Sunday, September 4, 2011

मानव को मानव से जोडऩे के लिए संकल्पबद्ध है संत निरंकारी मिशन:सुमिता सिंह


करनाल काम्बोज/अनेजा
आदिकाल से महापुरूषों व सन्तों ने व्यक्ति को प्रकृति प्रेम व पर्यावरण के संरक्षण का सन्देश दिया है। इसी का अनुकरण करते हुए सन्त निरंकारी मिशन करनाल शाखा की ओर से स्थानीय हरियाणा राज्य परिवहन के बस अडडे पर आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के तहत विधायक श्रीमती सुमिता सिहं ने एक पौधा लगाया। उनके साथ निरंकारी मिशन के अनेक पुरूषार्थियों ने पौधे लगाए। इससे पूर्व बस अडडे के निकट ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भी मिशन की ओर से पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर सैकडों निरंकारी मिशन के सेवादार उपस्थित थे। 
इस मौके पर श्रीमती सुमिता सिह विधायक ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वे मानव को मानव से जोडने का सन्देश देने वाली धार्मिक एवं सामाजिक संस्था सन्त निरंकारी मिशन की गतिविधियों के प्रति पूर्णतया समर्पित हैं क्योंकि यह संस्था निस्र्वाथ भावना से कार्य करती है,जरूरतमंदों की मदद तथा रक्तदान शिविर व पौधारोपण जैसे कार्यक्रम आयोजित करती रहती हैं। गौरतलब है कि इसी वर्ष संयुक्त राष्ट्रसंघ की ओर से सन्त निरंकारी मिशन को सर्वाधिक रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए एक ट्राफी भी प्रदान की गई हैं। मिशन समय समय पर सामाजिक गतिविधियां करने के साथ-साथ बाढ राहत कार्य तथा सुनामी जैसी प्राकृतिक आपदा में भी वे बढचढ कर समाज सेवा करता है। 
विधायक ने कहा कि पौधे लगाना ही काफी नही है उनका संरक्षण भी जरूरी है। इसपर मिशन के सेवादारों ने विधायक के समक्ष संंकल्प लिया कि आज लगाए गए सभी पौधों की देखभाल भी करेंगे। श्रीमती सुमिता सिह ने कहा कि वे सदैव सामाजिक कार्यक्लापों में मिशन से जुडी रहेंगी।पौधारोपण कार्यक्रम में वन विभाग की ओर से निशुल्क पौधे दिए गए और आज मिशन की ओर से 200 से भी अधिक पौधे लगाए गए। स्कूल अध्यापकों ने भी पौधारोपण में सहयोग दिया।  इस अवसर पर सन्त निरंकारी मिशन से सतीश हंस,सुभाष सलुजा,भूपेन्द्र सिहं, डा. बसन्त लाल दूआ,जे.पी.कटारिया तथा गुरबचन सिहं भी उपस्थित थे। 



No comments:

Post a Comment