रादौर, कुलदीप सैनी देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को अपने ही देश में अपमान किया जा रहा है। सरकार व प्रशासन की अनदेखी के चलते शहीदों के चित्रों को माचिस की डिब्बियों इत्यादि पर छाप कर शहीदों की कुर्बानियों को पैरों तले रौंदने का कार्य किया जा रहा है। वहीं भारतीय डाक टिकटों पर शहीदों की बजाए जगंली जानवरों व फिल्मी कलाकारों को स्थान दिया जा रहा है। लेकिन हरियाणा एंटी करप्शन सोसायटी इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। इसके लिए अगर सोसायटी को आंदोलन की राह भी अपनानी पड़ी तो सोसायटी इस कार्य में अपने कदम पीछे नहीं हटाएगी। यह दावा हरियाणा एंटी करप्शन सोसायटी के प्रदेशाध्यक्ष वरयाम ङ्क्षसह ने सोसायटी के सदस्यों की एक बैठक को संबोधित करते हुए किया। बैठक के बाद महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व भारत सरकार के नाम एक पत्र लिखकर शहीदों के हो रहे अपमान को बंद करवाने की मांग की है।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष वरयाम ङ्क्षसह ने कहा कि आज जिस आजाद देश में हम जीवन जी रहे है, वह देश के वीर शहीदों की देन है। लेकिन जिस देश के लिए उन्होंने अपनी कुर्बानी दी आज वहीं देश उन शहीदों की कुर्बानियों को भूलकर उन्हें भूलता जा रहा है और साथ साथ सरकार व प्रशासन की लापरवाही उन्हें अपमानित करने का भी कोई मौका नहीं छोड़ रही है। जो हमारे लिए शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि भारतीय डाक टिकटों पर जहां कुछ सम्मान की बात आती है वहां पर फिल्मी कलाकार व कुछ जंगली जानवर सम्मान पा रहे है। जो न केवल देश के नौजवानों के लिए बल्कि इस देश में रहने वाले हर व्यक्ति के लिए बड़े शर्म की बात है। जो हमें आजादी दिलवाने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने से भी नहीं घबराए आज उसी देश के वासी उन्हें सम्मान देने में नाकाम हो रहे है। सम्मान देने के बात तो दूर उन्हें अपने की देश में इस कदर अपमानित किया जा रहा है कि इस स्थिति को देखकर भविष्य में कोई भी अपने देश के लिए कुर्बानी देने के लिए तैयार नहीं होगा। सोसायटी की ओर से इस बारे महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व भारत सरकार के नाम एक पत्र लिखा गया है। जिसके माध्यम से सरकार से मांग की गई है कि देश में हो रहे शहीदों के अपमान पर तुरंत रोक लगाई जाएं और शहीदों के नाम पर स्कूल- कालेजों, खेल स्टेडियमों, स्मारक इत्यादि के नाम रखे जाए। साथ ही स्कूलों में शहीदों के इतिहास से संबधित पाठ्यक्रम भी अधिक संख्या में शुरू करवाया जाएं ताकि आने वाली पीढियों को भी शहीदों की शहादत का पता लग सके और वे उनके जीवन के बारे में जान सके। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भविष्य में भी शहीदों का इसी प्रकार अपमान होता रहा तो सोसायटी इस बारे आंदोलन छेड़ कर उनकी शहीदी को सम्मान दिलवाने का कार्य करेगी।
******************************************************
आठ दिवसीय जाहरवीर गोगा माड़ी मेले का हुआ शुभारंभ
रादौर, कुलदीप सैनी
रादौर के प्रसिद्ध आठ दिवसीय ऐतिहासिक जाहरवीर गोगा माड़ी मेले का श्रीगणेश हुआ। मले के पहले दिन निशान छड़ी चढ़ाने की रस्म अदा की गई। क्षेत्र से दर्जनों श्रद्धाुलओं ने ने छड़ी निशान चढ़ाया। पहले दिन सुबह से ही श्रद्धाुलओं का गोमामाड़ी पर तांता लगना शुरू हो गया था। श्रद्धाुलओं ने माड़ी पर प्रसाद चढ़ाकर मन्नतें मांगी। लेकिन रादौर पंचायत की ओर से सरपंच रीनारानी रोहिला व पंच सदस्यों ने भी छड़ी निशान चढ़ा कर क्षेत्र के लोगों की सुख समृद्धि की कामना की।
रादौर की महिला सरपंच रीनारानी रोहिला ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पंचायत द्वारा मेले के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मेले में पीने के पानी का उचित प्रबंध पंचायत की ओर से करवाया जा रहा है। साथ ही बरसाती व गंदे पानी की निकासी के लिए भी पंचायत की ओर से उचित प्रबंध करवाए जा रहे है। साफ सफाई व्यवस्था पर प्रर्याप्त ध्यान दिया जा रहा है। साफ सफाई के लिए प्रर्याप्त सफाई कर्मियों की डयूटी मेले में लगाई गई है। लाईट की व्यस्था के लिए भी व्यापक इंतजाम कर दिए गए है ताकि रात के समय मेले में किसी प्रकार की परेशानी श्रद्धालुओं को न उठानी पड़े। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी तीन दिवसीय दंगल का आयोजन पंचायत की ओर से करवाया जाएगा। पंचायत की ओर से होने वाला दंगल 14 से 16 सितंबर तक होगा। जिसके लिए प्रसिद्ध पहलवानों को निमंत्रण भेज दिया जाएगा। पहलवानों को उचित ईनामी राशि भी पंचायत की ओर से दी जाएगी। दंगल में पंजाब, हिमाचल, उत्तरप्रदेश, दिल्ली इत्यादि प्रदेशों से प्रसिद्ध पहलवान अपनी कला का जौहर दिखाएंगें। मेलें में लगने वाले झूले, मौत का कुंआ व सरकस इत्यादि सभी के लिए आकर्षण का केन्द्र रहेगें। इस अवसर पर ब्लॉक समिति सदस्य बालकिशन रोहिला व पंच सदस्य सचिन गुप्ता, राजीव गुप्ता, संजीव सैनी, चुन्नीलाल, संतोष कुमारी, देसराज, जगमाल ङ्क्षसह, सोमप्रकाश प्रजापत आदि उपस्थित थे।
******************************************************
घर में सेंध लगाकर नगदी व सोने के जेवरात चुराये
यमुनानगर कुलदीप सैनी
चोरों ने एक मकान के दरवाजे का ताला तोडक़र वहां रखी नगदी व सोने के जेवरात चोरी कर लिये। सूचना मिलते ही पुलिस फिगर प्रिंट टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई।
रेलवे कालोनी निवासी हरिश गांधी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत दिवस की शाम वह अपने परिवार सहित किसी रिश्तेदारी में सहारनपुर जिले में गया हुआ था। इस दौरान घर पर कोई नहीं था। उसने बताया कि सुबह के दौरान उसके पड़ौस में रहने वाले किसी व्यक्ति ने उसके मोबाईल पर फोन कर के बताया कि उसके घर का ताला टूटा पड़ा है। सूचना मिलते ही वह घर पर पहुंचा और उसने देखा कि घर का सामान ईधर उधर बिखरा पड़ा है। उसने आरोप लगाते हुए कहा कि देर रात अज्ञात चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए उसे घर का ताला तोडक़र 40 हजार की नगदी, तीन तोले सोना जिसमें अंगूठी, चैन, टोपस व केमरा थे। मामले के बारे में सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत कर्ता के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
******************************************************
अज्ञात युवकों ने किया दुकानदार पर हमला
यमुनानगर कुलदीप सैनी
कहासुनी के चलते कुछ अज्ञात युवकों ने एक दुकानदार पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, वहीं हमलावरों ने दुकान को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। पुराना हमीदा मेहताब ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सैलून (नाई)का काम करता है और उसकी दुकान जसबंत कालोनी सब्जी मंडी के नजदीक स्थित है। उसने बताया कि देर शाम उसका भाई असलम उससे मिलने दुकान पर आया हुआ था। तभी वहां कुछ युवक आये और उससे किसी बात को लेकर बहस करने लगें। उस समय लोगों द्वारा समझाये जाने पर युवक बहस करने के बाद वहां से चले गये, लेकिन कुछ समय बाद युवक हथियारों के साथ वहां आये और उसकी दुकान को क्षतिग्रस्त करते हुए उसके भाई असलम को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलावस्था में उसे पास के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत कर्ता के बयान पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
******************************************************
गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गणेशमय हो उठी ट्विन सिटी
यमुनानगर कुलदीप सैनी
गणपत्ति बप्पा मोरया... अगले बसर तू जल्दी आ...। इसी स्वर से सारा वातावरण गणेशमय हो उठा। रविवार शाम ट्विन सिटी की सडक़ों से गलियों तक बस गणपति वसर्जन के लिए यमुना घाट के लिए जाती भगतों की टोलियों नजर आई।वहीं मटकी फोड़ कार्यक्रम का लोगों ने उत्साह के साथ आनंद उठाया। शहरवासियों की ओर से निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान विभिन्न देवी-देवताओं समेत गणेश भगवान की कई फूट ऊंची मूर्ति को लेकर भगत विसर्जन के लिए निकलने लगे।
विश्वकर्मा क्लब की ओर से लक्ष्मी पेट्रोल पंप समीप गवालों का मटकी फोड़ खेल देखने के लिए शाम में भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा वहां लग गया और देखते ही देखते गवालों ने मटकी फोडऩे के कई प्रयास के बाद मटकी फोड़ डाली। गवालों ने न गिरने की परवाह की न ही चोट के दर्द का बस उत्साह के मार गवालों को अजब खुमारी चढ़ी थी। देर शाम को क्लब के सदस्यों ने मटकी फोड़ गणपति भगवान की स्थापित की गई मूर्ति का विसर्जन किया जिसमें काफी सुदंर-सुदंर झांकिया प्रस्तुत की गई जिसे देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु शोभा यात्रा के साथ हो लिए। वहीं यमुना क्लब की ओर से माडल टाउन में स्थापित की गई गणेश की मूर्ति का भी विसर्जन किया गया।वहीं उद्योग व्यापार मंडल की आर से भी रादौर रोड स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर से शोभा यात्रा निकाल गणपति विसर्जन किया गया। भजनों के साथ निकाली गई इस शोभा यात्रा के दौरान एक दूसरे पर रंग बरसाते हुए भगत मुख्य मार्गो से होते हुए यमुना घाट पर पहुंचे और विसर्जन के समय भगवान से प्रार्थना करने लगे कि हे गणेशा अगले बरस भी तू जल्दी आना।
इसके अलावा विभिन्न मंदिरों व घरों में स्थापित की गई मूर्तियों को हाथ में लिए लोग घर से निकल दिए और अपने गणपति का विसर्जन किया। यमुना घाट पर पहुंचे श्रद्वालुओं ने बताया कि उन लोगों ने 11 दिन गणपति को घर पर रखा था। इस दौरान उनके बच्चाों ने भी गणपति की पूजा की। विसर्जन के दौरान बच्चों में भी खासा उत्साह देखने को मिला बच्चों ने अपने छोटे-छोटे गणपति हाथ में लेकर आज यमुना घाट पर विसर्जन किया।
शहर में एक के बाद एक विभिन्न मंदिरों व विभिन्न संगठनों एंव लोगों की ओर से निकाली गई शोभा यात्रा से जहां शहर भर में गणपति विसर्जन की धूम रही वहीं डीजे पर गणपति भगवान के ही विभिन्न भजन सूनने को मिले जिसे सुन भगत नाचते-गाते विसर्जन करने के लिए पहुंचने लगे। शोभा यात्रा के दौरान जमकर भगतों ने एक-दूजे को गुलाल लगाया और रंग बरसे रंग बरसे आदि भजनों पर झूमते गाते गुलाल उड़ाते हुए शोभा यात्रा का आनंद उठाया।
No comments:
Post a Comment