Sunday, September 18, 2011

ताऊ देवीलाल जयंती रैली में हजारों की संख्या में युवा होंगे शामिल:भीम मढ़ाण


इन्द्री सुरेश अनेजा
ताऊ देवीलाल के जन्मदिवस पर 25 सितंबर को हिसार में होने वाली रैली को लेकर हल्के की जनता में एक विशेष उत्साह का माहौल है। यह रैली एक रिकार्ड तोड़ रैली साबित होगी। इस रैली में इन्द्री हल्के से हजारों की संख्या में युवा शामिल होंगे। यह कहना है इन्द्री के इनेलो पार्टी के युवा हल्का अध्यक्ष भीम मढ़ाण का। भीम मढ़ाण इस रैली को सफल बनाने में जी जान से जुटे हुए हैं और इसके लिए उन्होंने दिनरात एक कर रखा है। इस रैली को सफल बनाने के लिए उन्होंने इन्द्री हल्के के गांव नठौड़ी, कलसौरा, रिंडल,नगला रोडान,गढ़ी गुजरान,हैबतपुर,बीबीपुर सहित कई गंावों का दौरा किया एवं ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रैली में शामिल होने की अपील की। इन दौरों के दौरान उन्होंने कई गांवों में मीटिंगे भी की।


 उन्होंने दौरों के बाद पत्रकारों को बताया कि इन्द्री हल्के की जनता कांग्रेस पार्टी के कुशासन से दुखी है और कांग्रेस द्वारा हल्के में कोई भी विकास कार्य न किये जाने को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है। सभी गांवों की सारी सडक़ें बुरी तरह से टूटी हुई हैं। इन पर पैदल चलना भी लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। हल्के में कोई भी बड़ा उद्योग नहीं लग पाने के कारण लोगों में विशेषकर युवाओं में रोष व्याप्त है। कांग्रेस पार्टी ने युवाओं को बेरोजगार बनाकर रख दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हुडडा द्वारा इन्द्री के सिविल अस्पताल को आधुनिक बनाने एवं इन्द्री में एक पार्क बनाये जाने की घोषणा केवल कागजों तक ही सीमित होकर रह गई है। मुख्यमंत्री द्वारा यह घोषणा लगभग तीन वर्ष पहले की गई थी। आज भी इन्द्री के अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है और मरीजों को इलाज करवाने के लिए धक्के खाने पड़ते हैं। इसी तरह हल्के में कोई भी सरकारी आईटीआई संस्थान स्थापित नहीं किया गया है जिसके चलते बच्चों को तकनीकी शिक्षा के लिए या तो बाहर जाना पड़ता है या निजी संस्थान में दाखिला लेना पड़ता है जिनका खर्च पूरा करना कई बच्चों के माता-पिता के लिए संभव नहीं होता। उन्होंने बताया कि 25 सितंबर को हिसार में स्वर्गीय ताऊ देवी लाल के जन्मदिवस पर होने वाली रैली एक विशाल रैली साबित होगी तथा यह अब तक हुई सभी रैलियों का रिकॉर्ड तोड़ देगी। उन्होंने कहा कि हिसार में होने वाले लोकसभा उपचुनाव के लिए हल्के से काफी संख्या में युवा चुनाव प्रचार के लिए हिसार जायेंगे। उन्होंने पूर्ण विश्वास से कहा कि हिसार से भाई अजय चौटाला बहुमत से विजयी होंगे। इस अवसर पर उनके साथ दरबारा सिंह सांगवान,मंजीत भादसों,राजबीर हैबतपुर,ओमबीर मढ़ाण ,मोहिंद्र हैबतपुर,हरविंद्र चीमा,जोगिंद्र कमालपुर,उमेश रिंडल,रणबीर भादसों सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


महात्मा फुले द्वारा शुरू किये गये समाज सुधार कार्य आज भी अधूरे हैं:रमेश सैनी
करनाल काम्बोज/अनेजा
करनाल में आयोजित सैनी समाज की बैठक में महान् समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले के आदर्शों को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने व सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने का आह्वान किया गया। बैठक में 27 नवम्बर को महात्मा फुले की जयंती राज्य स्तर पर करनाल में आयोजित करने का निर्णय किया गया। कार्यक्रम को आयोजित करने की जिम्मेदारी आल इंडिया सैनी सेवा समाज के राष्ट्रीय महासचिव व कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री रमेश सैनी को दी गई। बैठक की अध्यक्षता एडवोकेट जगदीश सैनी ने की।
बैठक में बोलते हुए रमेश सैनी ने कहा कि महात्मा फुले ने समाज सुधार का जो काम शुरू किया था, वह आजादी के 60 वर्ष बाद भी अधूरा है। गरीबी, अनपढ़ता, कन्या भ्रूण हत्या व दहेज प्रथा जैसी बुराईयों ने गरीब आदमी के सामने कईं तरह की चुनौतियां खड़ी कर दी हैं। युवा पीढ़ी निराशा व नशे की ओर बढ़ रही है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि युवाओं ने समाज को दिशा देने वाली महान् विभूतियों से प्रेरणा लेना छोड़ दिया है। आज की युवा पीढ़ी के आदर्श फिल्मी सितारे बन गए हैं। उन्होंने कहा कि महात्मा फुले व प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले के जीवन आदर्शों को आत्मसात् कर युवा अपने जीवन का कुछ समय देश सेवा व समाज सुधार में भी लगाएं। उन्होंने कहा कि 27 नवम्बर को महात्मा फुले की जयंती समारोह में सभी बिरादरियों के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की तैयारियों के लिए अभी से जुट जाने व 25 सितम्बर की बैठक में भारी संख्या में पहुंचने का आह्वान किया।
इस अवसर पर समौरा के सरपंच बलबीर सैनी, बाबू राम सैनी, राजेश्वर सैनी, राम प्रसाद सैनी, एडवोकेट गुलशन लाल, इन्द्री सैनी सभा के प्रधान अमरनाथ सैनी, रतन सिंह, शिक्षाविद् रोशन लाल सैनी, माया राम सैनी, महेन्द्र सैनी, सुनील कुमार, सतप्रकाश, संजीव सैनी, इन्द्रजीत, सुमित सैनी, सुरेन्द्र, ईश्वर, सुभाष जैनपुर, राजकुमार बीबीपुर, नाथी राम, पाला राम उपस्थित रहे।  

No comments:

Post a Comment