Friday, September 30, 2011

स्वच्छता अभियान के तहत उपायुक्त ने किया गांवों की निरीक्षण


करनाल काम्बोज/अनेजा
उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी ने जिले में चल रहे स्वच्छता अभियान के तहत गांव चिड़ाव व मंचूरी में आंगनवाड़ी, स्कूल, गली व नालियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से अपील की कि  वे अपने गांव को साफ-सुथरा बनाए ताकि इन गांवो को निर्मल ग्राव घोषित किया जा सके। 
उपायुक्त पहले निसिंग खण्ड के गांव चिड़ाव में पहुंची, वहां पर उन्होंने गांव की गलियों में घूम कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। आंगनवाड़ी में जाकर बच्चों के लिए तैयार भोजन (मिड डे मील ) खाकर देखा और उन्होंने आंगनवाड़ी में शौचालयों की सफाई व्यवस्था देखी। इसके बाद उपायुक्त राजकीय स्कूल में पहुंची वहां पर बच्चों से पढ़ाई का जायजा लिया। उन्होंने अपने दौरे के दौरान गांव में स्थित जन-स्वास्थ्य विभाग के टयूबवैल का भी निरीक्षण किया। 
इसी प्रकार अपने दौरे के दौरान उपायुक्त असंध उपमंडल के गांव मंचूरी में निरीक्षण करने के लिए पहुंची। उन्होंने स्कूल, आंगनवाड़ी, गली व नालियां का निरीक्षण किया और उपस्थित लोगों को सफाई रखने का संदेश देते हुए कहा कि आपके गांव को निर्मल गांव की श्रेणी में लाने के लिए केन्द्र सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया है यह गांव निर्मल गांव की श्रेणी में शामिल हो इसके लिए ग्रामीणों को अपने गांव में सफाई व्यवस्था बनाए रखनी होगी। उन्होंने कहा सडक़ों पर गोबर न डाले, हर घर में शौचालय हो और उसका प्रयोग किया जाए। उन्होंने कहा स्कूल आंगनवाडिय़ों में शौचालय और उनमें पानी का विशेष प्रबंध हो। उन्होंने स्कूली बच्चों से कहा कि वे हाथ धोकर खाना खाए, पीने के पानी में हाथ न डाले व शौच के बाद साबुन से हाथ अवश्य धोए। इससे बीमारी से बचाव किया जा सकता है। गांव में व्यर्थ पानी न बहाएं और आपसी भाईचारा बनाए रखे। ऐसे गांव को केन्द्र सरकार की टीम निरीक्षण उपरांत निर्मल गांव घोषित करेगी। 
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने ग्रामीणों से कहा कि एक अक्तूबर से एक नवम्बर तक नये वोट बनाने का कार्य प्रारम्भ हो रहा है जिस भी व्यक्ति की आयु 18 वर्ष हो चुकी है वह अपना वोट अवश्य बनवाए। यह मत उनके गांव में बूथ स्तर पर ही बनाए जाने हैं। उपायुक्त निरीक्षण के दौरान गांवों की महिलाओं ने मांग की कि उन्हें 100-100 गज के प्लाट तथा गोबर डालने के लिए गढढे दिये जाये। उपायुक्त ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिये कि गांव में जो भी पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा है उसको हटवाकर वहां पर जरूरतमंद व्यक्ति को गोबर व कूड़ा-कर्कट डालने के लिए गढढे मुहैया करवाएं जाए। 
इस अवसर पर जिला पंचायत एवं विकास अधिकारी सी.एस.दलाल, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी रविन्द्र मलिक, जिला बाल कल्याण अधिकारी अमरनाथ नरवाल, बीडीपीओ निसिंग सतपाल शर्मा, चिड़ाव के सरपंच जगरनाथ नरवाल, सीडीपीओ राजबाला, मंचूरी गांव में बीडीपीओ असंध प्रेमचंद, सरपंच अंगूरी देवी, कोर्डिनेटर जगबीर सिंह , अमित कौशिक व रीना चौधरी उपस्थित थे। 






No comments:

Post a Comment