Wednesday, September 7, 2011

अग्र महाकुंभ में हजारों की संख्या में वैश्य समाज के लोग शामिल होंगे:भगवानदास बंसल


करनाल काम्बोज/अनेजा
भारतीय अग्रवाल समाज की ओर से 11 सितम्बर को करनाल की नई अनाज मंड़ी में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की तैयारियां जोरो पर चल रही है। इस सम्मेलन में हरियाणा व इससे बाहर के प्रदेशों के वैश्य समाज के लोग हजारों की संख्या में एकत्र होगें। इस सम्मेलन मेंं हरियाणा के मुख्यमंत्री चौ0 भूपेन्द्र सिंह हुडडा मुख्यातिथि होगें। यह जानकारी हरियाणा प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के चेयरमैन व इस कार्यक्रम के संयोजक भगवानदास बंसल ने करनाल क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। 
उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन की अध्यक्षता अखिल भारतीय अग्रवाल सामुदाय के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता करेगे। इस सम्मेलन में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री पवन बंसल, केन्द्रीय कोयला मंत्री प्रकाश जायसवाल, केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, प्रदेश के गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा भाग लेगे। जबकि अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय महामंत्री गोपाल शरण गर्ग, सांसद रामदास अग्रवाल, सांसद नवीन जिन्दल, सम्मेलन की मुख्य संरक्षक सावित्री जिंदल, सलाहकार मंडल के चेयरमैन रमेश चन्द्र अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण गोयल, मुख्य संयोजक सत्यभूषण जैन सहित कई जानी-मानी हस्तियां शिरकत करेगी। 
इस सम्मेलन के लिए बनाई गई कार्यक्रम संयोजन समिति के संयोजक बनाये जाने पर श्री बंसल ने अग्रवाल समाज का आभार प्रकट किया ।  उन्होंने बताया कि सम्मेलन प्रात: 10 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इस सम्मेलन में विशाल पंडाल के अलावा तीन मंच बनाये जायेगे जिसमें से बीच वाले मंच पर मुख्यमंत्री बैठेगें। सभी के लिए खाने की व्यवस्था व बाहर से आने वाली गाडिय़ों के लिए पार्किंग बनाई जायेगी। इस महा-सम्मेलन में 50 हजार के करीब अग्रवाल समुदाय के लोग शिरकत करेगें और 45 से भी अधिक स्वयंम सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लेगें। 
उन्होंने कहा कि सम्मेलन में मुख्यमंत्री से जो मांग की जायेगी उनमें प्रमुख रूप से व्यापारियों को सामाजिक सुरक्षा व सामाजिक सम्मान दिलवाना , आरक्षण जातीय आधार पर न होकर आर्थिक आधार पर करवाना, मंडियों के सुधार हेतु, व्यापारियों के दुकान गोदाम एवं फैक्ट्री आदि,प्रतिष्ठानों का सामूहिक बीमा करवाना, देश के लिए कुर्बान हुए अग्रवाल-वैश्य समाज के शहीदों की याद में भव्य अग्र विभूति स्मारक अग्रोहा का निर्माण करवाना शामिल है। 
प्रैस वार्ता में समिति के सह-संयोजक विनोद गोयल ने कहा कि जिन पुराने आढ़तियों को मंड़ी में प्लाट नहीं मिले है उन्हें पुराने रेट पर प्लाट दिये जाये तथा जो प्लाट किसी कारण वंश आरक्षित कर लिये गये थे उन्हें बहाल करने की मांग भी मुख्यमंत्री से सम्मेलन में की जायेगी। 
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजन समिति के  महा-सचिव पवन सिंगला, सदस्य विनोद गुप्ता, कृष्ण मित्तल व युवा कोषाध्यक्ष प्रवीन गुप्ता भी उपस्थित थे।


अग्र महाकुंभ के लिए वैश्य समाज को एकजुट होना होगा:कुलभूषण गोयल
इन्द्री सुरेश अनेजा
करनाल में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए अग्रवाल समाज के लोगों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। इस सिलसिले में अग्रवाल समाज से जुड़े लोग दिनरात प्रचार करते हुए अग्र समाज के लोगों से ज्यादा से ज्यादा इस महाकुंभ में भाग लेने की अपील कर रहे हैं। इसी को लेकर इन्द्री में स्थित देवी मंदिर में एक बैठक का अयोजन किया गया जिसमें अग्रवाल सभा के प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण गोयल मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन को कामयाब करने की जिम्मेवारी अग्र समाज के प्रत्येक व्यक्ति की है। उन्होंने समाज के लोगों से अपील की कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या पहुंच कर सम्मेलन को कामयाब बनाने में सहयोग करें। 
उन्होंने कहा कि जो समाज संगठित होगा उस समाज की कोई भी सरकार अनदेखी नहीं कर सकेगी व उनकी मांगों पर विशेष ध्यान देगी। इस अवसर पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस अग्र महाकुंभ में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा बतौर मुख्यातिथि पधारेंगे। यह कार्यक्रम आगामी 11 सितम्बर को नई अनाज मंडी में होगा। इस कार्यक्रम में संसदीय कार्यमंत्री भारत सरकार पवन बंसल, कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जयसवाल, ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन, सांसद नवीन जिंदल,  हरियाणा के उद्योग राज्य मंत्री गोपाल कांडा, कान्फेड चेयरमैन बजरंग दास गर्ग के अतिरिक्त अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता, राष्ट्रीय महासचिव गोपाल शरण गर्ग, तथा प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण गोयल भी पधारेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में दैनिक भास्कर समाचार पत्र समूह के चेयरमैन रमेश चन्द्र अग्रवाल उपस्थित होंगे। इसके अतिरिक्त इस अग्रवाल सम्मेलन में कई अनेक हस्तियां भी पधारेंगी। 
इस अवसर पर प्रदेश के राष्ट्रीय मंत्री खैराती लाल,प्रदेश महामंत्री सी बी गोयल प्रैस सचिव सतकुमार गुप्ता,इन्द्री अग्रवाल समाज के प्रधान सुभाष बंसल,महासचिव वेदप्रकाश गोयल,प्रबंधक जगदीश गोयल,पवन सिंगला,नरेश गुप्ता,राजीव गोयल,रोशनलाल,रामपाल गोयल,सुभाष जिंदल,विनोद गोयल,विनय गोयल,अशोक कुमार,मनीष गुप्ता,विशाल मित्तल,सुनील गर्ग व पवन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment