करनाल काम्बोज/अनेजा
सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान को जन आन्दोलन का रूप देने के उद्देश्य से राज्य सरकार के निर्देशानुसार आगामी 2 अक्तूबर से 4 नवम्बर तक जिला में स्वच्छता उत्सव मनाया जाएगा। इस अभियान के दौरान 6 अक्तूबर को विजयदशमी के अवसर पर अस्वच्छता पर स्वच्छता की विजय व 26 अक्तूबर को दीपावली के दिन अस्वच्छता से स्वच्छता के रूप में इन दिवसों को मनाने का निर्णय लिया गया है। इस अभियान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा।
यह जानकारी उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी ने स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान से जुडे विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक में दी। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सामान्य जीवन की गुणवता में सुधार लाना, स्वच्छता कवरेज को तेज गति प्रदान करना, जन समुदाय जागृति पैदा करके एवं स्वास्थ्य शिक्षा के माध्यम से स्वच्छता सुविधाओं की मांग पैदा करना, ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों एवं आंगनवाडी केन्द्रों में स्वच्छता सुविधाएं मुहैया करवाकर छात्रों में हाईजिन शिक्षा एवं स्वच्छता सम्बन्धी अच्छी आदते डालना,स्वच्छता बारे कम लागत की उचित तकनीक प्रोन्नत करना, खुले में शौच की प्रथा को खत्म करके पीने के पानी एवं भोजन के स्त्रोतों को संक्रमित होने से बचाना तथा जहां-जहंा भी ग्रामीण क्षेत्रों में शुष्क शौचालय है उनको जलबन्द शौचालय में बदलना आदि कार्य शामिल हैं।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश कि सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान को जन-आन्दोलन बनाने के लिए आगामी 2 अक्तूबर से चलाए जाने वाले स्वच्छता अभियान को सफल बनाए और इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोडक़र स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में पंचायती राज संस्थाओं, छात्रों, ग्रामीण समुदाय, महिला, बच्चे, युवा एवं पुरूषों को शामिल करें। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण स्वच्छ गांव को भारत सरकार द्वारा निर्मल गं्राम पुरस्कार से नवाजा जाता है इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा भी मुख्यमन्त्री स्वच्छता पुऱस्कार योजना चलाई जा रही है जिसमे ग्राम पंचायतों को लाखों रूपये की राशि के खण्ड स्तर से लेकर राज्य स्तर के पुरस्कारों के रूप में प्रदान की जाती है।
अतिरिक्त उपायुक्त श्री एम.के.पांडुरंग ने इस अभियान के बारे में अधिकारियों से बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के प्रथम दिन 2 अक्तूबर को ग्राम सभाओं की बैठक करके सफाई व्यवस्था करने के लिए प्रस्ताव पारित किया जायेगा व पंचायती जमीन से कुरडियों को हटाया जायेगा तथा सफाई व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छता दूत की पहचान की जायेगी। दूसरे दिन 3 अक्तूबर को जिले के सभी सरकारी व प्राईवेट स्कूलों के छात्रों को स्वच्छता बारे जानकारी दी जाएगी। तीसरे दिन 4 व 5 अक्तूबर को संबंधित गांवों के इंचार्ज अधिकारी व प्रेरक वार्ड स्तर पर बैठक लेंगे। इस बैठक में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया जायेगा। इस प्रत्येक गांव में ठोस कचरे एवं गन्दे पानी की निकासी बारे लोगों को जागरूक किया जाएगा तथा ऐसे घरों की पहचान करके सूची तैयार की जायेगी जहां पर निजी शौचालय नहीं है। चौथे दिन 6 अक्तूबर को विजयदशमी के दिन को अस्वच्छता पर स्वच्छता की विजय के रूप में मनाया जायेगा। इसी प्रकार 7 अक्तूबर से 16 अक्तूबर तक एक विशेष अभियान चलाकर शौचालय के प्रयोग करने पर बल दिया जायेगा व सामुदायिक शौचालय के रख-रखाव व पानी के सदुपयोग के बारे में जानकारी दी जायेगी। इसी प्रक्रिया में 15 अक्तूबर को स्कूलों के बच्चों को शिक्षकों की सहायता से अन्तर्राष्ट्रीय हैंडवाश डे मनाया जायेगा तथा इस दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी जायेगी। इसी प्रकार 17 अक्तूबर को इस अभियान की प्रगति की जानकारी ली जायेगी। इसी प्रकार 18 से 21 अक्तूबर में स्वच्छता दूत स्थिति का जायजा लेंगे। इस प्रक्रिया में 22 अक्तूबर को प्रत्येक स्कूल में सम्पूर्ण स्वच्छता विषय पर वाद-विवाद,निबंध प्रतियोगिता, पेंटिग,पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा।
इसी प्रकार 23 अक्तूबर से 25 अक्तूबर तक स्कूल व आंगनवाडिय़ों में शौचालयों के प्रयोग व उनके रखरखाव के बारे में जागरूक किया जायेगा। दीपावली अवसर पर 26 अक्तूबर को अस्वच्छता से स्वच्छता की ओर विषय पर जिले की सभी ग्राम पंचायतों में विशाल सफाई अभियान चलाया जायेगा। 27 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक इस अभियान के तहत सभी गांवों में शौच के लिए शौचालय का प्रयोग करने व उसके रख-रखाव करने के बारे में जागरूक किया जायेगा। एक नवम्बर हरियाणा दिवस के अवसर पर जिले के सभी स्कूलों, ग्राम पंचायतों में विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा। 2 नवम्बर को ग्राम सभा की बैठक में स्वच्छता अभियान के तहत अब तक किये गये कार्यो की समीक्षा की जायेगा। अभियान के अंत में 3 नवम्बर को अभियान की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की जायेगी व अभियान के दौरान बनाए गए शौचालयों की जानकारी दी जायेगी।
श्री पांडुरंग ने करनाल जिलावासियों खासकर ग्रामीणों का आहवान किया है कि जिन घरों में निजी शौचालय नही बने है वे अपने पैसे से अपने घरों में नीजि शौचालय बनवाकर उनका प्रयोग करें। इससे लोग बीमारी से दूर रहेगे। बैठक में सिविल सर्जन डाक्टर शिव कुमार ने गंदगी से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी तथा इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अधिकारियों को गुर बताए। बैठक में जिला परिषद के चेयरमैन अंग्रेज सिंह धूमसी, उपमंडलाधीश करनाल मुकुल कुमार, शुगर मिल के प्रबंधक राजीव मेहता व अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment