Tuesday, September 6, 2011

कन्या भ्रूण हत्या के कारण सामाजिक ढांचा बिगडता जा रहा है:आर के सिंह


असंध दीपक पांचाल
उपमण्डलाधीश आर.के. सिंह  ने  एसडीएम परिसर में कन्या बचाओ मुहिम को लेकर कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ कर्मचारियों एवं अधिकारियों को शपथ दिलवाई। असंध क्षेत्र के सभी लोगों ने  लैगिंग असमानता को पटरी पर लाने के लिए एक अनूठा संकल्प  लिया। बीडीपीओ प्रेम सिंह ने भी कार्यालय परिसर में कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ शपथ दिलवाई। विभिन्न शिक्षण संस्थाओं तथा पार्षदों ने भी अपने वार्डों में इस मूहिम में आहूति डाली । 
उन्होंने  कहा कि उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी ने कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ पूरे जिले में एक विशेष मूहिम चलाई है। इस तरह की शपथ का अनुसरण करने से लोगों की मानसिकता में बदलाव आएगा और वे इस बुराई का विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या एक ऐसी सामाजिक बुराई है जिसके कारण समाज में लिंगानूपात में असमानता बढती जा रही है, जिसके भविष्य में गंभीर परिणाम सामने आएंगे। इस अपराध को जड़मूल से खत्म करने के लिए जन जागरण की आवश्यकता है। समाज का हर वर्ग इस मूहिम में अपनी आहूति डाले ताकि इस बूराई का खात्मा हो सके। उन्होंने कहा कि  कन्या भ्रूण हत्या के  कारण  सामाजिक ढांचा बिगडता जा रहा है। असंध क्षेत्र के आसपास के क्षेत्रों में युवक दूसरे राज्यों से लडकियां लाकर शादी कर रहे हैं, दूसरे राज्यों की लडकियों का रहन-सहन, बोलचाल एवं संस्कृति में विभिन्नता के कारण उनका वैवाहिक बंधन ज्यादा दिन नहीं चलता। 
श्री सिंह ने असंध उपमण्डल के सभी अधिकारी, कर्मचारी,विद्यार्थी,अध्यापक,वकील, डाक्टर,दुकानदार, किसान,महिलाएं, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा सभी सामाजिक व धार्मिक संगठनों के सदस्यो से आहवान किया है  कि वे हर माह की 6 तारीख को खडे होकर दो मिनट चिंतन करके ईश्वर को हाजिर मानकर कन्या भू्रण हत्या की बुराई को मिटाने तथा बेटी का मान बढाने की सौगन्ध लें कि- जागेंगे जगाएंगे-बेटी को बचाएंगे, बेटी है घर का मान, यह सबको बताएंगे, कन्या भ्रूण हत्या मिटाएंगे-बेटी का मान बढाएंगे। 
उन्होंने कहा कि संकीर्ण  सोच वाले व्यक्ति लडके की चाह में चोरी छिपे बहुत चालाकी से कन्या भू्रण की गर्भ में जांच करवाकर उसकी हत्या कर देते हैं, यह बहुत ही जघन्य अपराध है। इसलिए इस सामाजिक बुराई को मिटाने के लिए लोगों को अपनी सोच बदलनी होगी। लडकियां आज हर क्षेत्र में अग्रिम पंक्ति में खडी हैं। महिला सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार ने अनेक  योजनाओं को अमलीजामा पहनाया है ताकि महिलाओं का मान सम्मान बढे। पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण की सुविधा देकर पुरूषों के बराबर का हक दिया है। असंध क्षेत्र में आज हर और कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ शपथ ली गई तथा सभी ने संकल्प लिया कि वे इस बुराई को समाज से मिटाकर ही रहेंगे। सिविल अस्पताल के डा. मनीष गोयल ने भी कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ शपथ दिलवाई। 
शपथ लेने वालों में नायब तहसीलदार हिम्मतसिंह, एसडीओ पीके शर्मा, पार्षद दीपक छाबड़ा, प्रिंसिपल महेन्द्रदेव, कृष्ण पाटिल, रघबीर सिंह, सुबे सिंह, कृष्णा देवी, धर्मबीर, महिपाल दूहन, सूरजभान, मोतीलाल, ओमपति, कविता, इंदिरा रानी, रेशम, संतकौर, अनिता, शकुन्तला, अनिता गर्ग, ताराचन्द, शिव कुमार,  सतीश शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल हैं।



No comments:

Post a Comment