असंध दीपक पांचाल
अन्ना हजारे संघर्ष समिति के बैनर तले स्थानीय सामाजिक नागरिक संस्थाओं के संयुक्त सांझा मंच के आह्वान पर क्रमिक अनशन का सिलसिला बदस्तूर जारी है। भ्रष्टाचार के प्रति लोगों के गुस्से का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि प्रतिदिन पांच व्यक्तियों के अनशन पर बैठने का कार्यक्रम बनाया गया था परन्तु इस वक्त प्रतिदिन 25 से 30 व्यक्ति अनशन पर बैठ रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि आज अनशन पर बैठे लोगों में से पांच ऐसे नन्हे-नन्हे बच्चे भी शामिल थे जिनकी आयु 12 से 15 वर्ष केे बीच थी।
सालवन चौक पर अनशन कार्यक्रम में भाग ले रहे दसवीं कक्षा के छात्र अंकित,आाशीष व शिवम ने बताया कि वह अपना भविष्य संवारने के लिए ही अनशन पर बैठे हैं यदि आज यह कदम न उठाया गया तो कल उन्हे उच्च शिक्षा व नौकरी हासिल करने के लिए भी रिश्वत देनी पड़ेगी। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट,खाटू श्याम सेवा समिति,प्रबुद्ध नागरिक मंच ,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ,अग्रवाल सेवा समिति,करलो भगत सिंह से दोस्ती विचार मंच,साईं सेवा समिति,विश्वकर्मा पांचाल सभा,गिरिाज सेवा समिति,बााजी सेवा समिति,महादेव सेवा दल,मानव सेवा समिति,बाबा बर्फानी वैष्णों क्लब,नागरिक अधिकार विकास मंच,शिव कंावड़ सेवा दल,श्रीकृष्ण कृपा मण्डल,जनकल्याण सेवा समिति,अखिल भारतीय धर्म सभा,श्रीकृष्ण गौशाला,मिशन सहयोग फाऊंडेशन,राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी मंच,अमरनाथ सेवा समिति,सिटी क्लब,जेसीआई,वाल्मीकि सभा,संत रविदास सभा द्वारा नवगठित सांझा मंच सदस्यंो का कहना है कि अन्ना हजारे की परिकल्पना का जनलोकपाल बिल पारित होने तक अनशन व धरने की कारवाई जारी रहेगी। इसके अलावा संसद में जो जनप्रतिनिधि इस विधेयक का विरोध करेगा उसे काले झंडे दिखाये जायेंगे।
इस अवसर पर राजेश जांगड़ा,अमित बजाज,पूर्णेंदु कपूर,अंकुर मित्तल,संजय भट्ट,सतबीर मुनीम,प्रवीण,पुनीत,विनोद सहित अन्य अनशन पर बैठे।
एटीएम चुराकर उड़ाये 80 हजार रूपये
असन्ध दीपक पांचाल
क्षेत्र में बैंकों के एटीएम चुराकर ग्राहकों के खुन पसीने की कमाई उड़ाने वाला चोर गिरोह सक्रिय है। समय-समय पर एटीएम कार्ड चुराकर खातों से चोर नकदी उड़ाने में सफल हो जाते हैं। ताजा घटना में चोरों ने करनाल रोड़ स्थित पंजाब नैशनल बैंक की शाखा से बिजली विभाग के कर्मचारी के खाते से 80 हजार रूपए उड़ा लिए। कर्मचारी ने इसकी शिकायत पुलिस व बैंक अधिकारियों को दी है।
गांव सालवन निवासी जयकुमार ने कहा कि 24 अगस्त को अज्ञात व्यक्ति एटीएम मशीन के पास से कार्ड चुरा ले गया। उन्होने बताया कि उसी दिन एचडीएफसी बैंक राजौन्द कैथल व 25 अगस्त को पीएनबी कुरूक्षेत्र की एटीएम मशीन से 40-40 हजार रूपए की राशि उड़ा ली।
एटीएम कार्ड चोर इससे पूर्व भी गांव अरड़ाना के एक व्यक्ति के खाते से करीब डेढ़ लाख रूपए की राशि चोरी कर चुके हैं। उन्होने पुलिस से चोर का पता लगाने व उसकी राशि की बरामदगी की मांग की है।
पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल को किये श्रद्धासुमन अर्पित
असंध दीपक पांचाल
कांगेस पार्टी उपकार्यालय पर पुराने हविपाईयों ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बंसीलाल के 85वें जन्म दिवस के मौके पर दिवंगत नेता को श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया।
पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांगे्रस पार्टी कर्मचारी प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन ताराचंद व जसवन्त पन्नू ने कहा कि स्वर्गीय बंसीलाल ने अपने मुख्यमंत्रीत्व काल में विकास कार्यों एवं ढांचागत सुविधाओं के निर्माण की ठोस आधारशिला रखी थी। हरियाणा के पृथक राज्य के रूप में अस्तित्व में आने के बाद बिजली,पानी एवं सडक़ जैसी विकास संबंधी बुनियादी सुविधाओं के निर्माण का श्रेय विकास पुरूष स्वर्गीय बंसीलाल को जाता है। जसवंत पन्नू,बसावा सिंह,सुभाष ललैन,मनजीत चावला,सतबीर भूरा,सीता जांगड़ा,सुनहेरी देवी,संसार देवी,गुरप्रीत,जिले सिंह,जरनैल सिंह,बलवान सैन,सोमपाल,सरदारा सिंधड,निर्मल सिंह,दिलबाग सिंह,बलवान व अन्य ने भी अपने विचार रखे।
No comments:
Post a Comment