घरौंडा(प्रवीन/तेजबीर)
करोड़ों रूपए की लागत से बनकर तैयार ददलाना का स्वास्थ्य सामूदायिक केंद्र पिछले कई माह से उद्घाटन की बाट जोह रहा है। आधुनिक रूप से तैयार करीब पांच एकड़ में बने इस सीएचसी का पानीपत से डाक्टरों के दल ने निरीक्षण कर हरी झंडी दे दी है। मुख्यमंत्री से समय न मिल पाने के कारण अभी तक यह सीएचसी जनता को समर्पित नही किया जा सका है।
प्रदेश मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मीडिया सलाहकार सुंदर पाल के पैतृक गांव ददलाना में करीब आठ करोड़ की लागत से करीब पांच एकड़ भूमि में बने इस आधुनिक सीएचसी का निर्माण दिसंबर 2008 में शुरू हुआ था और यह कार्य 2011 में पूरा हुआ है। इस सीएचसी में निर्माण कार्य पूरा होने पर पानीपत से चिकित्सकों के दल के साथ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक दो बार दौरा भी किया था और यहां जनता की सुविधाओं के लिए कुछ डाक्टर भी नियुक्त किए गए थे। लेकिन वे डाक्टर इस अस्पताल में मात्र दो ही सप्ताह रूके और इस समय यह सीएचसी एक भव्य भवन के रूप में ही खड़ा है।
रिफाईनरी नजदीक होने के कारण व आस पास के क्षेत्र के ग्रामीणों को इस अस्पताल के शुरू होने से अनेक प्रकार की सुविधाएं मिल सकती है।
ददलाना निवासी पूर्व सरपंच नरेंद्र राणा, बिरजू राणा, हरपाल, वेदपाल, वीरू, सुरेश, ईश्वर, जाति राम, विनोद राणा, सुखबीर शर्मा, रामभूल, कश्मीरीलाल, पुरूषोतम शर्मा ने बताया कि उनके गांव के आस पास के क्षेत्र में ऐसा कोई भी बड़ा अस्पताल नही है जहां आपातकाल में मरीजों को ले जाया जा सके। ग्रामीणों का कहना है कि आपातकाल में मरीजों को पानीपत या करनाल लेकर जाना पड़ता है।
अगर उनके गांव का यह अस्पताल शुरू हो जाए तो मरीजों का ईलाज यहीं पर हो जाएगा और वे करनाल व पानीपत के निजी अस्पतालो में लुटने से बच जाएंगे।
इस संबंध में जिला चिकित्सा अधिकारी एचएस रंधावा का कहना है कि सीएचसी बनकर बिल्कुल तैयार है और जिस समय में भी इसका उद्घाटन हो जाएगा। यहां चिकित्सको का दल भेज दिया जाएगा।
मापतोल कर्मियों पर लगाए गड़बड़ी करने के आरोप
इन्द्री सुरेश अनेजा
अनाजमंडी में आढतियों व दुकानदारों ने मापतोल विभाग के कर्मियों पर गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए रोष प्रकट किया। मंगलवार को किसान भवन में मापतोल विभाग के कर्मी बाटों व कंडों की जांच करने के लिए आए थे। लेकिन आढ़ती व दुकानदार उस समय भडक़ गए जब कर्मियों द्वारा उनसे पर्ची से ज्यादा पैसे लिए जाने लगे।
आढती अशोक कुमार, बलबीर सिंह,जय सिंह, बुध राम, लाजपत राय व प्रदीप कुमार ने बताया कि मापतोल विभाग की ओर से आए कर्मियों द्वारा सरकारी नियमों को अनदेखा किया जा रहा है। कर्मियों द्वारा 220 की पर्ची काटने के बाद 290 रूपए मांगे जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन लोगों के कंडों में थोड़ी खराबी है उन लोगों से ज्यादा पैसे वसूल कर रहे हैं उन्होंने कहा कि सरकारी नियमो के अनुसार इन लोगों को दूकान पर जाकर ही कंडे ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन ये लोगों को एक जगह इक्_ा करके कंडे ठीक कर रहे हैं। चेकिंग के मनमाने पैसे वसूल रहे हैं। इससे पहले भी तरावडी व करनाल में माप तोल विभाग के कुछ कर्मचारियों ने मिली भगत करके दुकानदारों को लाखो रूपये का चुना लगा दिया था।
जब इस बारे में माप तोल विभाग के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सारा काम कानून के अनुसार हो रहा है। वे सरकारी रसीद काट रहे हैं। कंडे को ठीक करने के बाद मोहर लगाकर रसीद दी जातीे हैं। कोई भी बिना लाइसेंस के काम नही कर रहा है।
वतन वालों वतन को न बेच देना
शहीद भगत सिंह स्कूल में मनाई गई भगत सिंह जयंती
इन्द्री विजय काम्बोज
शहीद भगत सिंह जयंती पर भादसों स्थित शहीद भगत सिंह स्कूल में खेल प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यार्थियों ने देश भक्ति गीत व नाटक प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में वतन वालो वतन को न बेच देना गीत पर सब गंभीर हो गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसीपल हिशम सिंह ने की। मुख्य अतिथि के तौर युवा इनेलो हलका प्रधान भीम सिंह मढ़ाण ने शिरकत की। खेल प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को ईनाम दिए गए।
स्कूली विद्यार्थियों ने लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरिता, संगीता, महक, गुरजीत व कर्मजीत ने नाटक की प्रस्तुति दी। नाटक में अनपढ़ व्यक्तियों की दशा को दर्शाया गया। नाटक में दिखाया गया कि आज लड़कियां पढ़ाई में अव्वल आकर आगे बढ़ रही हैं। छोटे स्कूली बच्चों ने कवितांए, चुटकले व देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए।
मुख्य अतिथि भीम मढ़ाण ने कहा कि शहीदों के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। हमें शहीदों की कुर्बानी को नहीं भूलना चाहिए। भगत ङ्क्षसह ने देश को आजादी दिलाने के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया। शहीदों की बदौलत आज हम आजाद भारत में सांस ले रहें हैं। इस मौके पर बलवंत, हरीश कुमार, रविकांत, रविंद्र, नविता, हरप्रीत कौर, पिंकी रानी, जसविंद्र,आरती, कमलजीत व गीता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment