Friday, September 16, 2011

धूमधाम से मनाया गया इंजीनियर्स दिवस


रादौर, कुलदीप सैनी
श्रीबालाजी पॉलीटैक्रीक कालेज बुबका में इंजीनियर्स दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज के महासचिव रविन्द्र मित्तल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। महासचिव रविन्द्र मित्तल ने छात्रों  को इंजीनियर्स दिवस की बधाई देते हुए उन्हें अथक परिश्रम कर आगे बढऩे की सलाह दी। 
रविन्द्र मित्तल ने कहा कि एक सफल इंजीनियर्स बनने के लिए उन्हें जीतोड़ मेहनत करनी होगी। तब जाकर सफलता उनके कदम चुमेगी। शिक्षा के दिनों में की गई मेहनत पूरे जीवन उनके काम आएगी। अगर हम अपने देश को विकसित देश के रूप में देखना चाहते है तो सबसे जरूरी है कि इंजीनियरिंग का क्षेत्र मजबूत किया जाएं और यह क्षेत्र तभी मजबूत हो पायेगा जब इस क्षेत्र में आने वाले छात्र मेहनत व लग्र से शिक्षा लेते हुए कार्य करेगें। तभी न केवल हमारा देश विकसित देशों की श्रेणी में शामिल हो जाएगा बल्कि छात्रों के माता पिता को भी अपने बच्चों पर गर्व होगा। कालेज के निदेशक डॉक्टर जेपी गोयल ने सफल इंजीनियर एम. वैश्वश्वर्या के जीवन पर प्रकाश डालते हुए देश को दिए गए उनके बहुमूल्य योगदान के बारे बताया। उन्होंने कहा कि एम. वैश्वश्वर्या एक सफल इंजीनियर थे। वे हमारे देश के वो अनमोल रत्तन है जिनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। उनके जीवन से प्ररेणा लेकर इस क्षेत्र के हर छात्र को आगे बढऩा चाहिए। तभी छात्रों का जीवन सफल हो सकता है। इस अवसर पर प्रो. सीएल आनंद ने कहा कि इंजीनियर देश की नींव होते है। देश की नींव को मजबूत करना है तो हमें अपने देश में प्रतिभाशाली इंजीनियरों को पैदा करना होगा। उनकी प्रतिभा को खोज कर आगे लाना होगा तभी हमारा देश विकास कर विकसित देशों की श्रेणी में शामिल हो सकता है। इस अवसर पर संजीव कुमार, मदन मित्तल, सुमित गोयल, अंकित गोयल, मीनू त्यागी, सीमा शर्मा, वैशाली सहगल, प्ररेणा नागपाल, विकास काम्बोज आदि उपस्थित थे। 
***************************************************
गोगामाड़ी मेले में लगाया निशुल्क चिकित्सा कैं प
रादौर, कुलदीप सैनी
रादौर में लगे आठ दिवसीय ऐतिहासिक जाहरवीर गोगा माड़ी मेले में भारत विकास परिषद शाखा रादौर की ओर से पांच दिवसीय निशुल्क चिकित्सा कैंप का शुरूआत की गई। कैंप की शुरूआत गोगामाड़ी पर माथा प्रसाद चढ़ाकर की गई। 
इस अवसर पर शाखा के प्रधान विरेन्द्र गर्ग ने बताया कि भारत विकास परिषद की ओर से हर वर्ष लगने वाले मेले में निशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन करवाया जाता है। कैंप 2 से रात्रि 8 बजे तक लगाया जाएगा। जिसमें डॉ. बलदेव सैनी,  डा. जसविन्द्र सैनी, डॉ. हरबंस भारद्वाज, डॉ. बिमल गर्ग, डॉ. सुभाष शर्मा, डॉ. रेवा मलिक, डॉ. शशि कांत अपनी निशुल्क सेवाएं देगें। जिसमें आने वाले ग्रामीणों को जांच के बाद निशुल्क दवाईयां भी संस्था की ओर से उपलब्ध करवाई जाएगी। 
प्रधान विरेन्द्र गर्ग ने बताया कि हर वर्ष इस कैंप में हजारों लोगों को निशुल्क दवाईयां दी जाती है। जिसका लाभ ग्रामीणों को मिलता है। इसके अलावा संस्था समय समय पर कई अन्य प्रकार के सामाजिक कार्या में भी अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही है। संस्था का एकमात्र उद्ेश्य है समाज की सेवा करना। इस कार्य में समाज के अन्य लोगों का भी उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है। भविष्य में भी संस्था इसी प्रकार समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करती रहेगी। इस अवसर पर  मानसिंह आर्य, उमेश गुप्ता, विनोद गर्ग, सुमित गोयल, डॉ. वासदेव मलिक, सतीश काम्बोज, बंसीलाल सैनी, अशोक चोपड़ा, सुभाष नागपाल, इन्द्रजीत ङ्क्षसह, संजय गुप्ता, सुशील ङ्क्षसगला, सतीश गोयल आदि उपस्थित थे। 


*****************************************************
कांग्रेस सुर्खियों में रहने के लिए पार्टी नेता झुठी ब्यान बाजी करते रहते हैं:जागीर कौर
यमुनानगर कुलदीप सैनी
भ्रष्टाचार  का दूसरा नाम कांग्रेस है और जब-जब यह पार्टी सत्ता में रही है भ्रष्टाचार को ही बढ़ावा दिया है । पंजाब प्रदेश में अकाली दल -भाजपा गठबंधन के खिलाफ कांगे्रस के पास कोई मुददा नहीं है और  सुर्खियों में रहने के लिए पार्टी नेता झुठी ब्यान बाजी करते रहते हैं । यह कहना है शिरोमणी गुरूद्वारा पं्रबन्धक कमेटी की पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर कौर का, जो आज यहां पत्रकारों से बातचीत कर रही थी । उन्होने कहा कि अकाली दल -भाजपा गठबंधन के एक भी मन्त्री या विधायक के खिलाफ भ्रष्टïाचार की शिकायत नहीं मिली है और स्वच्छ प्रशासन दिया जा रहा है । यहां तक की पंजाब सरकार ने सेवा अधिकार एक्ट लागू किया है जिसके अन्र्तगत 63 कार्यो को शामिल किया गया है।  इस एक्ट के तहत सरकारी अधिकारी व कर्मचारी की काम के प्रति जिम्मेवारी तय होगी और निश्चित ही इससे भ्रष्टïाचार पर भी अंकुश लगेगा । पंजाब सरकार के इस फैसलें की देशभर में सराहना की जा रही है । 


उन्होने कहा कि शिरोमणी गुरूद्वारा पंरबधक कमेटी के चुनावों के अन्र्तगत हरियाणा की सभी 11 सीटों पर अकाली दल बादल  समर्थित उम्मीदवार विजयी होंगे क्योंकि यही राज्य के सिक्खों के हक में भी हैं । उन्होंने आरोप लगाया कि कांगे्रस सिक्खों को बांटने के लिए अलग गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की हिमायत कर रही है । उन्होने कहा कि प्रदेश की जनता 84 के दंगों को अब तक भूल नहीं पाई है और अब दोबारा कांगे्रस ओच्छे हथकंडे अपना रही है लेकिन राज्य के सिख अब गुमराह होने वाले नहीं हैं । हरियाणा के गुरूद्वारों का पैसा पंजाब में लगाए जाने सबंधी आरोंपेां का जवाब देते हुए उन्होने कहा कि हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी के लोग राज्य के सिखों को इस बारे जानबुझकर गुमराह कर रहे हैं जबकि हकीकत में उन्हें भी यह नहीं मालूम हैं कि किस गुरूद्वारे का कितना पैसा आता है । हरियाणा ही नहीं देशभर के सभी गुरूद्वारों का हिसाब गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के पास है और सभी प्रदेशों में पैसा खर्च किया जाता है । अलग गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी बनाने की मांग करने वाले लोग अमृतसर पहुंचकर मात्र नारेबाजी करके वापिस आ जाते हैं और वह कभी भी राज्य के सिखों के हित की बात वहां बैठकर नहंी करते। सहजधारी वोटरों के बारे पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होने कहा कि सहजधारी कोई शब्द नहीं है । सिक्खी को मानने वाले सिक्ख कहलाते हैं और जिन सिक्खों ने अमृतपान किया है उन्हें अमृतधारी सिख कहा जाता है ।  सिक्ख सिद्वांतों को तोडऩे वाले सिक्खों को पतित कहा जाता है ।  बीबी जागीर कौर अकाली दल प्रत्याशी बलदेव सिंह कायमपुरी व मंजीत कौर के पक्ष में प्रचार करने यहां आई थी । 




8 से 10 नवम्बर तक होगा कपालमोचन मेले का आयोजन
यमुनानगर कुलदीप सैनी
महार्षि वेद व्यास की कर्म स्थली बिलासपुर के विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक एवं प्राचीन तीर्थ स्थल कपालमोचन मेले का आयोजन इस वर्ष  8 से 10 नवम्बर तक होगा और 10 नवम्बर को कार्तिक के अवसर पर यहां स्थित कपालमोचन सरोवर, ऋण मोचन सरोवर व सूरज कूंड सरोवर में लाखों की संख्या में लोग स्नान कर पुण्य के भागी बनेंगे। 
यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त दिनेश सिंह यादव ने जिला सचिवालय के सभा कक्ष में कपालमोचन मेला के प्रबन्धों के लिए बुलाई गई जिला अधिकारियों की बैठक में दी। 
श्री यादव ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस बार भी कपालमोचन मेला मास्टर प्लान के तहत आयोजित किया जाएगा।  उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कपालमोचन मेला में देश विदेश के व अन्य पं्रातों के लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां के सरोवरों में पवित्र स्नान करने के लिए आते हैं इसलिए प्रशासन के अधिकारियों को व्यापक प्रबन्ध  समय रहते करने होंगे।  सभी अधिकारी एक टीम की भांति कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मेला में भगदड़ जैसी कोई स्थिति पैदा न हो और भगदड़ के कारण किसी व्यक्ति को कोई नुक्सान न पहुंचने पाए। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए पहले से ही पूरे प्रबन्ध किए जाएं और मेले के रास्ते सकीर्ण न हो। 
अतिरिक्त उपायुक्त ने मेला के तलाबों और मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के व्यापक प्रबन्ध शीघ्र अति शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंदिरों में मरम्मत एवं सफेदी का कार्य करने की जिम्मेवारी जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सौंपी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बार मेला में श्रद्धालुओं के लिए अस्थाई शौचालय बेहतरीन अच्छे ढंग के बनाए जाएंगे और पीने के पानी की उचित व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग (भवन एवं मार्ग) के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेला क्षेत्र की ओर जाने वाली सभी छोटी बड़ी सडक़ों की मरम्मत का कार्य मेला से पूर्व करवाना सुनिश्चित करें तथा बिजली निगम के अधिकारी आदिबद्री क्षेत्र में भी रोशनी के व्यापक प्रबन्ध करवाएं क्योंकि आदिबद्री में नवरात्रों का मेला शुरू होने वाला है। उन्होंने बताया कि मेला के तीनो तालाबों में दो-दो नावें, तैराक व गोताखोर मौजूद रहेेंगे और श्रद्धालुओं के आने जाने के लिए बसों की उचित व्यवस्था की जाएगी और मेला के दिनों में मेला क्षेत्र व मेला क्षेत्र के आसपास के गांवों में शराब के ठेके पूर्ण रूप से बंद रखे जाएंगे। 
 
*****************************************************
धमकी भरे एसएमएस की शिकायत को पुलिस ने किया अनदेखा
यमुनानगर कुलदीप सैनी
 देश में आंतकवादी घटनाओं के मद्देनजर जहां हाई अर्लट है वहीं हरियाणा की जिला यमुनानगर पुलिस इतनी सर्तक है इसका प्रमाण इसी से मिलता है कि मोबाईल फोन पर आतंक व विस्फोट संबधी एस.एम.एस आने के बावजुद उसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है । पुलिस को इसकी जानकारी उपलब्ध करवा भी दी गई है लेकिन अब तक पुलिस  अधीक्षक को इसकी कोई जानकारी नहीं है। बैंक से सेवानिवृत प्रबंधक बलबीर सिंह के मोबाईल पर तीन एसएसएस आए और उन्होंने इसकी जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दी परंतु पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करने के स्थान पर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया । दो दिन तक कार्रवाई न होता देख इलाके के मौजिज लोगों ने इस बार में पुलिस से मुलाकात की। इस पर पुलिस ने नंबर को ट्रेस करने का काम शुरू किया। 
बैंक मैनेजर के बेटे सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उनके पिता के मोबाईल पर 10 सितंबर की रात को तीन एसएमएस आए । रात को   नींद में होने के कारण बलबीर सिंह ने मोबाईल नहीं देखा । सुबह जब उन्होंने एसएमएस देखे तो तुरंत इस बारे पुलिस को सूचना दी। पहले एसएमएस में काम जल्दी होने तथा दो लाख रुपए मंगवाए गए । इसके बाद एक अन्य एसएमएस में एक शेर की पंक्तियां लिखकर भेजी गई जिसमें लिखा था कि किसी की हसरत होती है, सितारों को पाने की। हमारी तो आदत है सितार बन जाने की। कोई चाहता है किसी को दिल में बसाना। हमारी तो आदत है दिल में बस जाने की। लेकिन अगलेे एसएमएस को देखकर बलबीर सिंह के पांव तले से जमीन खिसक गई । इस  एसएमएस में आरडीएक्स व पिस्टल की बात कही गई थी। एकाएक तीन एसएमएस आने पर वह दंग रह गए और तुरंत इस बारे  पुलिस को शिकायत दी। इसके  बाद शाम को फिर से एक एसएमएस आया जिसमें ब्लास्ट करने व लडक़ों के दिल्ली से चल पडऩे की बात कही गई। इस बारे भी पुलिस को सुचित किया गया लेकिन इसके बावजुद पुलिस का रवैया सुस्त ही रहा। पुलिस की सुस्ती से परेशान परिवार के लोग मोहल्ले के अन्य लोगों के साथ मामले की गंभीरता के चलते थाने में पहुंचे और इस संबध में ठोस कार्यवाही करने का आग्रह किया तो पुलिस वालों की नींद जागी और मामले की जांच आंरभ कर दी गई । बलबीर का कहना है कि जिस मोबाईल से एसएमएस आऐं है उस मोबाईल से पहले कभी न तो कोई फोन आया है और न ही एसएमएस । थाना प्रभारी कुलदीप वालिया का कहना है कि एसएमएस भेजने वाले मोबाईल न. की जांच की जा रही है और इसे  साईबर सैल में भेजा गया है । नंबर टे्रस होने पर मामले की सच्चाई का पता चल जाएगा । वहीं पुलिस अधीक्षक मितेश जैन का कहना है कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है और अगर इस प्रकार का कोई मामला है तो उसकी जांच करवाई जाएगी । 
**********************************************************
युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी की 
यमुनानगर कुलदीप सैनी  
बिलासपुर के गांव चोराही में एक युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर थाना प्रभारी देसराज बाजवा ने सीन आफ क्राइम की टीम के साथ घटना स्थल का दौरा किया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर छानबीन शुरू कर दी थी। चोराही गांव वासी रणजीत सिंह ने बताया कि उसका बेटा रामकुमार रात को खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था। बृहस्पतिवार की सुबह जब वह बाहर नहीं आया तो परिजनों ने उसे आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इस पर जब उन्होंने दरवाजा खोलना चाहा तो वह भीतर से बंद मिला। बाद में दरवाजे को तोडक़र देखा तो वह छत के गार्डर से फंदा लगाकर झूल रहा था। पुलिस ने ब्यान दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। मृतक अपने पीछे एक पत्नी व एक बेटा-बेटी छोड़ गया हैं।


हजारों रुपए की कीमत के पापुलर चुराने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
यमुनानगर कुलदीप सैनी
पुलिस ने अग्रसेन चौक स्थित एक टिंबर फैक्ट्री से हजारों रुपए की कीमत के पापुलर चुराने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कृष्णा कालोनी निवासी नरेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह अग्रसेन चौक स्थित त्रिवेणी टिंबर पर काम करता है। रात के समय कुछ लोग उनकी फैक्ट्री से 12 क्विंटल पापूलर चुराकर ले गए। इसी बीच किसी व्यक्ति ने उन्हें बताया कि पुराना हमीदा के शकील, जुल्फकार, जाहिर, हसन व मोहम्मद आजिम रात के समय फैक्ट्री के समीप घूम रहे थे। पुलिस ने उक्त पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। 


तीन के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ का मामला दर्ज 
यमुनानगर कुलदीप सैनी
फर्कपुर पुलिस ने कैंप निवासी एक विवाहिता के बयान पर कृष्णा कालोनी निवासी उसके सहित तीन लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में कैंप निवासी प्रवीण कुमारी ने कहा कि उसकी शादी कृष्णा कालोनी निवासी सतीश कुमार के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ससुराल वालों ने उससे दहेज के रूप में कुछ सामान की मांग करनी शुरू कर दी। ससुरालियों द्वारा की गई मांग पूरी न होने पर वह उसे तंग करने लगे। इस बार में कई बारे विवाहिता के परिजनों ने उसके ससुराल वालों से बात भी की, लेकिन वह नहीं माने। बाद में उसने अपने पिता के घर आकर इस बारे में पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्रवीण के कृष्णा कालोनी निवासी पति सतीश कुमार व अंबाला जिले के बागवाली गांव निवासी ससुर अमरनाथ व सास मायादेवी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी थी।

दो के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज 
यमुनानगर कुलदीप सैनी
पुलिस ने तिम्हो गांव में हुए एक झगड़े के मामले में दो लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। समाचार लिखे जाने तक किसी को गिरफतार नहीं किया गया था। पुलिस को दी शिकायत में पीरुवाला गांव निवासी जसवंत सिंह ने कहा कि वह किसी काम से तिम्हो गांव स्थित अपनी रिश्तेदारी में गया था। वहीं गांव के हरजिंद्र व सरसेड़ी निवासी सुरेंद्र सिंह से उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसी दौरान उन लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। पिटाई में उसे कई गंभीर चोटें आई। जसवंत को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने डाक्टरी रिपोर्ट के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

प्रशासन द्वारा रास्ता बंद करने को लेकर डीसी से मिले ग्रामीण
यमुनानगर  कुलदीप सैनी
 हरियाणा को उत्तर प्रदेश से जोड़ रहे गांवों के रास्ते बंद करने खनिज सामग्री पर पांबदी संबंधी मामले में दूसरे दिन भी कोई समाधान नहीं निकल पाया। बृहस्पतिवार को ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल डीसी अशोक सांगवान को मिला। बातचीत के बाद भी ग्रामीण संतुष्ट नहीं दिखाई दिए। ग्रामीण चाहते थे कि डीसी स्पष्ट रूप से कहें कि वे स्वयं मामले का समाधान करवाएंगे, लेकिन डीसी साहब ने दो दिन का समय मांगते हुए यही जवाब दिया कि इस बारे सरकार से बातचीत के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। वे अपने स्तर पर कुछ नहीं कर सकते।
ग्रामीण शमशैद, अलीशेर, महबूब अलीशेर व महावीर सिंह का कहना है कि प्रशासन द्वारा रास्ते रोके जाने का निर्णय तर्कसंगत नहीं है। यह सरासर ज्यादती है और वे इस ज्यादती को अब बर्दाश्त नहीं करंगे। उन्होंने कर्जा लेकर ट्रैक्टर ट्राली व ट्रक आदि वाहन लिए लिए हुए हैं। यह व्यवसाय नया नहीं है बल्कि लंबे समय से वे इस कारोबार से जुड़े हुए हैं। ओवर लोड के नाम पर बीस-बीस हजार रुपए का चालान किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी उनको कई बार आश्श्वासन मिल चुके हैं, लेकिन स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है।  ग्रामीणों का आरोप था कि सरकार को दुरुस्त रिपोर्ट नहीं दी जा रही है जिसके चलते मामला अधर में लटका हुआ है। उनका कहना है कि यदि डीसी साहब चाहें तो अपने स्तर पर मामले को निपटा सकते हैं।
 ग्रामीण रमजान, कर्म सिह, सतीश कुमार, रणबीर कुमार व अहसान का कहना है कि इस काम से करीब पांच लाख लोग प्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं। रास्ते बंद हो जाने के कारण रोजी रोटी के लाले पड़े हुए हैं। वाहन लोन पर लिए हुए हैं और कर्ज की टोकरी लगातार भारी होती जा रही है। शासन व प्रशासन को इस दिशा में कुछ करना चाहिए नहीं तो कुछ लोग गलत रास्ते पर भटक सकते हैं। उपायुक्त अशोक सांगवान ने बताया कि ग्रामीण शांति बनाए रखें क्योंकि मुख्यमंत्री को मामले से अवगत करवा दिया गया है। उम्मीद है दो दिन में कोई न कोई हल निकल जाए।




    

No comments:

Post a Comment