करनाल सुरेश अनेजा
अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चां के जिलाध्यक्ष रमेश सरीन ने दिल्ली हाईकोर्ट में हुए धमाकों में मारे गये निर्दोषों को श्रद्धाजंलि अर्पित की व जख्मी हुए निर्दोषों को जल्दी से जल्दी ठीक होने की दुआ की व कहा आज राजनेताओं में देशभक्ति की भावना सर्वोपरि नहीं है। यहां उपर का मुनाफा, खुद को पर्दे पर चमकाना कुछ एक्सक्लूसिव कर जाना और कह देना इतने बड्े-बड़े शहरों में छुट-पुट घटना हो जाती है। ये राजनेता ऐसे बोल जाते हैं जैसे कोई कांच के 25 खिलौने टूट गए हों । सरीन ने कहा भारत को जब आजादी मिली थी 10 लाख से अधिक निर्मम हत्याएं हुई थी। एक करोड् से ज्यादा लोग उजड़ गए थे। 80 के दशक व 90 के प्रारम्भ में कश्मीरी पंडि़तों पर भीषण अत्याचार हुए थे। लोगों को घर-बाहर छोड़ कर शरणार्थी बनने पर विवश होना पड़ा। आज आंतकी लश्करे तोयबा, हरकत उल मुजाहीदीन, जैश-ए-मोहम्द, हरकत उल्लाह, जिहाद-ऐ-इस्लामी, अल जिहाद, अलकायदा, इंडियन मुजाहीदीन जैसे अजगरों को हमारे पड़ोसी ने पाल रखा है पता होते हुए भी हमारे शासकों की नीतियां दूरदर्शी नहीं। इच्छा शक्ति का अभाव उपर से नीचे तक है इन आतंकियों को बिलो से निकाल मारना होगा व वित्तिय सहयोग करने वाली साम्राज्यवादी देशों को नंगा करना होगा। न कि समाजिक व धार्मिक लोगों को फंसाने के मंत्र ढूंढने होंगे। अफजल जैसे राजनैतिक चुल्हों को ध्वस्त करना होगा, व राजनैतिक रोटियां सेंकनी बंद करनी होंगी। राजनैतिक बिना विरोधाभास सीमा पर असुरों का नाश करना होगा व अपने गिरेबान में झांकना होगा। तभी ये बम धमाके रूकेंगे व जनता भय के वातावरण से मुक्त हो सकेगी। इसमें शामिल हुये कुलयश, रिपु, धवन, प्रकाश सिंह खुराना, शिवनारायण,अश्वनी, अंशुल, तरूण, मुकेश अमन, सुशील, जगदीश विकास बजाज।
भाजपा नेता कथूरिया ने की दिल्ली हाईकोर्ट के गेट पर विस्फोट की निंदा
वंदेमातरम दिवस पर आतंकी हमला सरकार व खुफिया एजैंसियों की विफलताकरनाल दिनभर राइटर
वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रप्रकाश कथूरिया ने दिल्ली में उच्च न्यायालय के गेट नंबर वन पर हुए बम धमाकों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। दिल्ली बम विस्फोट की ङ्क्षनदा करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में हुए हमले से एक बार फिर सरकार तथा खुफिया एजैंसियों की निष्क्रियता साबित हुई है। भाजपा नेता ने केंद्र सरकार से मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख तथा घायलों को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार देश की सुरक्षा करने में विफल साबित हुई है। सरकार का ध्यान देश के हित की आवाज उठाने वाली अन्ना की टीम पर कार्रवाई को लेकर है। देश की तमाम सुरक्षा एजैंसियां बाबा रामदेव, अन्ना हजारे व उनकी टीम के खिलाफ साक्ष्य एकत्र करने में जुटी है और आतंकवादियों की तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को मेहमान की तरह रखकर केंद्र सरकार ने इनके हौसले बुलंद कर दिए हैं। भाजपा नेता ने कहा कि आतंकवादियों ने पिछला हमला अजमल कसाब के जन्मदिन पर किया था वहीं पर 7 सितम्बर जब पूरे देश में वंदेमारतम दिवस मनाया जा रहा है, इस दिन आतंकी हमला करना ङ्क्षनदनीय है। उन्होंने कहा कि यदि उच्च न्यायालय के गेट पर आतंकवादी विस्फोट कर सकते हैं तो देश में कौन सुरक्षित होगा, यह सोचा जा सकता है। विस्फोट के बाद बयानबाजी करने व हाई अलर्ट करने से कुछ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि देश के गृहमंत्री को अपने पद से तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।
No comments:
Post a Comment