रादौर,कुलदीप सैनी
अग्रवाल धर्मशाला रादौर में श्री सिद्धी विनायक महोत्सव के तीसरे दिन प्रवचन करतें हुए आचार्य भगवती प्रसाद शुक्ल ने कहा कि जब तक राजा परीक्षत का शासन रहा तब तक कलयुग के पैर नहीं जम पाए। लेकिन पिप्लाद ऋषि की पत्नी पद्मा के श्राप देने के कारण धर्म के तीन पैर टूट गए। धर्म के चार चरण हैं सत्य, दया, तप व दान ये चार नियम किसी भी व्यक्ति के जीवन में आ जाते हैं। तो उसे धार्मिक व्यक्ति कहा जाता है। उन्होने कहा कि अगर ये नियम मनुष्य जीवन में नहीं है तो उसका कल्याण नहीं हो सकता। किसी सम्प्रदाय के अनुयायी बन जाने से, किसी गुरू से उपदेश ले लेने से हमारा कल्याण हो जाएगा ये बात गलत है। उन्होने कहा कि धर्म के चार सूत्र हैं। सत्य बोलना, सभी जीवों के प्रति अपने हृदय में दया रखना, मन ओर इन्द्ररियों को गलत रास्ते पर जाने से रोकना ओर अपनी आमदनी का दसवां हिस्सा दान में देना है। इस अवसर पर सिद्धी विनायक संस्था के पदाधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
**********************************************
संत निरंकारी मंडल ने दर्जन भर गांवों में चलाया पौधारोपण अभियान
रादौर, कुलदीप सैनी
संत निरंकारी मंडल शाखा रादौर की ओर से क्षेत्र के दर्जनभर गंाव में पौधारोपण अभियान चलाया गया। मुख्य कार्यक्रम गंाव बकाना के राजकीय माध्यमिक स्कूल में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता मंडल के प्रमुख कल्याण दास लाम्बा व रादौर मंडल के मुखी पवन ग्रोवर ने की। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने सैंकड़ो पौधे रोपित किए। पौधा रोपण कार्यक्रम से पूर्व सम्बोधित करते हुए श्री लाम्बा ने कहा कि आज जनसंख्या के दिनो दिन बढऩे प्रदूषण भी तेजी से बढ़ रहा है। यातायात के साधनों के चलते ध्वनि व वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। जिस कारण आज वातावरण को शुद्ध रखने के लिए पौधे लगाना काफी आवश्यक है। उलेखनीय है कि आज संत निरंकारी मंडल दिल्ली के आदेशानुसार पुरे भारत में पौधारोपण अभियान चलाया गया।
******************************************************
पंचायती भूमि से अवैध कब्जे हटवाने के लिए लगाई मुख्यमंत्री से गुहार
रादौर, कुलदीप सैनी
पंचायती भूमि से अवैध कब्जे हटवाने के मामले में गांव गुमथला के ग्रामीणों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, पंचायत मंत्री, कमिश्रर अंबाला, जिला उपायुक्त अशोक सांगवान व ब्लॉक समिति चेयरमैन से कब्जें हटवाने की गुहार लगाई है। ग्रामीणों का कहना है कि अवैध कब्जे ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बने हुए है। लेकिन स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश करने के बाद भी कब्जाधारियों ने इस पंचायती भूमि से कब्जें नहीं हटाए है।
गांव गुमथला के मुकेश कुमार, विजय कुमार, खरैती लाल, गुलाब ङ्क्षसह, नीलम रानी, मनोज व रींकू ने मुख्यमंत्री को भेजे शिकायत पत्र में कहा है कि गांव में बसे खड़ी करने का जो स्थान है वहां पर गांव के एक व्यक्ति ने अपने प्रभाव का फायदा उठाते हुए अपनी दुकानों के सामने चबूतरा बना दिया है। जिस कारण एक लंबे अरसे से वहां पर बसे खड़ी नहीं हो पा रही है। बस ड्राईवरों को मजबूरन अपनी बसों को सडक़ों किनारें खड़ी करना पड़ता है। जो कि एक बड़े हादसें को न्यौता दे रही है। पहले भी यहां पर इसी वजह से कई बड़े हादसे होने से बचे है। गांव के लोगों ने गांव में बस स्टैंड़ बनाने के लिए प्रशासन से मांग की थी। लेकिन गांव में जगह न मिल पाने से बस स्टैंड नहीं बन पा रहा है। जिसके बाद ग्रामीणों ने इस अवैध कब्जे की शिकायत प्रशासन के स्थानीय अधिकारियों को दी। जिन्होंने उक्त व्यक्ति से यहां से अवैध कब्जे हटवाने के आदेश भी दिए। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों केआदेशों को ठेंगा दिखाते हुए कब्जें नहीं छोड़ा। जो ग्रामीणों के लिए परेशानी बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर गांव के ही कुछ अन्य लोगों ने गांव के जौहड़ की जमीन पर भी कब्जा किया हुआ है। जिस कारण गांव में गंदे पानी की निकासी की समस्या हर समय बनी रहने के साथ साथ पशुओं को नहलाने व पानी पिलाने की समस्या भी खड़ी हो जाती है। जौहड़ की जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों को भी गांव के अन्य ग्रामीण कई बार कह चुके है। लेकिन वे भी जौहड़ की भूमि से कब्जा नहीं छोडऩे की बात पर अड़े हुए है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व जिला उपायुक्त से मांग की है कि इन कब्जाधारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पंचायती भूमि से अवैध कब्जे हटवाएं जाएं। ताकि पंचायती भूमि का सही प्रयोग किया जा सके।
निशानदेही करवाकर छुडवाएं जाएगें कब्जें- इस बारे जब बीडीपीओं कंवरभान नरवाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं है। लेकिन अगर ऐसा है तो गांव की पंचायत को इस बारे निर्देश दिए जाएगें जिसके बाद पंचायती भूमि की निशानदेही करवाकर अवैध कब्जों को जल्द ही यहां से हटवा दिया जाएगा।
******************************************************
नशेड़ी को सुनाया पुलिस की मौजूदगी में जूते मारने का फ रमान
यमुनानगर कुलदीप सैनी
हरियाणा में एक बार फिर कानून पंचायत के आगे झुकता नजर आया जब थाने में पंचायत ने एक व्यक्ति को जूते मारने का फरमान सुनाया और वहीं पर पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में जूते मारे गए । बताया जाता है कि भूडक़लां निवासी एक युवक शराब के नशे में धुत होकर मंदिर में एक लडक़ी के साथ जबरदस्ती घुस गया । जब मंदिर पुजारी ने इसका विरोध किया तो उक्त युवक व उसके साथी ने पुजारी की जमकर पिटाई कर दी जिस बात की भनक लगते ही गांव के लोग वहां एकत्रित हो गए, गुस्साये लोगो ने पहले इस मामले को पुलिस के सपुर्द कर दिया और बाद में पुलिस की कार्यवाही को देखने के बाद गांव के लोगों ने स्वयं ही कानून को हाथ मे लेने की ठान ली । इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण थाने के बाहर नारेबाजी करने लगे । पुलिस थाने में मौजूद गणमान्य लोगों ने थाने में पंचायत कर अपना फैसला पुलिस अधिकारियों को सुना दिया । इस पंचायत ने आरोपी युवक को थाने में ही जूते मारने और उक्त युवक की दुकान को यहां से हटाने का फरमान सुनाया । उसके बाद उक्त युवक को थाने में ही जुते मारे गए । आरोपी युवक जुतों से पिटने तक वहां उपस्थित डी0एस0पी0 व पुजारी के पैरों मे गिरकर नाक रगडऩे लगा । इस दौरान गुस्साए लोगों ने आरोपी युवक की दुकान में भी जमकर तोडफ़ोड़ की और दुकान का सामान नदी में फैंक दिया ।
******************************************************
वाहन चोरी रोकने के लिए चलाया विशेष चैंकिंग अभियान
यमुनानगर, कुलदीप सैनी
जिला यमुनानगर में वाहन चोरी के मामलों को रोकने के लिए जहां विशेष चैकिंग अभियान शुरू किया है वहीं अलग-अलग स्थानों पर विशेष नाकाबंदी भी की जा रही है ताकि शहर में हो रही वाहनों की चोरियों पर कठोरता से अंकुश लग सके। पुलिस अधीक्षक मितेश जैन ने वाहन मालिकों से कहा है कि वह अपने वाहनों को पार्किंग/पेड पार्किंग में तथा लॉक लगाकर ही उचित स्थान पर खड़ा करें ताकि उनका वाहन सुरक्षित रह सके। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध आम जनता पुलिस का सहयोग करें ताकि वाहनों की चोरी को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि सभी वाहन चालक अपने वाहनों के कागजात पूरे रखें अन्यथा उन्हें विशेष वाहन चैकिंग अभियान के दौरान कठिनाई आ सकती है। यदि वाहनों के कागजात पूरे नहीं होंगे या वाहनों में क्षमता से अधिक सवारियां या माल भरेंगे तो उनके नियमानुसार मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किए जाएंगे। उन्होंने लोगों से यह भी अपील की कि वे अपने 18 वर्ष की आयु से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने के लिए कदापि न दें तथा बिना वाहन रजिस्ट्रेशन नम्बर लिखे बिना वाहनों को चलाना नियमों के खिलाफ है। ऐसे बिना नम्बरों के वाहनों को जब्त किया जाएगा। उन्होंने पैट्रोल एवं डीजल पम्पों के मालिकों/संचालकों को निर्देश दिए है कि वे ऐसे वाहनों में पैट्रोल/डीजल आदि न डालें जिनकी नम्बर प्लेट पर वैद्य रजिस्ट्रेशन नम्बर नियमों के अनुसार न लिखें हों।
पुलिस की इस कार्यवाही के सम्बन्ध में जिला न्यायालय के एडवोकेट विजय सिंह गोडियान ने अपना पक्ष देते हुए कहा कि वाहन मालिक 15-20 रूपये बचाने के लालच में आकर अपने वाहनों को नो पार्किंग क्षेत्र या बिना लॉक के खडा कर देते हैं, जिससे वाहन मालिकों को काफी नुकसान उठाना पड सकता है और अपनी गैर जिम्मेदारी की वजह से कलेम लेने में समस्या आ सकती है। उन्होंने कहा कि सभी व्यक्ति अपने वाहनों को पेड पार्किंग में ही अच्छी तरह लॉक लगाकर खडा करें और यह सुनिश्चित कर लें कि गाडियों आदि की शीशे अंदर से अच्छी तरह बंद किए गए हों।
लाईफ लाईन केयर हस्पताल यमुनानगर के डा. संदीप कालडा़ ने उपरोक्त विषय पर बताते हुए कहा कि कुछ लोग अपने वाहनों को बिना पार्किंग के किसी के घर के सामने या सडक़, अस्पताल आदि के बाहर नो पार्किंग जोन में खड़ा कर देते हैं जिससे उनकी लापरवाही के कारण वाहनों के चोरी होने की संभावना बन जाती है। इसके साथ-साथ अस्पताल में मरीजों को लाने लेजाने वाली एम्बुलैंसों व अन्य वाहनों में आने वाले मरीजों को भी परेशानी होती है। उचित पार्किंग में लॉक लगाकर वाहन खडा करने से उसकी सुरक्षा बढ जाती है।
रोहित ऑटोमोबाईल के मैनेजर कपिल का कहना है कि लोग अपने वाहनों में सैटर लॉक, व्हील लॉक व पैट्रोल टी लॉक जरूर लगाएं इससे उनके वाहनों की चोरी होने की सम्भावना बहुत कम हो जाती है। जरूरी है कि वाहनों को सही पाॢकंग में ही खड़ा किया जाए।
वाहन बीमा कंपनियों के कुछ प्रतिनिधि का कहना है कि वाहन मालिक अपने वाहनों को ठीक प्रकार से पार्किंग में लॉक लगाकर ही खड़ा करें। इससे उनके वाहनों की सुरक्षा होती है। यदि वाहन मालिक अपने वाहनों को बिना पार्किंग या बिना लॉक के खड़ा करते है तो चोरी होने की सूरत में उन्हें कलेम लेने में समस्या आ सकती है।
******************************************************
फ र्जी पैसा वसूली मामले में दो गिरफ तार
यमुनानगर, कुलदीप सैनी
टोल प्लाजा के नाम पर वाहन चालकों से पैसे वसूलने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफतार किया है । पुलिस प्रवक्ता जगबीर सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों को मुकबरी प्राप्त हुई थी कि कुछ लोग मंडेबर गांव के पास फर्जी तौर पर टोल प्लाजा के नाम से वाहन चालकों से पैसे वसूल करते थे, जिस सम्बन्ध में थाना फर्कपुर पुलिस ने दोषी विपिन कुमार पुत्र मदन सिंह वासी पावटी थाना समालखा जिला पानीपत व ओंनकार पुत्र नरेन्द्र सिंह वासी हरनौल थाना छप्पर को रंगे हाथों वाहनों से पैसे वसूलते हुए मौका से गिरफतार किया है दोषियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने बिजली की मोटर चोरी करने के आरोप में भी दो लोगों को गिरफतार किया है । थाने में शहजादपुर निवासी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके खेतों से अज्ञात व्यक्तियों ने बिजली की मोटर चोरी की है जिस सम्बन्ध में थाना बुडिया पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दोषी शराफत अली पुत्र यासीन जाति फकीर मुस्लमान व खालिक पुत्र मोहम्मद उमर जाति मुस्लमान वासीयान वार्ड न. 11 बुडिया को गुरूद्वारा बुडिया चौंक के पास से गिरफतार किया है। दोषियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि चोरी हुई सामान को बरामद किया जा सके व अन्य दोषियों बारे भी पता लगाया जा सके।
No comments:
Post a Comment