Tuesday, September 27, 2011

भ्रूण हत्या पर नाटक का मंचन कर किया जागरूक


घरौंडा (प्रवीन/तेजबीर)
जिला प्रशासन के आदेश पर शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भ्रूण हत्या पर नाटक का मंचन कर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपमंडल अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी व जिला चिकित्सा अधिकारी ने बतौर विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। 
कार्यक्रम में मंच के माध्यम से करनाल व अन्य क्षेत्रों से आए रंगकर्मियों ने साधना व जन्मोत्सव नाटक का मंचन कर कन्या भ्रूण हत्या एक महापाप है बारे में बच्चों को जागरूक किया। नाटकों में दिखाया गया कि किस प्रकार से लोग परिवार में पैदा होने वाली लडक़ी को एक अभिशाप समझते हुए लडक़ी पैदा करने पर उसकी मां को किस प्रकार से प्रताडि़त किया जाता है व दूसरी ओर यही लड़कियां ख्रेलों व पढ़ाई में अग्रणी रहकर अपने परिवार के साथ साथ जिले व प्रदेश का नाम उंचा करती है। 

 रा.वरि.मा.विद्यालय में भ्रूण हत्या पर नाटक का मंचन करते कलाकार                                                              छाया-तेजबीर

कार्यक्रम में आए एसडीएम मुकूल कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सरिता भंडारी व सीएमओ शिव कुमार का स्कूल के प्राध्यापक रविंद्र चौधरी व स्टाफ ने गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया। 
मंच पर बोलते हुए विशेष अतिथियों ने बताया कि आज सरकार द्वारा लड़कियों की पढ़ाई के साथ साथ उनको समाज में उंचा उठाने के लिए करोड़ों रूपया पानी की तरह बहा रही है। लड़कियों को स्कूलों व महाविद्यालयों में शिक्षा मुफ्त में दी जा रही है और समय समय पर लोगों को भ्रूण हत्या न करने के लिए बड़े पैमाने पर जागरूक किया जा रहा है।
इसके बावजूद भी हमारे जिले में लड़कियों का अनुपात लडक़ों से कम है जो एक सोचनीय विषय है। हमें लड़कियों के प्रति लोगों की मानसिकता को बदलना होगा।
इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी पुष्पलता गोगिया, डा. अमर बजाज, राजीव रंजन, शिव नारायण वर्मा, जेसी तनुजा, संजय आदि मौजूद रहे। 



No comments:

Post a Comment