करनाल सुरेश अनेजा
18 सितम्बर को प्रदेश में होने वाले एस जी पी सी चुनाव की तैयारियां अब अंतिम चरण में है और इसके लिये निरीक्षकों की नियुक्ति कर दी गयी है जो 16 तारीख को अपना कार्यभार सम्भाल लेंगे। सिख बाहुल्य होने के कारण इस बार करनाल सीट पर सभी की नजरें लगी हुई है और इस हल्के में 19 संवेदनशील व 20 अति संवेदनशील बूथों की पहचान की गयी है।इस बारे में जानकारी देते हुए रिटर्निंग अधिकारी के एम पांडुरंग ने बताया की चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से करवाने के लिये पुलिस कर्मियों की डयूटी लगाईं जा रही है । उन्होंने कहा की इस बार मतदान इ वी एम के बजाय बैलेट पेपर से करवाया जायेगा और इसके लिये चुनावी कर्मचारियों की पहली रिहर्सल 12 तारीख को होगी। उन्होंने बताया की एस जी पी सी चुनाव के लिये करनाल से कुल चार उम्मीदवार अपना भाग्य अजमा रहे है और अब तक यंहा आचार संहिता के उल्लंघन का कोई मामला सामने नहीं आया है । करनाल ,झज्जर ,सोनीपत रोहतक व पानीपत जिले में कुल 101 बूथ बनाये गये है । इनमे करनाल में सबसे अधिक 82 बूथ बनाये गये है । जबकि पानीपत में 10 ,झज्जर में 3 ,सोनीपत में 3 व रोहतक में 3 बूथ बनाये गये है। एक बूथ पर सुरक्षा की दृष्टि से चार पुलिस कर्मचारियों की तैनात किये जायेंगे।
युवक की हत्या का आरोपी गिरफतार
घरोंडा प्रवीन/तेजबीर
घरौंडा पुलिस ने जन्माष्टमी के दिन युवक विक्रांत की हत्या के मामले में दोषी युवक को गिरफतार करने में सफ लता हासिल की है। विक्रांत की हत्या जन्माष्टमी के दिन उस समय हुई थी,जब वह अपने पड़ोस में चल रहे कीर्तन में बैठा हुआ था। विक्रांत के भाई विकास ने अपनी शिकायत में कहा कि 22 अगस्त को पड़ोस में जन्माष्टमी का कीर्तन चल रहा था। मेरा भाई विक्रांत व उसके दोस्त बलविन्द्र ,विशाल, सन्दीप व अन्य भी कीर्तन में बैठे हुऐ थे कि दो नौजवान लडक़े जिनके हाथ में चाकू थे, कीर्तन में आये और उनमें से एक ने मेरे भाई विक्रान्त की छाती में चाकू मार दिया। उसे छुड़वाने के लिऐ मै, सन्दीप और सागर बीच में आ गये तो उन दोनों युवकों ने सागर व सन्दीप पर भी हमला कर दिया। इस मामले में सागर व सन्दीप को भी काफी चोटें आई थी। इसी संघर्ष के दौरान दोनों युवक मौके से भाग गये। घायल अवस्था में जब विक्रान्त, सागर व सन्दीप को हस्पताल ले जाया जा रहा था तो विक्रान्त ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया तथा सागर व सन्दीप को घरौण्डा हस्पताल में दाखिल करवाया दिया। इस मामले में आरोपी नरेश कुमार उर्फ मोनू वासी कोहन्ड को थाना घरौण्डा की पुलिस ने गिरफतार करने में सफलता हासिल की।
No comments:
Post a Comment