करनाल काम्बोज/अनेजा
रोहतक के सांसद एवं हरियाणा ओलम्पिक संघ फुटबाल के प्रधान दीपेन्द्र सिंह हुडडा ने कहा कि हरियाणा की खेल नीति के परिणामस्वरूप हरियाणा के खिलाडिय़ों ने पूरे विश्व में प्रदेश का नाम रोशन किया है और यह वर्तमान हरियाणा सरकार की खेल नीति, प्रदेश में स्पोर्टस इन्फ्रास्ट्रक्चर को सु़दृढ़ बनाना तथा खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के फलस्वरूप संभव हुआ है। दीपेंद्र हुडडा जिले के गांव गगसीना में संधू खेल विकास सभा द्वारा दादा काला पीर के वार्षिकोत्सव पर आयोजित दो दिवसीय कबडडी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे। दीपेंद्र हुडडा को गांव में पहुंचते ही खुली जीप में जलूस के रूप में स्टेडियम तक लाया गया। इस अवसर पर दीपेंद्र हुडडा ने गांववासियों को बताया कि गांव के स्टेडियम के लिए 64 लाख रुपये की ग्रांट मंजूर हो गई है और उसका चैक पंचायत को मिल गया है जिसके मंजूर करवाने के लिए उन्होंने खुद के प्रयासों की भी बात कही। इस राशि से स्टेडियम का हाल, ट्रैक, आने जाने का रास्ता, विशाल गेट व जरूरत की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जायेंगी।
सांसद ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए कहा कि गांव में गंदे पानी की निकासी के लिए ड्रेन, फिरनी, गलियों का निर्माण, स्कूल की चारदीवारी, स्कूल का अपग्रेड करवाना और गांव में बिजली के एक सब-स्टेशन जैसी मांगों को पूरा करवाने के लिए वे मुख्यमंत्री हरियाणा से सिफारिश करेंगे। करनाल के सांसद डाक्टर अरविंद शर्मा ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि युवा सांसद दीपेन्द्र सिंह हुडडा हर मुददे पर गहराई से विचार करते हैं और विवेकपूर्ण सोच से उसपर अमल करवाते हैं। सांसद ने कहा कि श्री हुडडा ने करनाल के गांव बल्ला तथा करनाल संसदीय क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाएं हैं और करनाल से उन्हें विशेष लगाव हैं। उन्होंने दीपेन्द्र सिंह हुडडा के समक्ष गगसीना गांव में पानी की निकासी का जिक्र किया और कहा कि हम दोनों मिलकर इसे दूर करवायेंगे।
असंध के विधायक जिले राम शर्मा ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा हरियाणा में खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने 200 से भी अधिक खेल स्टेडियमों का निर्माण करवाया है तथा मेधावी खिलाडिय़ों को मैरिट के आधार पर पुलिस विभाग में अच्छे-अच्छे पदों पर नौकरी दी है। इस अवसर पर विधायक ने गांव की खेल कमेटी को अपनी ओर से 21 हजार रुपये देने की घोषणा की।जिला परिषद के चेयरमैन अंगे्रज सिंह धूमसी ने कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा श्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा ईमानदारी से प्रदेश का नेतृत्व कर रहे हैं और बिना किसी भेदभाव के सभी क्षेत्रों का समान विकास करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की नीतियों के फलस्वरूप ही हरियाणा में खेल संस्कृति विकसित हुई है और खेल उपलब्धियों में प्रदेश का नाम विश्व के मानचित्र पर उभर कर आया है। उन्होंने कहा कि सांसद दीपेन्द्र सिंह हुडडा को युवा हस्तभरी निगाहों से देखते हैं। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में सरकारंे आती जाती रहती हैं लेकिन कांग्रेस सरकार से पहले किसी भी पार्टी की सरकार ने प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया और जनता को लूटने खसोटने का काम किया। इस अवसर पर उन्होंने गांव की खेल कमेटी को अपनी ओर से 11 हजार रुपये देने की घोषणा की।
दो दिवसीय हरियाणा स्टाईल ओपन कबडडी प्रतियोगिता में करीब दो दर्जन टीमों ने कबडडी मैच खेले। आज एक कबडडी मैच में सांसद दीपेन्द्र हुडडा ने डचोला और बनबोरी गांवों की टीमों के खिलाडिय़ों के साथ परिचय किया और उनका मैच प्रारम्भ करवाया।इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र सिंह राठौर, जिला कांग्रेस के प्रधान सुरेन्द्र नरवाल ने भी ग्रामीणों को सम्बोधित किया और सांसद दीपेन्द्र सिंह हुडडा द्वारा युवाओं के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। खेल आयोजन समिति के प्रधान सुकरम पाल ने सांसद का गांव में पहुंचने पर गरम जोशी से स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।
समापन अवसर पर करनाल की उपायुक्त श्रीमती नीलम पी. कासनी, असंध के उप-पुलिस अधीक्षक मदन लाल, जिला कांग्रेस के शहरी प्रधान सुरेश भारद्वाज, कांग्रेसी नेता रमेश चौधरी, राजेन्द्र बल्ला, किशोर नागपाल, अतर सिंह संधू, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य ललित बुटाना, जिला परिषद के सदस्य डाक्टर सुनील पंवार, गांव की महिला सरपंच शीश कलां, ग्रामीण बलिन्द्र संधू, वीरेन्द्र काजल, दिलबाग लाठर, बलकार संधू, जयसिंह के अलावा मास्टर बलवान सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment