कन्याभ्रूण हत्या रोकथाम हेतु जनसंपर्क एवं सांस्कृतिक विभाग द्वारा शुरू किया गया जागरूकता अभियान
इन्द्री सुरेश अनेजा
कन्याभ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान में सूचना, जन सम्पर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग करनाल ने भी अपनी विशेष प्रचार मुहिम तेज कर दी है। विभाग के लोक कलाकार चालू माह के दौरान जिले के विभिन्न गांवों में लगभग 100 नुक्कड़ सभाएं आयोजित करके कन्या बचाओं बारे ग्रामीणों को जागरूक करेंगे तथा राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं तथा विकासात्मक कार्यो की विस्तार से जानकारी देंगे। यह प्रचार एक सितम्बर से शुरू हो चुका है और आगामी 30 सितम्बर तक चलेगा।
इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी ने बताया कि जागेंगे, जगाएंगे, बेटी को बचाएंगे। बेटी है घर का मान, यह सबको बताएंगे, कन्याभू्रण हत्या मिटाएंगे, बेटी का मान बढ़ाएंगे। इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विभाग के क्षेत्रीय अमले द्वारा एक कार्य योजना तैयार की गई है। इस योजना के तहत इन्द्री उपमंडल के उन गांवों में नुक्कड़ सभाएं आयोजित की जायेगीं जहां लडक़ों की अपेक्षा लड़कियों की संख्या काफी कम है। यह प्रचार कार्यक्रम एक सितम्बर को इन्द्री खंड के गांव रन्दौली, सिकंदरपुर, लबकरी, चन्द्राव बुर्ज,गढ़ी बीरबल, 2 सितम्बर को बुढऩपुर,कमालपुर, बुटानखेड़ी, पंजोखरा, बीड़ भादसों, 5 सितम्बर को ननदी, भौजी, शेरगढ़, नठोडी, धानोंखेड़ी, 6 सितम्बर को रसूलपुर, इन्द्रगढ़, मटक माजरी, खेड़ा पटहेड़ा, 7 सितम्बर को जनेसरो, गोरगढ़, काला माजरा, राजगढ़, सिकरी, 8 सितम्बर को टपरियों, छपरियों, बुढऩपुर, हिनौरी, शेखपुरा में नुक्कड़ सभाएं आयोजित करके ग्रामीणों को जागरूक करेंगे तथा राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं तथा विकासात्मक कार्यो की विस्तार से जानकारी देंगे।
उन्होंने बताया कि विभाग के क्षेत्रीय अमले द्वारा लोगों की जागरूकता के लिए चलाए जा रहे प्रचार अभियान पर कड़ी निगरानी रखने के लिए विभाग के उच्च अधिकारियो द्वारा समय-समय पर इन कार्यक्रमों का औचक निरीक्षण किया जायेगा। इसके अलावा अधिकारियों द्वारा लोक कलाकारों के कार्यक्रमों में शामिल होकर उनका मार्गदर्शन व उत्साहवर्धन भी किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment