यमुनानगर,कुलदीप सैनी
यमुनानगर में आई बाढ़ से हुए नुक्सान की जहां अब तक गिरदावरी तक नहीं की गई है वहीं भूमि कटाव बारे किसानों के साथ हो रहे भेदभाव को लेकर उनमें भारी रोष पाया जा रहा है । यमुनानगर जिला के अनेक गांवो में लहलहा रही फसलों पर रेत की परत बिछी हुई है और सैकड़ों एकड़ भूमि यमुना नदी के आगोश में समा गई । कुदरत के दिए जख्म नासूर बन गए, लेकिन नुक्सान की भरपाई पर सरकार ने भी चुप्पी साध ली । बाढ़ का दंश झेल चुके किसानो के आंसू पोछने की शासन व प्रशासन ने अभी शुरूआत तक नहीं की है । न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की गिरदावरी की जा रही है और न ही मुआवजे की कोई बात अमल में लाई जा रही है । दर्जनों गांवों की हजारों एकड़ फसल जुलाई व अगस्त माह में यमुना में आई बाढ़ की भेंट चढ़ गई । सरकार ने अभी तक बाढ़ से प्रभावित फसलों का सर्वे तक नहीं करवाया है । इससे किसानों में रोष पनप रहा है । इस बार जिले में दो बार बाढ़ आई, जिसमें हजारों एकड़ फसल जलमग्र हो गई । जिले में 29 जुलाई को बाढ़ आने से किसानों की फसलें तबाह हुई । अभी किसान इस कहर से उबर भी नहीं पाए थे कि 16 अगस्त को फिर बाढ़ आ गई । इस दैरान यमुना नदी में इस वर्ष का सबसे अधिक छह लाख 41 हजार क्यूसिक पानी दर्ज किया गया । नदी के साथ लगते करीब तीन दर्जन से भी अधिक गांवो के किसानों की डेढ़ हजार से अधिक एकड़ में खड़ी धान, गन्ना, चारा व सब्जी आदि की फसलें बर्बाद हो गई । जिले में करीब 400 एकड़ भूमि यमुना नदी में समा गई । प्रभावित किसानों ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि सरकार की ओर से उन्हें फसलों के नुक्सान का कुछ मुआवजा मिलेगा जिससे उनके परिवार का गुजारा चल सकेगा, लेकिन सरकार ने मुआवजा दिए जाने के नाम पर चुप्पी साध रखी है । किसानों की बार-बार मांग के बाद भी अभी तक बाढ़ प्रभावित फसलों का सर्वे तक नहीं कराया जा सका है । बाढ़ से गतवर्ष भी भारी तबाही हुई थी । बाढ़ ने पिछले सभी रिकार्ड तोड़ दिए थे । जिन किसानों की जमीनें बाढ़ में समा गई थी उनकों सरकार की ओर से 12 हजार रूपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया गया । मुआवजा भी उन किसानों को दिया जा रहा है, जिनके पास पांच एकड़ से अधिक जमीन है । सरपंच गजे सिंह ने कहा कि मुआवजा सभी को दिया जाना चाहिए । मुआवजा प्रक्रिया में पांच एकड़ का पेंच नहीं होना चाहिए । नुक्सान सभी किसानों का हुआ था ।
वहीं जिला राजस्व अधिकारी, आर0के0शर्मा का कहना है कि गिरदावरी शुरू करवा दी गई है और फाईनल रिपोर्ट आने के बाद सरकार को भिजवा दी जाएगी । सरकार द्वारा जो निर्णय लिया जाएगा उसका लाभ प्रभावित किसानों को दिला दिया जाएगा ।
शादी का झांसा देकर किया नाबालिगा का अपहरण
यमुनानगर, कुलदीप सैनी
नाबालिग युवती को शादी का झांसा देकर अगवा करने के आरोप में पुलिस ने एक ही परिवार के तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मामले में अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीे किया गया है। सावनपुरी निवासी गोदी देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी नाबालिग लडक़ी घर पर अकेली थी और जब वह घर पहुंची तो देखा कि घर में उसकी लडक़ी नहीं थी । आस पड़ौस में ढूंढने पर भी उसका कोई अतापता नहीं लगा जिसका अन्य रिश्तेदारों से भी पता लगवाया गया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला । तब किसी व्यक्ति ने उसे बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला हरीराम अपने परिजनों के साथ मिलकर उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर घर से भगा ले गया है। यह सुनकर उसने इसकी सूचना तुरंत स्थानीय थाने में दी। पुलिस ने अगवा युवती की मां की शिकायत पर आरोपी हरिराम, मनीराम और उसकी मां ज्ञानवंती देवी के खिलाफ धारा 363,366,120आईपीसी के तहत मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई श़ुरू कर दी है।
चार पशु तस्कर गिरफतार,25 मवेशी मुक्त कराये
यमुनानगर, कुलदीप सैनी
ट्रक में डुप्लीकेट नम्बर लगाकर पशु तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने चार तस्करों को गिरफतार कर पशुओं को उनके चंगुल से आजाद करवाने में सफलता हासिल की है । पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ पशुतस्कर 25 मवेशियों को ट्रक में भरकर वध के उद्देश्य से यमुनानगर शहर के रास्ते यूपी की ओर ले जा रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस ने जिले के मुख्य स्थानों पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस जब गुप्ता पैलेस के नजदीक वाहनों की जांच कर रही थी तो आरोपी पशुतस्कर मवेशियों से भरे एक ट्रक वहां लेकर पहुंच गए। जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा तो तस्करों ने अपने वाहन को दौड़ा लिया। शक के आधार पर पुलिस ने वाहन का पीछा किया और चार तस्करों को ट्रक समेत गिरफ्तार कर लिया। जब ट्रक के कागजात की जांच की तो पता चला कि वाहन की नम्बर प्लेट भी बदली हुई है। पुलिस ने आरोपी तस्कर गांव केलाशपुर निवासी इशरार, आश मोहम्मद, बब्बू और निजाम गिरफ्तार करते हुए आज अदालत में पेश कर दिया।
ट्रक ने इंडिका में टक्कर मारी,चालक गंभीर रूप से घायल
यमुनानगर, कुलदीप सैनी
गांव जोडिय़ा के नजदीक से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने एक इण्डिका कार में टक्कर मार दी, जिसमें कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे पास के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
गांव बुबका रादौर निवासी ताराचंद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि देर दोपहर वह किसी काम से गांव अपने कार में सवार होकर कही गया हुआ था। इस दौरान जब वह गांव जोडिय़ा पावर हाऊस के नजदीक से गुजर रहा था तो सामने से तेज गति से आते एक ट्रक चालक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं ट्रक की चपेट में आने से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मामलो की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना करते हुए घायल व्यक्ति के बयान पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी।
संदिगध परिस्थितियों में दो स्कूली बच्चे लापता
यमुनानगर, कुलदीप सैनी
दो स्कूली छात्रों के स्कूल से वापस घर न लौटने पर परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस का दी। पुलिस ने दोनों बच्चों के परिजनों के ब्यान दर्ज कर लापता हुए बच्चों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में अवदेश ने बताया कि उसका 10 वर्षीय भतीजा अमरेश स्कूल से घर वापस नहीं लौटा। इसी प्रकार आकाश के भाई बोबी ने भी पुलिस को अपने भाई के स्कूल से वापस न लौटने की शिकायत दी। उन्होंने बताया कि दोनों ही जनता माडल स्कूल में पढ़ते है और अच्छे दोस्त है। स्कूल से तीन बजे स्कूल की छुट्टी होने पर जब काफी देर तक वह घर न लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। जब देर शाम तक उनका कुछ पता न लग पाया तो दोनों गायब हुए बच्चों के परिजनों द्वारा इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। मामले की पुष्टि करते हुए जांच अधिकारी भूपिंद्र सिंह एएसआई ने बताया कि दोनों बच्चों के परिजनों के ब्यान पर युवकों की तलाश शुरू कर दी गई है।
अज्ञात युवकों ने किया दो युवकों पर चाकू से हमला
यमुनानगर, कुलदीप सैनी
हुडा सेक्टर 17 में दो युवकों पर कुछ अज्ञात युवकों द्वारा चाकू मारकर घायल कर दिया गया। पुलिस ने घायलों के ब्यान पर युवकों की तलाश प्रारंभ कर दी है। गुरूनानक पुरा के मोहित पाहवा ने बताया कि वह और उसका साथी विष्णु नगर निवासी गुरमींद्र सिंह देर शाम हुडा सेक्टर-17 विवेकानंद स्कूल के सामने से गुजर रहे थे कि तीन युवकों ने उन पर आते ही हमला कर दिया। देखते ही देखते कुछ ओर युवक वहां आ गए और उन्हें मारने लगे। इस बीच अज्ञात युवकों ने चाकू मारकर दोनों को घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। वहीं दोनों घायलों को अग्रवाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों के ब्यान पर अज्ञात युवकों की तलाश शुरू कर दी है।
अज्ञात युवकों ने किया दो को मारने का प्रयास
यमुनानगर,कुलदीप सैनी
रेलवे स्टेशन से अपने घर आते हुए बाइक सवार युवकों पर दो व्यक्तियों ने गोली चलाकर मारने का प्रयास किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीडि़त के ब्यान पर कार्रवाई शुरू की। वहीं देर रात हुई इस घटना से क्षेत्र में भय का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार शिवपुरी के मुरसीली व फर्कपुर के मनी एक साथ रामलीला देखने के बाद रेलवे स्टेशन मार्ग से वापस घर लौट रहे थे कि रास्ते में दो अनजान लोगों ने उन पर देखते ही दो गोलियां दाग मौके से फरार हो गए। इस गोलीबारी में बाइक सवार दोनों युवक बाल-बाल बच गए वहीं इस बीच कुछ छररे मोबाइल पर जा लगे। सूचना मिलते ही फर्कपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पीडि़त के ब्यान पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। देर रात हुई इस घटना से आपसी रंजीश होने के कायास लगाए जा रहे है क्योंकि मुरसीली पहले कई केसो में नामजद है शायद इसी कारण उस पर हमला किया गया। इस संबंध में जब फर्कपुर थाना प्रभारी राजीव मिगलानी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीडि़त युवकों के ब्यान लिए गए है। हमलावरों की तलाश अभी जारी है।
पेंशन बनी बैंकों के लिए परेशानी का सबब
यमुनानगर, कुलदीप सैनी
बैंकों के माध्यम से बुजुर्गों को मिलने वाली पैंशन परेशानी का सबब बनकर रही गई है । पैशंन बांटना जहां बैंक वालों के लिए गले की फांस बनता जा रहा है वहीं बुजुर्ग भी सम्मान की जगह धक्के खाकर पैंशन लेने के लिए मजबूर है। बताया जाता है कि सरकार ने बुढापा पैशन में हो रही घपले बाजी के मददेनजर पैंशन बैंकों के माध्यम से देनी आरंभ करने की योजना बनाई । योजना के तहत पैंशन धारियों के बैंक खाते खोले गए । अब इन बैंक खातों के माध्यम से बर्जुगों को सम्मान के रूप में दी जाने वाली पैंशन मिलनी आरंभ हुई है । बजुर्ग महज कुछ पैसों के लिए सुबह से ही घर से निकल पड़ते है और शाम तक भूखे-प्यासे पैंशन मिलने की इंतजार में उसी जगह पर बैठे रहते है और आए दिन बैंक की ओर से पैंशन बांट रहे एजेंटों से उन्हें अपशब्द सुनने को मजबूर होना पड़ता है । कईं स्थानों पर तो कम पैसे देने का मामला भी सामने आया है जिसमें बजुर्ग तो ठगे जा रहे है पर एजेंट उन पैसों से अपनी जेबे भरने पर लगे हुए है। एेसा ही एक मामला आईटीआई के पास स्थित लेबर कालोनी के सरकारी स्कूल में देखने को मिला है। जहां पर कैलाश रानी अपनी दो महीने की विधवा पैंशन लेने के लिए आई थी तो वहां पर पैंशन बांट रहे ज्ञानचंद ने उन्हें पैंशन की जगह पर हस्ताक्षर करवाकर 1100 रूपए हाथ में थमा दिए और हस्ताक्षर 1500 रूपए पर करवा दिए। इस पर जब उसने विरोध किया तो ज्ञानचंद ने कहा कि कल सुबह आना मै आपका कैश चैक करूंगा, यदि ज्यादा होगी तो दे दूगा। वहीं हरबंसपुरा की रहने वाली उषा रानी ने बताया कि उनकी भी दो महीने की विधवा पैंशन 1500 रूपए मिलने थी पर एजेंट द्वारा उन्हें हजार रूपए दे रहा था पर उन्होंने लिए नहीं और उसके विरोध करने पर एजेंट ने उसका कार्ड वापस ही रख लिया। इस संबंध में आईसीआई बैंक के लोकोर्डिनेटर जयकुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि कई बार गलती से विधवा की जगह बुढ़ापा पेंशन पंच हो जाती है। एेसे में हम उसकी जांच करवा कर बाद में उसके खाते में पैसे ट्रांसफर कर देते है। कम पैसे देने का कोई मतलब नहीं होता।
गैस गोदाम से 85 सिलेंडर चोरी के मामले में एक गिरफतार
यमुनानगर,कुलदीप सैनी
गैस गोदाम से 85 सिलेंडर चोरी होने के आरोप में पुलिस ने गैस एजेंसी के ही एक कर्मचारी को गिरफतार किया है। गिरफतार मोहन सिलेंडरों की होम डिलीवरी का काम किया करता था। पुलिस ने उसके पास से चोरी हुए कुछ सिलेंडर बरामद कर लिए हैं बाकि सिलेंडरों व उसके साथियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने अदालत से मोहन का रिमांड लिया है। गौरतलब है कि नौशहरा स्थित गैस एजेंसी के गोदाम से 21 सितंबर सुबह को जांच के दौरान 85 सिलेंडर गायब पाए गए थे। गैस एजेंसी संचालक सरदारी लाल ने इनके चोरी होने की शिकायत पुलिस को की थी। लेकिन गोदाम का कोई भी ताला न टूटा होने तथा गोदाम में किसी भी प्रकार की सेंध न होने से पुलिस शुरु से ही इसे चोरी न मानकर किसी कर्मचारी की हरकत मान रही थी। पुलिस ने इसी आधार पर जांच को आगे बढ़ाते हुए गांव शामपुर वासी मोहन को काबू किया तो उसने सच्चाई उगल दी। जानकारी के अनुसार मोहन के पास गोदाम की एक चाबी थी। 21 सितंबर को उसने चौकीदार के जाने के बाद इसी चाबी का इस्तेमाल करके गोदाम से सिलेंडर गायब कर दिए। इस काम में उसने अपने साले अनिल व भाई रामकुमार की मदद से किराए पर लिए हुए टैंपों में सिलेंडरों को लदवाकर कहीं छिपा दिया था। पुलिस अब मोहन के रिमांड के दौरान बाकि आरोपियों व सिलेंडरों को बरामद करने में जुट गई है।
गार्ड को बंधक बनाकर एटीएम लूटा
यमुनानगर, कुलदीप सैनी
बीती रात चण्डीगढ़-रूडक़ी मार्ग पर स्थित गंगा पेट्रोल पंप के पास लगा एसबीआई बैंक के एटीएम में सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर चोरों ने लूटने का प्रयास किया। वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड ने बताया कि वह एटीएम पर अपनी ड्यूटी कर रहा था कि और रात के करीब डेढ़ बज रहे थे। इस दौरान चार लोग आए और उन्होंने उसे जबरन एटीएम के साथ वाले कमरे में बंद कर एटीएम को तो तोड़ दिया परंतु उसके सिक्योरिटी कोर्ड को तोडऩे का प्रयास करने लगे। काफी देर तक प्रयास करने के बावजूद उन्हें सफलता नहीं मिली तो इसे बीच में ही छोडक़र वापस चले गए। ब्रांच के अकाउंट ब्रांच मैनेजर पाला राम ने बताया कि उन्हें पुलिस द्वारा सूचित किया गया की उनके ब्रांच के एक एटीएम को चोरों द्वारा तोडऩे की कोशिश की गई। इस बात की जानकारी सुरक्षा गार्ड ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गार्ड से पूछताछ करने के लिए उसे अपने साथ थाने में ले गई। वहीं मौके पर पहुंचे जांव अधिकारी जोगिंद्र सिंह ने बताया कि गार्ड से बातकर सिक्योरिटी वालों से मामले की छानबीन कर रहे है और सीसी कैमरे की फूटेज के लिए भी एजेंट को बुलाया है।
No comments:
Post a Comment