इन्द्री काम्बोज/अनेजा
इन्द्री के देवी मंदिर में भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चे की बैठक आढ़ती एसोसिएसन प्रधान रामपाल चहल व सरपंच एसोसिएसन प्रधान बलबीर चंदेल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में गैस एजेंसी संचालक व राशन डिपू धारको की मनमानी, कन्याभ्रूण हत्या व लापरवाह कर्मचारियों सहित अनेक विषयों पर चर्चा कर अह्म फैंसले लिए गए। बैठक में कई गांव की कमेटियों के नामों को पास किया गया। बैठक का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र धूमसी ने किया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि मोर्चा कन्या भू्रण हत्या के खिलाफ लोगों को जागरूक करेगा और जो भी व्यक्ति कन्या भू्रण हत्या करने व करवाने वालों को पकड़वाएगा, उसको मोर्चा सम्मानित करेगा। ऐसे ही गड़बड़ी करने वाले राशन डिपूओं के खिलाफ काम करने के साथ-साथ लापरवाह व डयूटी पर नशा करने वाले कर्मचारियों को सजा दिलाने में मोर्चा अहम भूमिका निभाएगा। बैठक में गैस एजेंसी इंद्री की मनमानी की निंदा की गई।
ओमपाल मढ़ाण, जिले सिंह, रामप्रशाद ढ़ांडा, निर्मल राणा व रणधीर सिंह ने कहा कि गैस एजेंसी संचालक मनमानी करते हैं। अब संचालकों ने लोगों को तंग करने के लिए नंबर सिस्टम शुरू कर दिया है, वह सिस्टम सही नहीं है। जो लोग एजेंसी के गोदाम से घरेलू गैस सिलेंडर लेते हैं उनसे होम डिलिवरी चार्ज वसूल किया जाता है। उपभोक्ता को गैस सिलेंडर करीब 40 दिन बाद दिया जाता है। भ्रष्टचार विरोधी मोर्चे की बैठक में निर्णय लिया गया कि गैस एजेंसी संचालको ने दस दिन के अंदर मनमानी बंद नहीं की तो मोर्चा जिला प्रशासन से एजेंसी की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए मिलेगा। अगर तब भी कोई समाधान नहीं हुआ तो एजेंसी के सामने मार्चे के सदस्य धरने पर बैठ जाएंगे। जाट महासभा के जिला प्रधान ओमपाल मढ़ाण ने बैठक का के समापन पर संबोधित कि या। इस मौके पर सुभाष मलिक, धर्मपाल कैहरबा, श्याम सिंंह, चरण सिंह राठी जैनपुर, याशीन, सरण सिंह, राजकु मार, श्रषिपाल सैनी खुखनी, जयनारायण समौरा, रणजीत छानों, बलबीर हंसूमाजरा, राजेश मढ़ाण चौगांवा, नरेंद्र कलसौरा, सुमेर चंद, सतपाल, रोशनी देवी, संतकुमार गढ़ीसाधान व गुरदीप सिंह मौजूद रहे।
प्रशासन की अनदेखी के चलते नन्दी गांव गंदगी में जीने को मजबूर
इन्द्री काम्बोज/अनेजा
हरियाणा प्रदेश सरकार द्वारा विकास का ढिड़ोंरा पीटा जा रहा है। लेकिन ग्रामीण इलाकों में प्रशासन का कोई ध्यान नही है और अगर कहीं किसी गांव के व्यक्ति प्रशासन के सामने अपनी समस्याएं रख भी देते है तो उन्हे इस समस्या का निवारण मिलने की बजाय बदले में केवल आश्वासन ही मिलते है। ऐसा ही वाक्य गांव नन्दी के ग्रामीणों के साथ धटित हुआ है । इन्द्री के गांव नन्दी में चारो तरफ गंदगी फैली पडी है इस गांव से होकर आस पास के सभी गांव वालो को इन्द्री या लाडवा जाना पडता है परन्तु गांव में मन्दिर के पास कुम्हारों की जोहड़ी का पानी मेन सडक पर आकर खड़ा हो गया है और इस पानी के भराव के कारण गांव की दो गलियां भी रूक गई है तथा आस पास के घरों व बाड़ो में काफी पानी जमा हो गया है ।
ग्रामीण कपूर चन्द खान प्रधानाचार्य ,रामस्वरूप प्रजापत, देवी राम शर्मा, नाथी राम शर्मा , रामकुमार, जयनारायण, सतीश कुमार, कुडाखान , लयाकत गली , इंतजार अली , सोना देवी, प्रेमो देवी , किरणबाला, निर्मला, जाहिरा ने बताया कि गांव में पानी की निकासी की समस्या काफी दिनों से बनी हुई है जिसके लिए ग्रामवासी सरपंच व पंचायत सहित अतिरिक्त उपायुक्त व सांसद अरविंद शर्मा के पास कई बार जा चुके है उन्होनें बताया कि हमारे गांव में फिरनी में अवैध कब्जों के कारण वहां पर भी कोई काम नही हो पा रहा है और प्रशासन ने अब तक इसकी निशानदेही भी नही करवाई है। और अब इस गली में जोहड़ का पानी आने की वजह से गांव में आना जाना कठिन हो गया है वही इस गंदगी के कारण बच्चें व महिलाएं बिमार होने शुरू हो गये है । जब इस बारे में गांव के सरपंच व जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य रिजवान से बात की गई तो उन्होंने कहा है कि वह मार्च से लेकर अब तक अनेको बार प्रशासनिक अधिकारियों व यहां के सासंद डा0 अरविंद शर्मा में मिल चुके है तथा उनको अनेको बार इस समस्या से अवगत करवा चुके है परन्तु इस कार्य के लिए प्रशासन की तरफ से आश्वासन को छोडकर कोई पहल नही की गई है उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत के पास इतनी आमदनी नही है कि वह अपने खर्चे पर गांव में पानी की निकासी का कार्य करवा सके।
No comments:
Post a Comment