Monday, September 19, 2011

यह दौलत भी ले लो और यह शोहरत भी ले लो..


होटल नूरमहल में प्रसिद्ध गजल गायक जगजीत सिंह ने अपनी गायकी से समां बांधा
करनाल काम्बोज/अनेजा
प्रसिद्ध गजल गायक जगजीत सिंह की गायकी का जादू इस तरह से चला कि श्रोता मदमस्त हो गए। उनकी गाई हर गजल श्रोताओं की जिंदगी के किसी न किसी पहलू के साथ जुड़ती गई और श्रोता झूमते रहे। श्रोता उनकी गजलों के साथ थे और वह श्रोताओं के साथ। गौरतलब है कि करनाल के होटल नूर महल में हीफा के आमंत्रण पर पहुंचे प्रसिद्ध गजल गायक जगजीत सिंह ने अपनी गायकी का दीवाना बनाकर करनाल की जनता क ी वाहवाही लूटी। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने दीप प्रज्जवलित करके किया। उन्होंने यह दौलत भी ले लो और यह शोहरत भी ले लो.. गजल के साथ जैसे ही अपना गायन शुरू किया, तो पूरा पंडाल में संगीतमय हो गया। इसके बाद उन्होंने आपको देखकर देखता रह गया गजल पेश की, तो हर कोई झूमने को बेताब दिखा। गायकी का जादू उपस्थित श्रोताओं के सिर चढऩा शुरू हो गया था। उन्होंने तेरे शहर में मुसाफिर की तरह गजल पेश की तो गजल के शौकीन पूरी तरह से तिलिस्म में बंध गए। हर कोई इस गायकी के जादू को अपने जेहन में उतारता चला गया। उनकी गायकी का जादू चला तो समय बीतने का पता तक नहीं चला। एक के बाद एक करके उन्होंने अपनी गायकी के माध्यम से श्रोताओं को संगीत के मोह में बांधे रखा। 
इस कार्यक्रम से पूर्व होटल नूर महल में वे मीडिया से रूबरू हुए तो उनका दर्द जुबां पर आ ही गया। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे कभी किसी भी हालात में अपने मां-बाप को अकेला न छोड़े। बेटे की मौत के बाद मां चित्रा ने गाना छोड़ दिया तो सिंह गायिकी के सफर में अकेले रह गये। एकमात्र पुत्र की मौत ने उन्हें इस कदर झकझोर दिया कि दुनिया से मन उचाट हो गया,लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। उनका मानना है कि भागदौड़ भरी इस जिंदगी में बाप-बेटे के बीच की दूरियां बढ़ रही है और परिवार बिखर रहे हैं। भारतीय परंपरा को संजोकर रखने का किसी के पास समय नहीं रहा है। फिल्मों में गानों के नाम पर परोसी जा रही अश£ीलता पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि गजल सुनने के लिए आपको घर में छिपकर नहीं बैठना पड़ेगा। सबके सामने आप गजल सुन सकते हैं। उन्होंने कहा कि पहले फिल्में संस्कृति पर बनती थी। बुराई पर प्रहार करती थी लेकिन आज की फिल्में बच्चों के दिल और दिमाग को प्रभावित करती हैं। पॉप गायकी को वे बिल्कुल गलत मानते हैं। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने कहा कि जगजीत सिंह विश्व के फनकार है। उनकी गजल गायकी का पूरा देश दीवाना है। विधायक सुमिता सिंह ने जगजीत सिंह का स्वागत किया। इस दौरान समाजसेवी जगदीप विर्क, पानीपत के डीसी जेएस अहलावत, कर्नल मनबीर चौधरी आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment