करनाल सुरेश अनेजा
ताऊ देवीलाल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में युवा इनेलो ने करनाल के जेडी शर्मा अस्पताल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में मुख्यातिथि के तौर पर घरौंडा के विधायक नरेंद्र सांगवान पहुंचे। इस शिविर में युवा इनेलो के कार्यकर्ताओं ने 98 यूनिट रक्तदान किया। इस अवसर पर विधायक नरेंद्र सांगवान ने कहा कि ताऊ देवीलाल की यह 98वीं जयंती है और उन्हीं की याद में युवा इनेलो कार्यकर्ताओं ने 98 यूनिट रक्तदान करके एक सामाजिक कार्य किया है। इनेलो समय-समय पर सामाजिक धार्मिक कार्यों में हिस्सा लेकर जनकल्याण करने में अपनी भूमिका निभाती है। उन्होंने ताऊ देवीलाल का पूरा जीवन काल दूसरों की सेवा करने में समर्पित रहा। उन्होंने हमेशा गरीबों व किसानों के हित में कार्य किये हैं। ताऊ देवीलाल को आज भी गरीबों के मसीहा के रूप में लोग याद करते हैं। उन्होंने समाज के बुजुर्ग वर्ग का सम्मान करते हुए भारत में सबसे पहले हरियाणा प्रदेश में बुढ़ापा पेंशन लागू की थी। ताऊ देवीलाल की जनकल्याणकारी नीतियों का ही परिणाम है कि आज देश भर में हरियाणा विकास के मामले में सर्वश्रेष्ठ है।
उन्होंने युवाओं से इनेलो में शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि ताऊ देवीलाल की दूरगामी सोच को आगे बढ़ाने के लिए इनेलो कार्य कर रही है। इस अवसर पर युवा इनेलो के जिला अध्यक्ष गुरदेव सिंह रंबा ने कहा कि हिसार में होने वाले उपचुनावों में इनेलो प्रत्याशी की ही जीत होगी क्योंकि प्रदेश की जनता कांग्रेस राज में दुखी है और बदलाव चाहती है। प्रदेश में इस समय महंगाई और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और आम जनता की जीना मुहाल हो चुका है। कांग्रेस सरकार की जनभावनाओं पर खरा नहीं उतर पाई है। जनता कांग्रेस को वोट देकर सत्ता में बिठाने की गलती पर पश्चाताप कर रही है। अब जनता पूरी तरह से कांग्रेस से हताश व निराश हो चुकी है। होने वाले हिसार उपचुनाव प्रदेश की राजनीति में एक महत्वपूर्ण बदलाव लायेंगे। इस अवसर पर प्रगट सिंह,विनोद कुमार,रमेश,सुरेंद्र संधू,सरविंद्र संधू,विक्रमजीत सिंह,प्रदीप चौधरी,मुख्तयार सिंह,सुरेंद्र सिंह,भीम मढाण,मैसी,चरणजीत,संजीव नरवाल,रंजीत व जोधा सिंह उपस्थित रहे।
चोरी की दो मोटरसाइकिल सहित युवक गिरफतार
करनाल दिनभर राइटर
करनाल अपराध शाखा न0 1 सहायक उपनिरीक्षक शिव कुमार अपने साथियों सहित एक युवक को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी से जांच के दौरान चोरी की एक मोटरसाइकिल और बरामद की गई। उपनिरीक्षक शिवकुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एनडीआरआई के पास रोहित उर्फ रिंकू निवासी खिराजपुर चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में है। उन्होंने दंबिश देकर युवक को मोटरसाइकिल सहित गिरफतार कर लिया। जांच के दौरान हमें चोरी की एक और मोटरसाइकिल उससे मिली। आरोपी को आज अदालत में रिमांड के लिए पेश किया।
No comments:
Post a Comment