Friday, September 30, 2011

बिजली गुल, बढ़ी मुश्किल


घरौंडा प्रवीन सोनी/तेजबीर
           सर्दी के मौसम में भी लगातार लगाए जा रहे बिजली के कटो से लोग परेशान है। बिजली कब आती है और कब चली जाती है इसका पता भी नही चल पाता। बिजली की लगातार हो रही कटौती से छोटे बड़े उद्योगों पर प्रभाव पड़ा है वहीं जनता को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कई दिनों से शहर मे बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। 
जहां एक ओर त्यौहार का सीज़न आने वाला है वहीं बच्चों की बोर्ड की परीक्षाएं भी नजदीक है और इस दौरान बिजली के कटो की संख्या बढऩा एक बहुत बड़ी समस्या है। ऐसे में इन कटो से जहां बच्चों की परीक्षाएं प्रभावित होने के साथ साथ त्यौहारों पर काफी असर पड़ेगा। त्यौहारों के सीजन में छोटे बड़े उद्योग अपने अपने उत्पादन में लगे हुए है लेकिन पिछले कई दिनों से बिजली विभाग द्वारा जो कट लगाए जा रहे है उसे लगता है कि इस बार त्यौहार भी जबरदस्त प्रभावित होंगे। 
शहर वासी बनारसीदास भास्कर, सतीश, मनजीत, संजू, प्रदीप आदि का कहना है कि बिजली विभाग के अनुसार शहर में 18 से 20 घंटे बिजली देने का प्रावधान है लेकिन इन बिजली के कटो के कारण 8 घंटे भी बिजली न ही चलती। माना कि किसानों के लिए गर्मी के दिनों में बिजली की आपूर्ति बढ़ जाती है लेकिन सर्दियों में तो किसानों को इतनी बिजली की जरूरत भी नही होती। लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि गर्मियों की बजाए अब सर्दियों में बिजली विभाग द्वारा आवश्यकता से अधिक कट लगाए जा रहे है। रात को बिजली आ भी जाती है तो या तो उसकी वोल्टेज काफी कम होती है या फिर बहुत ही ज्यादा। जिससे बिजली के उपकरण जलने का खतरा बना रहता है। 
उधर स्कूली छात्र राहुल, अभिषेक, धर्मबीर, प्रदीप, प्रवीन, सोनू, विकास, गौरव, नीरज आदि का कहना है कि हमारी बोडऱ् की परीक्षाएं काफी नजदीक है और हमें परीक्षाओं की तैयारियों के लिए दिन के साथ साथ रात को भी पढ़ाई करनी होती है। लेकिन रात को किसी भी समय लाईट चली जाने से हम पढ़ाई नही कर पाते है। सोचते है कुछ देर का कट होगा कुछ देर में आ जाएगी लेकिन बिजली का कट इतना लंबा हो जाता है कि हमें नींद आ जाती है और हमें सो जाते है और सुबह पता चलता है कि पूरी रात लाईट ही नही आई और हमें परीक्षाओं के लिए जो तैयारी करनी होती है वो हो नही पाती है। इन कटो से हम कितने दुखी है ये सिर्फ एक स्कूली छात्र ही समझ सकता है। 
गौरतलब है कि बिजली के कटो से आम जनता के साथ साथ उद्योगिक क्षेत्र भी काफी परेशान है। जब बिजली विभाग के अधिकारियों से इस बारे में बात की जाती है तो वो भी कोई संतोषजनक उत्तर नही दे पाते। शहरवासियों ने बिजली विभाग से बिजली की आपूर्ति सही उपलब्ध कराने की मांग की है। 



No comments:

Post a Comment