करनाल सुरेश अनेजा
उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी ने जिले में विकास कार्यो को बढ़ावा देने और लोगो को स्वरोजगार से जोडऩे के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को मनरेगा स्कीम के तहत अधिक से अधिक जाब कार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले में मनरेगा के तहत इस वर्ष 20 करोड रूपए के कार्य करवाने का लक्ष्य है। इस कार्य को मूर्त रूप देने के लिए अधिक से अधिक परिश्रमियों के सहयोग की जरूरत है।
उपायुक्त लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिले में मनरेगा के तहत चल रहे कार्यो की समीक्षा कर रही थी। उन्होंने जिले में अधिक से अधिक जाब कार्ड बनाने के निर्देश देते हुए ए.बी.पी.ओ को कहा कि वे अपने कार्य में लापरवाही न बरते। अधिक से अधिक जाब कार्ड बनवाने के लिए लोगो को प्रेरित करें। अपना अधिक से अधिक समय फील्ड में लगाए। उन्होंने कहा कि जो मनरेगा के तहत कार्य चल रहा है उस पर कड़ी नजर रखे और सम्बन्धित अधिकारियों से तालमेल बनाए रखे। जो काम करवाया जा रहा है पहले उसको पूरा करवाया जाए। उन्होंने शीघ्र 50 हजार जाब कार्ड बनवाने के लक्ष्य को पूरा करने के भी निर्देश दिए।
उपायुक्त ने एल.डी.एम को निर्देश दिए कि मनरेगा के तहत काम करने वाले जाब कार्ड धारक के बैंक में खाते खोलना सुनिश्चित करें। जाँब कार्ड धारक को खाते खोलने में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने मनरेगा के तहत सडक़ों के दोनो तरफ पेड़-पौधे लगाने की बात कही तथा सडक़ के दोनो और पड़ी जमीन की निशान देही करवाने की बात कही ताकि इस जमीन में पौधारोपण किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जब किसी भी बैठक में भाग ले तो उनके पास उस बैठक से सम्बन्धित सभी विवरण होने चाहिए। अधिकारी बैठक में उपस्थित हो यदि किसी कारणवश अधिकारी बैठक में भाग नहीं ले सकता तो उसका लिखित कारण पहले ही भेजना चाहिए। यदि अधिकारी ऐसा नहीं करता तो मजबूरन ऐसे अधिकारियों को खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
अतिरिक्त उपायुक्त एम.के.पांडूरंग ने बैठक में मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्यो की जानकारी दी। उन्होंने ए.बी.पी.ओ को हिदायत दी कि जो भी कार्य मनरेगा के तहत करवाया जाना है उस कार्य को पहले ग्राम सभा में पास करवाना जरूरी है। जिला परिषद के अध्यक्ष अंग्रेज सिंह धूूमसी ने बैठक में मांग की कि जिले में जन स्वास्थ्य विभाग के जलघरों में मिट्टी का भरत करवाया जाए। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत काम करने वाले श्रमिकों को समय पर मानदेय मिले ताकि लोग अधिक से अधिक काम करने में रूचि दिखाए।
इस मौके पर असन्ध,इन्द्री,करनाल के उपमण्डलाधीश सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कर्ण स्टेडिमयम मे कल से शुरू होगी लडक़े-लड़कियों की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता
करनाल काम्बोज/अनेजा
जिला खेल अधिकारी सोमा सोखी ने बताया कि भारत सरकार की पायका स्कीम में पंचायत युवा क्रीडा खेल अभियान योजना के तहत अन्डर-16 लडक़े व लड़कियों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता 7 व 8 सितम्बर को कर्ण स्टेडियम करनाल में करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 7 सितम्बर को लडक़ों के व 8 सितम्बर को लड़कियों के खेल मुकाबलें होंगे। इन प्रतियोगिताओं में कबड्डी,कुश्ती,फुटबाल, बास्केट बाल, बालीवाल,हाकी, हैंड बाल, बाक्सिंग, एथलैटिक्स, जूडो के मुकाबले करवाएजाऐंगे। उन्होंने कहा कि इन मुकाबलों में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को अपने साथ आयु प्रमाण-पत्र लाना होगा।
दूसरी ओर उन्होंने कहा कि 13 व 14 सितम्बर को ब्लाक स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएगी। इस प्रतियोगिता में करनाल ब्लाक की प्रतियोगिता राजकीय उच्च विद्यालय कुंजपुरा में, निसिंग ब्लाक की प्रतियोगिता राजकीय उच्च विद्यालय हथलाना में, घरौडा ब्लाक की प्रतियोगिता राजकीय उच्च विद्यालय डिंगरमाजरा, असन्ध ब्लाक की प्रतियोगिता गुरूकुल मोर माजरा में, नीलोखेड़ी ब्लाक की प्रतियोगिता राजीव गांधी खेल परिसर निगदु में व इन्द्री ब्लाक की प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गढ़ीबीरबल में करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 16 सितम्बर को कर्ण स्टेडियम करनाल में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित किया जाएगा।इस प्रतियोगिता में कबड्डी,बैडमिंटन, तैराकी, खो-खो, बास्केट बाल, बालीवाल,हाकी, हैंड बाल, एथलैटिक्स, जिम्रास्टिक प्रतियोगिता करवाई जाएगी।
No comments:
Post a Comment