असन्ध दीपक पांचाल
बिजली समस्या को लेकर वार्ड संख्या 10 के निवासी आज नगर के 33 केवी सब स्टेशन पंहुचे और जमकर नारेबाजी कर अपना विरोध जताया। शहरवासी पिछले कई दिनों से बिजली की आपूर्ति सही न होने के चलते खासे गुस्से में नजर आ रहे थे। प्रदर्शनकारियों में काफी संख्या में मौहल्ले की महिलाएं व बच्चे शामिल थे।मौहल्ला निवासी कलीराम बिंदल,अशोक कुमार,शंटी,शिवकुमार,शांति,सरिता,अंजू,बिमला एवं संतोष देवी ने बताया कि पिछले कई दिनों से वह बिजली की आपूर्ति सही न होने से खासे परेशान हैं। लाईट न आने की वजह जंहा उनके रोजमर्रा के काम काज प्रभावित हो रहे हैं वहीं बच्चों की पढ़ाई पर भी बुरा असर पड़ रहा है। उन्होने बताया कि लाईट कभी आती नही तो कभी बहुत ही कम वोल्टेज आती है। उन्होने कहा कि इससे उनके विद्युत्त उपकरण भी खराब हो जाते हैं। उन्होने बताया कि नगर में छह नए ट्रांसर्फार लगाने की मंजूरी मिली है परन्तु विभाग ने सौतेला रवैया अपनाते हुए कब्र चौक के समीप लगने वाला ट्रांसफार्मर अभी तक नही लगाया। उन्होने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी समास्या का हल नही निकाला गया तो वे अपने संघर्ष और तेज करने पर मजबूर हो जाएंगे जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।
एसडीओ आदित्य कुंडू ने प्रदर्शनकारियों को समझाते हुए आश्वासन दिया कि सोमवार तक उनके इलाके का ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा और साथ ही अन्य समस्याओं का निवारण भी कर दिया जाएगा। आश्वासन मिलने के बाद ही लोगों ने अपने धरने को समाप्त किया।
पीएनबी ने किया स्मार्ट कार्ड विवरण समारोह का आयोजन
असंध दीपक पांचाल
उपभोक्ताओं को द्वार पर ही बैंकिंग सुविधा मुहैया करवाने की कड़ी में पंजाब नैशनल बैंक के सौजन्य से क्षेत्र के गांव बिलौना में स्मार्ट कार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया। बैंक की महत्वाकांक्षी योजना वित्तीय समावेशन के अन्तर्गत लाभार्थियों को स्मार्ट कार्ड बांटे गये व कुशल वित्तीय प्रबंधन के लिये मार्गदर्शन किया गया।
बैंक के अग्रणी समन्व्यक सुनील खोसा,सहायक महाप्रबंधक चन्द्रप्रकाश अगाल,वित्तीय साक्षरता एवं ऋण परामर्श केंद्र के जिला परामर्शदाता व अन्य अधिकारियों ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोंगों को बैंकिंग सुविधा से जोडऩे के लिये ऐसे सभी गांवों को इस सुविधा से जोडऩे का निर्णय लिया गया है जिनकी आबादी दो हजार से अधिक है। करनाल जिले में ऐसे गांवों की संख्या 172 है। गांव बिलौना इस सुविधा से जुडऩे वाला जिले का तीसरा गांव बन गया है। इस योजनक का मुख्य उद्देश्य गहणियों,लघु उद्यमियों,कुशल,अकुशल मजदूरों,छात्रों सहित उन लोगों को इस सुविधा से जोडऩा है अपिहार्य कारणों से बैंकिग सुविध लाभों से वंचित रह जाते हैंं। कई बार निवेशक उपयुक्त स्त्रोंतो के अभाव में अपनी जमा पूंजि की सुरक्षा ही दांव पर लगा देते हैं। वृद्धा,विकलांग,बुढ़ापा,अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन व छात्रवृत्ति के लाभार्थि इसका लाभ उठा सकते हैं। इसके अतिरिक्त लघु राशि ऋण,कर्षि क्रेडिट कार्ड,आवर्ति व सावर्ति जमा खाता खोलने की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। खाता खोलने की प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है,जीरो बैलेंस पर खाता खुलवाकर खाताधारक गांव में ही पांच हजार रूपये तक की राशि गांव में ही जमा करवा सकेगा और इतनी ही राशि की निकासी भी की जा सकेगी। इस मौके पर गांव के ही युपक कुुलबीर सिंह को संपर्की एजेंट नियुक्त किया गया। बायोमीट्रिक मशीन के संचालन का प्रर्दशन किया गया। इसके अलावा किसान गोष्ठि में किसानों के ऋण संबंधी सवालों के जवाब दिये गये व शिकायतों का निराकण किया गया। ग्रामीण फौजा सिंह,इकबाल सिंह,मास्टर इन्द्र सिंह,सरजीत सिंह,बलवान,रणजीत,ग्राम सरपंच सुक्खा सिंह ने भी विचार रखे।
एसजीपीसी चुनावों के लिए चलाया जनसंपर्क अभियान
असन्ध दीपक पंचाल
एसजीपीसी चुनावों में हलका करनाल से बादल गुट के उम्मीदवार भूपेन्द्र सिंह असन्ध ने कहा कि हरियाणा गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी प्रदेश के सिखों को दोफाड़ करने की साजिश कर रही है। उन्होने कहा कि प्रदेश सिख अपनी धार्मिक,राजनैतिक व सामाजिक शक्ति के लिए एसजीपीसी अमृतसर के साथ जुडक़र रहना चाहते हैं लेकिन कुछ लोग निजी स्वार्थों के वशीभूत हो सिखों को बांटने का काम कर रहे हैं।भूपेन्द्र सिंह नगर में डोर-टू-डोर कार्यक्रम के दौरान करनाल रोड़ पर आयोजित एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि एसजीपीस अमृतसर ने अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड़ की सरपरस्ती में हरियाणा में कई महत्वकांक्षी योजनाएं चलाई हैं। सिख संगत की भलाई और गुरूद्वारों की सेवा संभाल के लिए करोड़ों रूपए खर्च कर रही है। उन्होने दावा किया कि हरियाणा के गुरूद्वारों से जितनी आमदन होती है उससे कहीं अधिक राशि गुरूद्वारों की सेवा सम्भाल और सिख समाज की भलाई के लिए खर्च की जाती है। भूपेन्द्र सिंह ने दावा किया कि इन चुनावों में प्रदेश की सिख संगत झींडा गुट को सिरे से नकार देगी और सभी सीटों पर अकाली दल बादल गुट के उम्मीदवार ही विजयी होंगे।
इस अवसर पर बलकार सिंह,सतनाम सिंह,अमर सिंह,प्रकाश सिंह,संत ङ्क्षसंह,सर्बजीत सिंह,मेजर सिंह,मोहन गाबा,महिन्द्र सिंह,जोगा सिंह,शंटी,गुरलाल सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजुद थे।
मृतक कृष्ण के हत्यारोपी एक दिन के रिमांड पर
असन्ध दीपक पांचाल
रविवार देर सायं गांव सालवन में बस से उतारकर एक युवक की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने आज चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपी मोहित,बबली,साहब व रमेश को पुलिस ने अदालत में पेश किया जंहा से उन्हे एक दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
गौरतलब है कि रविवार देर सायं गांव सालवन के ही एक युवक कृष्ण को कुछ लोगों ने बस से उतार तेजधार हथियारों से हमला कर दिया जिसमें युवक की मौत हो गई। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सोमवार लगभग पूरा दिन ग्रमीणों ने असन्ध-पानीपत मार्ग पर जाम लगाए रखा और देर शाम एसपी राकेश आर्य के आश्वासन के बाद ही लोग जाम खोलने को राजी हुए थे।
नाराज पेंशनधारकों ने किया विरोध प्रदर्शन
असन्ध दीपक पांचाल
पैंशन आबंटन में हो रही अनियमितताओं के विरोध में गांव दुपेडी के वृद्धों ने आज उपमंडलाधीश कार्यालय में धरना दिया व पैंशन आबंटन के लिए जिम्मेवार कम्पनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाद में उन्होने एसडीएम की अनुपस्थिति में कार्यालय कर्मचारियों को एक ज्ञापन भी सौंपा।
ग्रामीण करतार सिंह मलिक,फूली देवी,राजपति,बलमति,आमी,ईश्वर सिंह,रामकिशन,प्रकाश सिंधड़,ऋषि आर्य,सराजू,करतार बैनीवाल आदि ने आरोप लगाया कि उन्हे कई महीनों से पैंशन नही मिली है। जिस कम्पनी को पैंशन देने का ठेका दिया गया है उसके कर्मचारी अपनी मनमर्जी करते हैं और अपनी जिन्दगी के अंतिम पड़ाव पर आ चुके बुजुर्गों को बेवजह परेशान करते हैं। उन्होने आरोप लगाया कि कभी फोटो और कभी फिंगर प्रिंट मैच न होने का बहाना बना पैंशन देने में टाल मटोल करते हैं। उन्होने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी समस्या का हल शीघ्र ही नही किया तो इलाके के बुजुर्ग सडक़ों पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे।
No comments:
Post a Comment