Thursday, September 22, 2011

युवाओं को स्वयं के साथ-साथ लोगों को भी एड्स के बारे में जागरूक करना होगा:सुमिता सिंह


करनाल काम्बोज/अनेजा
प्रदेश महिला काग्रेस की अध्यक्ष एवं करनाल की विधायक श्रीमति सुमिता सिंह  ने दयाल सिंह कालेज के प्रांगण से हरियाणा एडस कंट्रोल सोसायटी, पंचकूला के सौजन्य से एच.आई.वी.एडस से बचाव हेतु आई.ई.सी. वैन को हरी झंडी देकर रवाना किया और जिन्दगी जिंदाबाद नाम से फॉक मीडिया अभियान का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डाक्टर शिव कुमार भी उपस्थित थे। 
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि  एच.आई.एडस से ग्रसित होने वालो में युवाओ का बड़ा हिस्सा होता है। इसलिए युवाओ को एच.आई.वी एडस के बारे में केवल स्वयं जागरूक होना है बल्कि समाज के लोगों को भी इस बारे में जागरूक करना है। इस बारे में हमारी प्राचीन भारतीय संस्कृति हमारा मार्गदर्शन करती है। उन्होंने कहा कि स्वयं की सुरक्षा में ही परिवार एवं समाज की सुरक्षा है। एडस एक वायरस से फैलता है जिसे एच.आई.वी. कहते हैं। यह वायरस शरीर में रोगों का सामना करने की स्वाभाविक क्षमता को कम करता चला जाता है। शरीर में बीमारियों से लडऩे की शक्ति नष्ट होने के कारण अनेक बीमारियां शरीर को घेर लेती हैं। इस अवस्था को एडस कहा जाता है। 
उन्होंने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क चिकित्सा जांच के साथ साथ दवाईयां मुफ्त दी जा रही है। लोगों को इनका लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को सिजेरियन सुविधाएं मुफ्त दी जा रही है। विधायक ने कहा कि शरीर में किसी प्रकार की बीमारी होने पर अपने आप डाक्टर न बनकर नजदीकी सरकारी अस्पताल  में उसका उपचार करवायें । उन्होनें युवाओं से अपील की कि वे नशे जैसी बुराईयों से दूर रहें । 
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सिविल सर्जन डाक्टर शिव कुमार ने कहा कि एच.आई.वी. एडस के बारे में कहा कि एडस संक्रमण वाले अधिकांश लोगों में कई साल तक बीमारी का कोई लक्षण दिखाई नहीं देता पर लगभग 8 से 10 वर्ष में उन बीमारियों के लक्षण प्रकट हो जाते हैं जो एडस की स्थिति बनाते हैं। उन्होंने एच.आई.वी. और एडस के अन्तर को विस्तार से विद्यार्थियो को बताया। उन्होंने बताया कि यह अभियान इंडोवीर टू ग्रुप रंगकर्मी व प्रसिद्ध कलाकार सुमेर शर्मा के नेतृत्व में जिले के लगभग 82 गांवों में अपनी प्रस्तुति देगा तथा आम आदमी को  एच.आई.एडस के बारे में जागरूक करेगा। कार्यक्रम में ग्रामीण युवा महिला संगठन के प्रधान सूबे सिंह, सदस्य पूनम दहिया, रीना, शिल्पा, विक्रम, नेहा, रणदीप ने भी अपने संगठन के बारे में विद्यार्थियों को बताया। 
इस अवसर पर डाक्टर अमर बजाज, दयाल सिंह कालेज के जनरल मैनेजर ब्रिगेडियर एन.के.भंडारी, प्रिंसीपल आर.एस. खैंची, डा0 के.एल.गोसाई, डा0 कुशल पाल, डा0 बसंत कुमार, डा0 रणबीर सिंह, बलविंद्र सिंह, प्रवीन पूनिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 


एनसीसी प्रशिक्षण शिविर का समापन
करनाल काम्बोज/अनेजा
हरियाणा पुलिस कमांडो परिसर नेवल में चल रहे  सातवीं हरियाणा बटालियन करनाल एन.सी.सी. कैडेटस के 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया । इस शिविर के दौरान विभिन्न प्रकार की स्पर्धाओं में लड़कियों के वर्ग में एन.डी.आर.आई. की छात्राओं ने व लडक़ों के वर्ग में आई.टी.आई. के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन्हें सम्मान के रूप में शील्ड प्रदान की गई तथा दयाज सिंह कालेज के वरिष्ठ कैडेट रौनक को मेडल देकर सम्मानित किया। इस शिविर में गुरू ब्रहमानंद राजकीय बहुतकनीकी कालेज नीलोखेड़ी के कैडेटस ने अनुशासन रखकर प्रथम स्थान रखने पर इन्हें मेडल से सम्मानित किया वहीं कृष्ण लाल कादियान व मोहन लाल राणा को सराहनीय कार्य करने पर मेडल देकर सम्मानित किया। 
  इस कैम्प के समापन अवसर पर कमांडैंट कर्नल वी के लाम्बा, कर्नल कर्मबीर सिंह ने सभी कैडेटों को उनके तत्परता व सजगता से प्रशिक्षण प्राप्त करने पर उनकी प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

No comments:

Post a Comment