Friday, September 2, 2011

उपायुक्त ने किया खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय और तहसील का औचक निरीक्षण


करनाल अनेजा/काम्बोज
उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी ने घरौंडा जाकर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी तथा तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण कर स्टाफ की उपस्थिति चैक की तथा मनरेगा, सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान तथा सरकार की महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत 100-100 गज के प्लाटों की रजिस्ट्री बारे  की जा रही कारगुजारी की रिपोर्ट ली और उपस्थित कर्मचारियों को कार्य में और अधिक प्रगति लाने के निर्देश दिये। 
दोनों कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारी उपायुक्त के औचक आगमन से एकदम हतप्रभ रह गए। बी.डी.पी.ओ. के न मिलने पर मालूम हुआ कि वे एक सरकारी कार्य से चंडीगढ़ गए हुए हैं। तहसीलदार भी किसी सरकारी काम से फील्ड में थे। उपायुक्त ने सर्वप्रथम बी.डी.पी.ओ. कार्यालय का उपस्थिति रजिस्टर चैक किया। उपस्थित कर्मचारियों को तलब कर उनकी पोस्ट व कार्य की जानकारी ली। मौके पर मौजूद पंचायत आफिसर ने उपायुक्त को बताया कि घरौंडा खंड में 4205 पात्र व्यक्तियों में से 2112 को 100-100 गज के प्लाटों की गिफ्ट डीड वितरित की जा चुकी है। इस पर उपायुक्त संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने निर्देश दिये कि ये तो 50 प्रतिशत भर प्रगति है। अगले 8-10 दिनों में इसे निपटाये और रिपोर्ट प्रस्तुत करें। 
इसी प्रकार उपायुक्त ने पूछा कि मनरेगा के तहत खंड में कितने हाऊसहोल्ड हैं। इसकी जानकारी मनरेगा कार्य देख रहे कर्मचारी के पास नहीं थी, लेकिन उसने बताया कि अब तक 63 लाख रुपये मजदूरी के कार्य करवाए गए हैं। तीन हजार 352 बेरोजगारों के जाबकार्ड बनाए गए। जानकारी हासिल करने के दौरान उपायुक्त की दृष्टि बी.डी.पी.ओ. कार्यालय परिसर में नव-निर्मित राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर गई। उन्होंने पूछा कि इस पर कार्य पूरा हुआ है या नहीं, मालूम हुआ कि कुछ कार्य बचा है। उपायुक्त ने निर्देश दिये कि इसे जल्द निपटाएं। 
सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान बारे उपायुक्त ने पूछा कि खंड में कितनी प्रगति हुई है तो मालूम हुआ कि 53 गांव में से 4 गांव निर्मल हो चुके हैं तथा दर्जन भर लाईन में हैं। उन्होंने खंड कार्यालय में सफाई रखने के भी निर्देश दिये। इसके उपरांत उपायुक्त ने निकट ही स्थित तहसील कार्यालय के कम्प्यूटर कक्ष को देखा और उसमें काम कर रहे कर्मचारियों से बातचीत की। तहसील में फुरलक, बिजना व जमालपुर गांव से महिलाएं 100-100 गज के प्लाटों की रजिस्ट्रियों के लिए आई हुई थी। उपायुक्त ने उनसे भी बातचीत की और कहा कि सभी पात्र लोगों को प्लाटों की रजिस्ट्रियां जल्द ही दी जायेगी। 
उपायुक्त ने सरकारी कार्यालयों के औचक निरीक्षण के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग नम्बर -1 पर स्थित बसताड़ा गांव में जाकर राजकीय उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों के पढ़ाने व बैठने के लिए श्रेणी कक्षों को देखा, मिड-डे-मील तैयार किये जाने वाले स्थल का भी मुआयना किया। स्कूल के उपस्थिति रजिस्टर को चैक करने के बाद उपायुक्त ने मुख्याध्यापिका विद्या रानी को निर्देश दिये कि स्कूल में सफाई का विशेष ध्यान रखे। 

No comments:

Post a Comment