केनरा बैंक के ब्रांच व फीलड मैनेजर पर भी लगे आरोप
करनाल
जिले के गांव निसिंग में धोखाधडी करके जमीन पर लोन लेने का मामला प्रकाश में आया हैं। नरवीर सिंह पुत्र गुरबाज सिंह वासी थल ने अदालत में एक केस दायर किया था जिसमें उसने निसिंग क्षेत्र के ही कुछ लोगों पर उसके भाई की जमीन पर नाजायज तरीके से लोन लेने का आरोप लगाया था। इस मामले में अदालत ने निसिंग थाना प्रभारी को आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिये हैं। अदालत के आदेश पर ही छह लोगों के खिलाफ धारा 406,420,467,468,471,506,34 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपी गांव सांभली के रहने वाले हैं। यह मुकदमा अदालत के आदेश पर दर्ज किया गया है। नरवीर सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि मनसुख सिंह उसका भतीजा व सरणदीप कौर भतीजी है। इनकी माता मन्जीत कौर की मृत्यु हो चुकी है तथा मैं इनका सरंक्षक हूं। मन्जीत कौर की गांव साम्भली में 9 कनाल 3 मरला जमीन है। सुखवन्त सिंह पुत्र बलकार सिंह, अमरेन्द्र कौर पत्नी सुखवन्त सिंह वासी साम्भली,,लखविन्द्र सिंह पुत्र बलकार सिंह वासी साम्भली ने ब्रान्च मनैजर केनरा बैंक साम्भली, फिल्ड आफिसर केनरा बैंक साम्भली,लक्ष्मण दास नम्बरदार निसगं के साथ मिलकर जाली कागजात तैयार कर मन्जीत कौर की जगह अपनी फोटो लगा कर और हस्ताक्षर वगैरा करके मन्जीत कौर की जमीन पर बैंक से लोन ले लिया। सभी आरोपियांे ने धोखा-धड़ी करते हुऐ यह कार्य किया है। जब मैने इसका विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी।बाईक सवार लुटेरो ने छीने दो लाख रूपए
पुलीस अधीक्षक के निवास स्थान के नजदीक घर में घुसकर प्लाईवुड व्यापारी से लाखों की लूट
करनाल
मंगलवार रात को एक प्लाईवुड व्यापारी के घर में घुसकर दो बाईक सवार लुटेरो ने दो लाख रूपए लूट लिए। प्लाईवुड व्यापारी कुलभूषण गुप्ता अपनी दुकान बंद करके घर पहुंचा ही था कि पहले से ही पीछा कर रहे लुटेरों ने उसे धक्का देकर उसका पैसों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने चारों और नाकेबंदी करके लुटेरों की तलाश की लेकिन पुलिस को सफ लता नहीं मिली। पुलिस रातभर लुटेरों की तलाश में भटकती रही। पुलिस ने पीडि़त प्लाईवुड व्यापारी का बयान लेकर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि कर्ण नगरी करनाल क्राईम की नगरी बनता जा रही । करनाल में पिछले कई दिनों से लूट , हत्या ,डकै ती ,चेन स्नेचिंग की वारदातें बढ़ती ही जा रही है । लगता है की अपराधियों को पुलिस का डर बिलकुल नहीं है जिसके चलते अपराधी कही भी अपनी मर्जी से आते है और लूट और हत्या करके फरार हो जाते है । करनाल में पिछले एक हफ्ते के अन्दर लूट और डकैती के तीन बड़े मामले सामने आये है । चार दिन पहले ही एक कार का शीशा तोड़ चोर साढे सात लाख रुपये ले उड़े थे। जिनका अब तक कुछ पता नहीं चल सका है । वही बीती रात भी करनाल में ऐसा ही कुछ देखने को मिला ,जब लुटेरे करनाल के प्लाईवुड व्यापारी से दो लाख रूपये लूट कर भाग गये। करनाल की माल रोड पर इस प्लाईवुड व्यापारी का घर है और चंद कदमों की दूरी पर करनाल पुलिस अधीक्षक का घर है । दूसरी तरफ बेहद नजदीक पुलिस थाना भी है फिर भी बाईक पर सवार तीन नकाबपोश लुटेरे इतनी आसानी से वारदात को अंजाम दे फरार हो जाते है और पुलिस कुछ नहीं कर पाती ।
No comments:
Post a Comment