Monday, September 26, 2011

नाटक मंचन कर किया कन्या भ्रूण हत्या के प्रति जागरूक


करनाल काम्बोज/अनेजा
उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी के आहवान पर जिला स्वास्थ्य विभाग करनाल की पहल पर पुरे जिले में नेशनल स्कूल आफ ड्रामा के सहयोग से तैयार शुरूआत समिति के कलाकारों द्वारा साधना नाटक की प्रस्तुति तरावडी के गुरू तेगबहादुर कन्या महाविद्यालय के प्रांगण में की। इस अवसर पर सैकडों छात्र, शिक्षक एवं नागरिक उपस्थित हुए। इस अवसर पर छात्रों से रूबरू होते हुए तरावडी के एसएमओ डाक्टर कृष्ण कांत ने कहा कि कन्याभू्रण हत्या हमारे समय का ऐसा अपराध है जो तराईन में मैदान और किले की सरजमी को कलंकित कर रहा है।  नाटक प्रस्तुति ने हमे यह एहसास कराया है कि इतिहास हमेशा मनुष्य के अच्छे व्यवहारों से निर्मित होता है अब समय आ गया है जब तरावडी के लोग नये इतिहास का निर्माण करेगे। 
इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुए कालेज की प्राचार्य डाक्टर सरबजीत कौर ने कहा कि हमारे परिसर में केवल लड़कियां पढ़ती है और नाटक में देखा है कि हर लडकी की जिंदगी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि आज के नाटक जन्मोत्सव ने हमे प्रेरित किया है कि हमे लड़कियों को बोझ के रूप में नही लेना चाहिए, खासकर ऐसे समय में जब हरियाणा की बेटियों ने विश्व मंच पर कामनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदकों की झड़ी लगा दी हो। कार्यक्रम में बोलते हुए सामाजिक कार्यकर्ता श्री राम सिंह ने कहा कि इन नाटको की प्रस्तुति से परिसर में नया संवाद शुरू हुआ है। इस मौके पर अनिल गुप्ता ने कहा कि नाटक गांव चौपाल पर प्रस्तुत हो रहे है यह हर्ष का विषय है। कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए संस्कृतिकर्मी राजीव रंजन ने कहा कि नाटकों के गांव और कस्बों में प्रस्तुति से सृजन का नया आयाम खुला है। 
वहीं दूसरी तरफ  राजकीय पोलोटेक्निक कालेज नीलोखेडी में नाटक  मंंडली ने कन्याभ्रूण हत्या पर अपनी सुंदर  प्रस्तुति की। इस अवसर पर सैकडों की संख्या में छात्र, शिक्षक व नागरिकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कार्यवाहक प्राचार्य मेहला ने कहा कि नाटक नई पीढ़ी में उर्जा का संचार करता है। ये नाटक कन्याभू्रण हत्या के विरूद्ध युवाओं  से सांस्कृतिक भागीदारी की अपील करता है। 
आयोजन में  मुख्य रूप से शिरकत करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर शिवकुमार ने बताया कि नाटक के माध्यम से जनता में जन जागरूकता का जो अभिनव प्रयोग करनाल में किया जा रहा है इसके सकारात्मक परिणाम अवश्यंभावी है। उन्होंने कहा कि रंग यात्रा का यह अभियान 2 अक्तूबर तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि इन नाटकों की प्रस्तुति कल सांय 3 बजे से घरौंडा में होगी।

No comments:

Post a Comment