प्रवीन सैनी
कस्बे मे महाऋषि बाल्मिकी मूति की शोभायात्रा बडी धुमधाम से साथ निकाली गई । शोभायात्रा पेम नगर से षुरू होकर मेन बाजार से होते हुऐ बाल्मिकी बस्ती मे पुहची। ढोल नगाडो व बैड बाजो के साथ भगवान बाल्मिकी की मूर्ति को लेकर लोगो मे उत्साह बना हुआ था। इस मौके पर औरतो ने भगवान बाल्मिकी के भजन गाये। अशोक प्रधान ने बताया की मुति हरिद्वार से लेकर आये है। इसके बाद 29 व 30 तारिक को पूजा अर्चना की जायेगी व 2 तारिक को भगवान बाल्मिकी जी की मुर्ति मन्दिर मे स्थापित की जायेगी। मुर्ति स्थापना अवसर पर भण्डारा किया जायेगा। व मूर्ति की स्थापना मुख्यअतिथि रवि चोधरी द्वारा की जायेगी।
No comments:
Post a Comment