करनाल दिनभर राइटर
करनाल के ट्रामा सेंटर में जच्चा-बच्चा की मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। करनाल के सरकारी अस्पताल में माँ व बच्चे की मौत से गुस्साये परिजनों ने बवाल काटते हुए स्वास्थ्य विभाग से इन्साफ की मांग की।
एक बार फिर करनाल में डाक्टरों की लापरवाही ने माँ व बच्चे की जान ले ली। परिजनों ने चिकित्सों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा की अगर डाक्टर उन के केस में लापरवाही ना करते तो आज उन के दोनों परिजन जिंदा होते। इस बात को लेकर मृतकों के लोगों में काफी रोष था और अस्पताल परिसर में ही उन्होंने जमकर हंगामा किया। मौके की नजाकत को देखते हुए अस्पताल प्रशासन मौके पर पहुंचा और मृतकों के परिजनों को समझाने का प्रयास किया। मिली जानकारी के अनुसार जिला करनाल के गांव कुंजपुरा की रहने वाली नूरबानो को तीन दिन पहले सरकारी अस्पताल में दाखिल किया गया था और उसने एक बच्ची को जन्म दिया था परन्तु उस की हालत काफी गम्भीर बनी हुई थी जिस के चलते आज उसकी बच्ची की व नूरबानो की मौत हो गई। इस बात से खफा परिवार वालों ने खूब हंगामा किया और अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। नूरबानो के पति मांगे राम ने बताया की उस की पत्नी की डाक्टरों ने पूरी तरह से देखरेख नहीं की। डाक्टरों की लापरवाही के कारण आज उस की पत्नी व बच्ची की मौत हो गई है। उन्होंने खून भी दिया और पैसे भी लेकिन चिकित्सकों की लापरवाही के कारण दोनों की मौत हो गई। जब इस बारे में सी एम् ओ शिव कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नूरबानो के शरीर में खून की कमी थी और उस को खून भी चढ़ाया गया था परन्तु उस को दिल का दौरा पडऩे से मौत हो गई । अगर इस सारे मामले में कोई दोषी पाया गया तो उस के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
मूर्ति का विसर्जन कर धूमधाम से मनाया गया गणेश उत्सव
इन्द्री सुरेश अनेजा
गणेश महोत्सव की इन्द्री व करनाल में आज धूम रही। इस अवसर पर श्रद्धालुगणों ने गणेश जी की पूजा कर पूरे शहर में परिक्रमा कराने के बाद शाम के समय उसका विसर्जन कर दिया। इस अवसर पर भारी संख्या में महिला,पुरूष व बच्चों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर गणपति बप्पा मौर्या के जयघोष के साथ इस उत्सव को मनाया। यह उत्सव कई स्कूलों में भी मनाया गया। जहां पर बच्चे विभिन्न पोशाकों में नजर आये। गौरतलब है कि गणेश महोत्सव का पर्व पूरे भारतवर्ष में बड़ी श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया जाता है। महाराष्ट्र में इस गणेश महोत्सव का विशेष महत्व है। अब भारत के दूसरे प्रांतों में भी गणेश महोत्सव मनाया जाने लगा है। इन्द्री में गणेश चतुर्थी का महोत्सव पिछले वर्ष से मनाया जाने लगा है। शोभायात्रा हुनमान मंदिर से शुरू होकर विभिन्न रास्तों से होती हुई शाम के समय पश्चिमी यमुना नहर पर पहुंची जहां पर गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन किया गया। इस शोभायात्रा में लोगों का जोश देखने लायक था। भक्तजन बड़ी श्रद्धा के साथ नाचते गाते हुए चल रहे थे। पिछले कुछ दिनों से इन्द्री शहर में गणेश चतुर्थी महोत्सव को लेकर विशेष उत्साह का माहौल बना हुआ है। गणेश महोत्सव का यह पूरा कार्यक्रम स्वर्णकार संघ एवं महाराष्ट्र वालों के सौजन्य से आयोजित किया गया।
अग्र महाकुंभ को ऐतिहासिक बनाने के लिए अग्रवाल समाज जी जान से तैयारियों में जुटा
इन्द्री सुरेश अनेजा
करनाल में अग्रवाल समाज के द्वारा 11 सिंतबर को अग्र महाकुंभ की तैयारियों को लेकर अग्रवाल समाज ने पूरी ताकत झोंक दी है। इस महाकुंभ को ऐतिहासिक बनाने के लिए अग्रवाल समाज के जिला अध्यक्ष एवं कार्यक्रम आयोजन सुशील गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में महाकुंभ को ऐतिहासिक बनाने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर सुशील गुप्ता ने कहा कि अग्रवाल समाज ने समाज को जागृत करने के लिए अनेक प्रकार के कार्यक्रम चलाये हुए हैं। करनाल में होने वाले महाकुंभ में बतौर मुख्यातिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा,संसदीय कार्यमंत्री पवन बंसल,कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जयसवाल,प्रदेश के उद्योग एवं राज्यमंत्री गोपाल कांडा, ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन, सांसद नवीन जिंदल, कान्फेड चेयरमैन बजरंग दास गर्ग के अतिरिक्त अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता, राष्ट्रीय महासचिव गोपाल शरण गर्ग, तथा प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण गोयल भी पहुंचकर अग्रवाल समाज के द्वारा किये जा रहे महाकुंभ को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि देश के लिए कुर्बानी देेने में अग्रवाल समाज के लोगों ने भी अहम भूमिका निभाई है। उन्हीं शहीदों की याद में अग्रोहा धाम में भव्य विभूति स्मारक का निर्माण करवाने के लिए जागरूकता लाई जायेगी। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने समाज को एक नई दिशा दी थी। उनको आज भी समाज प्रवर्तक के रूप में जाना जाता है। अग्रवाल समाज महाराजा अग्रसेन का ऋणी है और उनके बताये हुए रास्ते पर चलकर आज देश व समाज की सेवा कर रहा है। उन्होंने अग्रवाल समाज के लोगों से अपील की कि वो इस महाकुंभ में अधिक से अधिक योगदान दें व भारी संख्या में कार्यक्र म में पहुंच कर अग्रवाल समाज के प्रति अपनी आस्था जतायें। इस अवसर पर पवन सिंगला,विनोद गोयल,राजेश सिंगला,वीरेंद्र गोयल,रामकुमार गुप्ता,अनिल गुप्ता,संजीव गुप्ता,सुभाष बंसल,राजेश सिंगला,अरूण अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment