Friday, September 23, 2011

जो समाज व जाति अपने शहीदों को भूल जाते हैं वे कभी तरक्की नहीं कर सकते:पांडुरंग


करनाल काम्बोज/अनेजा
देश की रक्षा, स्वाभिमान एवं अस्तित्व के लिए शहादत देने वाले देशभक्त एवं शहीदों ने जिन आदशों और सिद्धांतों के बलबूते अपने लक्ष्य को प्राप्त किया है उनको आने वाली पीढिय़ों को सिखाना बहुत जरूरी है। ऐसा करके ही हम उनके सपनों का महान भारत बनाने में सफल होंगे।  
ये उदगार अतिरिक्त उपायुक्त एम.के.पांडुरंग ने आज स्थानीय पंचायत भवन में हरियाणा वीर शहीदी दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने सम्बोधन में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जो समाज व जाति अपने शहीदों को भूल जाते हैं वे कभी तरक्की नहीं कर सकते। इसलिए हर देशवासी का यह नैतिक कर्तव्य बनता है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में अपनी डयूटी का निर्वाह कर्तव्यनिष्ठा एवं पूरी ईमानदारी से करें। हमारे संविधान में भी हमारे कत्र्तव्यों का उल्लेख है। आज शिक्षा के प्रसार से जागरूकता बढ़ी है लेकिन यह जागरूकता अधिकारों के प्रति अधिक तथा कत्र्तव्यों के प्रति कम है। हमें अपने कत्र्तव्यों का भी पालन करना होगा। यही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शूरवीरों एवं देशभक्तों में  हरियाणा के वीर जवानों का नाम अग्रणी पंक्ति में है। हरियाणा का इतिहास शहीदों की वीरगाथाओं से भरा पड़ा है। आजादी से पहले और आजादी के बाद के युद्धों में हरियाणा के वीर जवान देश के लिए शहादत देने में कभी पीछे नहीं रहे। अमर शहीद राव तुलाराम का नाम ऐसे वीरों की अग्रिम पंक्ति में आता है। उन्होंने जीवन पर्यन्त अंग्रेजी शासकों से लोहा लिया। आज उनकी 147 वीं जयंती पर हम उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते है। 
अतिरिक्त उपायुक्त पांडुरंग ने इस अवसर पर अविभावकों का भी आह्वान किया कि वे अपने बच्चों के दिलों में व अपने परिवार में देशभक्ति का जज्बा पैदा करें। उन्होंने उपस्थित बच्चों का भी आह्वान किया कि वे अपनी कक्षा के पाठ्क्रम में देशभक्तों की जीवनी से सम्बन्धित पाठों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उनसे प्रेरणा लेकर न केवल स्वयं बल्कि दूसरे बच्चों एवं लोगों में भी शहीदों के प्रति सम्मान एवं देशभक्ति की भावना पैदा करें। उन्होंने कहा कि देश की सरहदों की रक्षा करने वाला ही देशभक्त नहीं है बल्कि वह हर व्यक्ति भी सच्चा देशभक्त है जो अपने-अपने क्षेत्र में ईमानदारी से समाज सेवा कर रहा है। 
कार्यक्रम में उपमंडलाधीश मुकुल कुमार ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि हमें आपस में मिल-जुल कर रहना चाहिए। अच्छा प्रशासन, अच्छा समाज व अच्छी शिक्षा से देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाया जा सकता है। जिला खेल अधिकारी सोमा सोखी ने सभी का धन्यवाद किया। अतिरिक्त उपायुक्त ने उपस्थित वीरांगनाओं  को व शहीदी दिवस पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे बच्चों को सम्मानित भी किया। 
कार्यक्रम में बिग्रेडियर एन.के.भंडारी व वीर चक्र विजेता कर्नल सुनहरा सिंह ने अपने अनुभव सांझा किए और कहा कि हमें अपने देश के प्रति वफादार रहने की जरूरत है यदि हम देश के प्रति वफादार नहीं रहेंगे तो शहीदों की शहादत के मायने ही खत्म हो जायेंगे।   
इस मौके पर क्रांतिकारी साहित्यकार मदन लाल कपूर ने देशभक्तों, स्वतंत्रता सेनानियों के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई। सभी लोगो ने उनकी इस प्रदर्शनी की भरसक प्रशंसा की। इस अवसर पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की गुंजन ने देशभक्ति पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया। 
इससे पहले उन्होंने अमर शहीद राव तुलाराम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम से पहले श्री पांडुरंग ने सैनिक बोर्ड कार्यालय में स्थित  शहीदी स्मारक पर जाकर अपनी श्रद्धाजलि अर्पित की। इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत सुनाकर शहीदों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी दलेल सिंह, नायब तहसीलदार महेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्या सपना जैन, युवा कार्यक्रम संयोजक जोगिन्द्र कुमार,  समाज सेवी राजीव शर्मा, नाहर सिंह कटारिया,  आदि उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment