करनाल सुरेश अनेजा
उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी ने जे.सी.आई. एवं अन्य संस्थाओं द्वारा आयोजित कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ जागरूकता रैली के उदघाटन अवसर पर कहा कुदरत ने इंसान को बनाते हुए कोई फर्क नहीं किया मानव समाज ने अपनी सकींर्ण सोच के कारण लडक़े व लडक़ी में अन्तर समझा है जिसके कारण कन्या भ्रूण हत्या जैसी समाजिक बुराई हमारे समाज को असतुंलित कर रही है।
उन्होंने कहा कि समाज में स्त्री व पुरूष दोनों बराबर है। दोनों में से एक भी कम होता है तो इसके परिणाम गंभीर होगें। पुरूष प्रधान समाज में लडक़ो को ज्यादा मान्यता दी जाती है जबकि कईं सामाजिक व्यवस्था में माता का स्थान पुरूषों से अधिक माना जाता है जबकि दोनों गलत है। एक सभ्य समाज बनाने के लिए दोनों का सतुंलन जरूरी है। उन्हों ने कहा कि इंसान के पास सबसे ज्यादा सोचने की शक्ति है। वह अपनी बौधिक ताकत को उजागर करके आत्मसात करे कि ऐसा क्यों हो रहा है क्या यह ठीक है? इस सामाजिक बुराई के कारण समाज पतन की ओर जा रहा है। उन्होंने कहा कि कौन डाक्टर इस जघन्य अपराध में शामिल है उसे पकड़वा देना तथा जेल में डालने से इस समस्या से निजात नहीं मिल सकता क्योंकि वह बाहर आकर फिर इस तरह के कार्य करेगा। यह समस्या तभी समाप्त होंगी जब हम आत्ममंथन करके इस बुराई के प्रति गंभीर होंगे।उपायुक्त ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या के साथ -साथ अन्य समाजिक बुराईयों को भी खत्म करना होगा। हर व्यक्ति एक पेड़ लगाकर उसकी देखभाल करे भाविष्य में जब वो वृक्ष फल व छाया देगा तब व्यक्ति को आत्म सन्तुष्टि होगी। हमे पोलिथिन प्रयोग पर रोक लगानी चाहिए जिस से पर्यावरण को स्वच्छ बनाया जा सके इसके साथ हमें सफाई पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने आह्वान किया कि इस तरह के आयोजनों में छोटे बच्चों की बजाऐ बड़ों की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए क्योंकि भविष्य में यही समाज के जिम्मेदार व्यक्ति होगें छोटे बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिएइस अवसर पर तहसीलदार जगदीश चन्द्र व जेसीआई प्रधान राजेश गुप्ता ने उपायुक्त का स्मृति चिन्ह तथा फूल मालाओं से स्वागत किया। जेसीआई प्रधान राजेश गुप्ता ने बताया कि संस्था द्वारा समय-समय पर सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम करवाऐ जाते है। आज की जागरूकता रैली में शहर की विभिन्न संस्थाओं ने सहयोग दिया। उपायुक्त ने जागरूकता रैली को हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर बीड़ीपीओं प्रेंम सिंह,डीएसपी मदन लाल,नायब तहसीलदार हिम्मत सिंह,मार्किट क मेटी सैक्ट्र्री अमरनाथ,जेसी आरवी भारद्धाज,अमित सिंगला,कुलविन्द्रर गाबा,राजेश,करण सिंह,महेन्द्र श्योकन्द,प्रवीन,मा.महीपाल दूहन,सतबीर मुनिम आदि मौजूद थे। कैप्शन फोटो 1 उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी का जेसीआई प्रधान राजेश गुप्ता स्वागत करते हुऐ।
कैप्शन फोटो 2 उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी जागरूकता रैली को हरी झड़ी दिखाकर करते हुऐ।
No comments:
Post a Comment