Friday, September 9, 2011

गांव मखाला में शुरू हुई दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता


इन्द्री सुरेश अनेजा
इन्द्री के गांव मखाला में दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस दंगल के पहले दिन हरियाणा,पंजाब,नेपाल और उत्तरप्रदेश के पहलवानों ने अपनी कुश्ती के जौहर दिखाकर दर्शकों की खूब वाह-वाही लूटी। गौरतलब है कि यह दंगल पिछले कई सालों से लगातार आयोजित किया जा रहा है। जिसमें दूर-दूर से आये पहलवान अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। यह दंगल गांव के लोगों द्वारा ही लगाया जाता है। इस कार्यक्रम के आयोजकों का कहना है कि भारत देश में कुश्ती खेलने की यह प्रथा प्राचीन समय से चली आ रही है। कुश्ती खेलने से जहां हमारी शरीर सुडौल एवं सुंदर बनता है वहीं इस खेल को खेलने से खिलाड़ी हमेशा नशे से दूर रहते हैं।
कुश्ती की यह प्रथा से देश की संस्कृति को भी बढ़ावा मिलता है उत्तरप्रदेश से आये एक पहलवान ने कहा कि सरकार कुश्ती की तरफ ध्यान न देकर क्रिकेट खेल को बढ़ावा दे रही है। जिससे पहलवानों को काफी निराशा होती है। कुश्ती देश का पुराना खेल है। यह हमारे देश की शोभा है। इसके माध्यम से काफी खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्टीय स्तरों पर पदक तक जीत कर लाये हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि वह कुश्ती के खेल को बढ़ावा दे तथा खिलाडिय़ों को आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करें।

No comments:

Post a Comment