करनाल काम्बोज/अनेजा
जिला प्रशासन द्वारा धान खरीद के लिए अनाज मंडियों में सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। धान खरीद का कार्य आगामी एक अक्तूबर से शुरू हो जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी ने स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित एक बैठक में दी। उन्होंने धान खरीद कार्य में जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये कि धान की खरीद पूरी पारदर्शिता से की जानी चाहिए और मार्किट फीस की चोरी न हो, यह भी सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि मंडियों में किसानों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में हो, उन्हें किसी प्रकार की दिक्तत न आने दे। किसानों को मण्डियों में धान लाने और उसे बेचने में कोई कठिनाई नही होनी चाहिए।
जिला प्रबंधक हैफेड अनिल अहलावत ने बैठक में बताया कि धान खरीद के लिए सभी एजेन्सियों को मण्डियों की अलाटमेंट की जा चुकी है और मिल डीलरों की रजिस्ट्रेशन की जा रही है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष जिला की विभिन्न मण्डियों में 4 लाख 17 हजार मीट्रिक टन धान की आवक हुई थी और इस वर्ष 4 लाख 60 हजार मीट्रिक टन धान की आवक होने की संभावना है। बैठक में असंध मंडी के प्रधान योगेन्द्र राणा ने उपायुक्त को आश्वासन दिया कि मंडी में शौचालयों के लिए जगह उपलब्ध होने के उपरांत आढतियों द्वारा शौचालयों का निर्माण करवा दिया जायेगा।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त एम.के.पांडुरंग, करनाल के एसडीएम मुकुल कुमार, असंध के एसडीएम आर.के.सिंह, नगराधीश महेश्वर दत्त शर्मा, डीआरओ दलेल सिंह, करनाल के डी.एस.पी. राजेश कुमार, बिजली, जन-स्वास्थ्य व मार्किटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता, सभी सरकारी खरीद एजेंसियों के अधिकारी व मंडी सचिव तथा जिला की सभी मंडियों के प्रधान भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment