Thursday, September 22, 2011

हरियाणा में एस जी पी सी चुनावो में शिरोमणि अकाल दल बादल का डंका


करनाल काम्बोज/अनेजा
 हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सिंह झींडा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रर्बंधक कमेटी के आज घोषित हुए चुनाव परिणामों में अपने प्रतिद्वंदी अकाली दल के भूपेंद्र सिंह असंध से 7764 वोटों से हार गये हैं। इन चुनावों में शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवारों ने एक बार फिर से भारी जीत दर्ज की है । आज घोषित  चुनाव परिणामों के अनुसार अकाली दल को प्रदेश में जंहा 8 सीटे मिली है वहीं  हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के हरियाणा अकाली दल के साथ समर्थन में अम्बाला की  दो सीट  से दो उमीदवार मैदान में थे पहले हरपाल सिंह पाली व दुसरे अमरीक सिंह जो  चुनाव में विजयी हुए है । वही सिरसा की सीट से भी एक आजाद उमीदवार संत गुरमीत सिंह हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के साथ समर्थन  में  चुनाव लड़े रहे थे जहा से वह भी विजयी हुए है। हरियाणा की अलग कमेटी का मुद्दा उठाने वाले जगदीश सिंह झिंडा और इस मुद्दे पर प्रदेश की सभी 11 सीटों पर चुनाव लड़ी जिसमे से तीन सीटों पर जहा से उनका समर्थन था वहंा से ही वह सिर्फ जीते है , जिससे अलग कमेटी की उनकी मुहीम को करारा झटका लगा है । वही करनाल सीट जो सबसे अहम् मानी जा रही थी  क्योंकि हरियाणा की अलग कमेटी का मुद्दा उठाने वाले जगदीश सिंह झिंडा करनाल सीट से अपना भाग्य अजमा रहे थे। करनाल सीट से आज घोषित चुनाव परिणामों के अनुसार  अकाली दल के भूपेंदर सिंह असंध ने यंहा से 23899 मत प्राप्त कर जगदीश सिंह झिंडा को 7764 मतों से शिकस्त दी।  झिंडा को इस चुनाव में 16135 मत प्राप्त हुए जबकि पंथक कमेटी के उम्मीदवार दीदार सिंह को 16135 वोट मिले । जगदीश सिंह झींडा को इस चुनाव में करारा झटका लगने से उनके द्वारा चलाई गई हरियाणा सिख गुरूद्वारा कमेटी को अलग बनाने की मांग धाराशायी हो गई है। 
करनाल सीट के रिटर्निंग अधिकारी के एम् पांडुरंग ने बताया की करनाल सीट के लिए हुए चुनाव में कुल 44457  वोट डाले गए जिसमे 627  मतों को रद्द कर दिया गया ! इस प्रकार सही वोट 43830 पाए गये । उन्होंने बताया की करनाल हलके के अंतर्गत पांच जिले शामिल थे जिनके 101 बूथों पर अठारह सितम्बर को मतदान कराया गया था ।
वही  एस जी पी सी चुनावो में विजयी होने पर शिरोमणि अकाली दल बादल के कार्यकर्ताओ में ख़ुशी की लहर है , और मिठाइयां बाँट वह यह ख़ुशी मनाई जा रही है । करनाल सीट से एस जी पी सी चुनावो में विजयी रहे उमीदवार भूपिंदर सिंह असन्ध ने सिख संगत का धनयावाद करते हुए कहा की प्रदेश की जनता ने दिखा दिया है कि उनकी आस्था अलग कमेटी का मुद्दा उठाने वालों की बजाय शिरोमणि कमेटी में है । वही एस जी पी सी के वरिष्ट उपाध्यक्ष रघुजीत सिंह विर्क ने कहा की आज झूठ और सच का फै सला हो गया है , और सिख संगत ने एकजुट होकर अलग कमेटी की मांग करने वालो को करार जवाब दिया है । उन्होंने कहा की सबसे पहले उनकी प्राथमिकता मिरी पीरी मेडिकल कॉलेज एन ओ सी हासिल कर इसका काम शुरू करवाना है ।

No comments:

Post a Comment