्ज कर आरोपी सतनाम सिह को गिरफ्तार कर लिया।


लूट के  मामले में चार गिरफतार
यमुनानगर कुलदीप सैनी
लूट के आरोपी पुलिस द्वारा अपने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता जगबीर सिंह  बताया कि अनिल कुमार वासी बाकरपुर ने थाना सदर यमुनानगर में शिकायत दर्ज करवाई की वह स्वास्तिक प्लाईबुड फैक्टरी करेडा खुर्द में नौकरी करता है और वह उस रोज अपनी मोटरसाईकिल पर सवार होकर डयूटी के लिए जा रहा था तभी रास्ते में फैक्टरी से पहले डिस्कवर मोटरसाइकिल पर तीन नौजवान लडके पीछे से आए और उसे रिवाल्वर दिखाकर एक लाख रूपये नकद,पर्स व ड्राईविंग लाईसैंस छीनकर ले गये। इस संबंध में थाना सदर यमुनानगर में मुकदमा दर्ज किया गया। प्रबंधक थाना प्रेम सिंह ने जांच के दौरान उपरोक्त मुकदमें के आरोपी रामफल उर्फ काला उर्फ विजय पुत्र कैरो प्रताप जाति नट वासी जोध माजरा थाना इन्द्री (करनाल),अनिल कुमार पुत्र धनप्रकाश जाति कश्यप राजपुत वासी गांधी नगर थाना गंगोह जिला सहारनपुर व शेरदीन उर्फ शेरू पुत्र फजरूदीन जाति मुसलमान वासी नगला रागडान थाना कुंजपुरा जिला करनाल को मुखबरी के आधार पर अदालत परिसर से गिरफतार करके 23 सितम्बर  तक पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। आरोपियो से पूछताछ जारी है।

No comments:

Post a Comment