रादौर,कुलदीप सैनी
रादौर पुलिस ने दो कैंटरों को कब्जे में लेकर वध के लिए ले जाई जा रही 25 भैंसों व 18 कटड़ों को पशु तस्करों से मुक्त करवाया। पुलिस ने 6 पशु तस्करों के विरूद्ध पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना रादौर प्रभारी रणङ्क्षसह ने बताया कि पुलिस ने जब गांव सागड़ी मोड़ पर एक टाटा- 1109 की चेंकिग की तो उस दौरान उससे 6 कटड़े व 14 भैंसे बरामद हुई। जिन्हें वध के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने कैंटर में मौजूद मोहम्मद गयूर निवासी लखनोती गंगोह, ताहिर, नसीम निवासी कुरेशियां मौहल्ला गंगोह को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं एक अन्य मामले में पुलिस ने गांव भोगपूर के समीप से एक अन्य टाटा 1109 में से 12 कटड़ों व 11 भैंसों को बरामद किया। पुलिस ने इस दौरान शहजाद निवासी लखनोती गंगोह, शाहिद, मुरस्लीन अंबेटापीर जिला सहारनपूर को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।
गहने धोने के बहाने ठगा
रादौर,कुलदीप सैनी
गांव बकाना में दो बिहारी युवकों ने एक महिला से उसकी सोने की बालियां धोने के बहाने उसे नकली बालियां देकर ठग लिया। बाद में महिला को अपने साथ हुई ठगी का पता लगा तो उसने तुरंत मामले की सूचना अपने परिजनों को दी। जिसके बाद गांव के लोगों ने ठगी करने वाले युवकों का पीछा किया। ग्रामीणों ने दोनों युवकों को यमुनानगर में एक थ्रीव्हीलर से जाते पकड़ा। पकड़े गए युवकों को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर रही थी लेकिन अभी तक पुलिस ने इस बारे कोई मामला दर्ज नहीं किया था।
गांव बकाना में दो युवक आए और गांव की महिलाओं से अपने गहने धुलवाने की बात कही। जिसपर गांव की सुरेश रानी ने दोनों अज्ञात युवकों को अपनी सोने की बालियां धोने के लिए दी। जिस पर युवकों ने सोने की बालियों को धोने के बहाने बदल दिया। महिला को नकली बालियां देकर दोनों युवक चले गए। बाद में मामले का खुलासा होने पर गांव के लोगों ने राहुल व तनिक शाह निवासी बिहार को पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए युवकों से पुलिस ने ठगी की गई बालियां बरामद कर ली।
हरियाणा पैंशनरज वेल्फे यर सोसाईटी ने मीटिंग आयोजित कर की पेंशन धारकों की समस्याओं पर चर्चा
रादौर कुलदीप सैनी
हरियाणा पैंशनरज वेल्फे यर सोसाईटी रादौर की एक मिटिंग ब्राहा्रण धर्मशाला में पे्रम चन्द गुप्ता की अध्यक्षता में हुई । जिसमें पैंशनरज की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। सरकार से मागं की गई कि छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट अनुसार 28 वर्ष सर्विस पूरी करने पर पैशंन लाभ 1-1- 06 से दिया जाये । प्रधान घनश्याम दास मनचन्दा ने कहा कि सरकार ने इसे 17-4- 2009 से लागू किया है । जिससे कई पैशंनधारकों को नुक्सान हो रहा है । यदि सरकार ने 1-1- 06 से यह आदेश शीघ्र जारी नही किये तो पीडित पैशंनधारक 5 सितम्बर को अदालत का दरवाजा खटखटायेगे । हरियाणा सरकार से अनुरोध है कि पैशंनधारक की अन्य मांगे जो इस प्रकार है शीघ्र लागू की जाये । 65,70,75 वर्ष की आयु पर 5 ,10,15 प्रतिशत पैशंन लाभ दिया जाये । मेडिकल भत्ता 1000 रूपये प्रति मास किया जाये । एच.आर .ए. लागू किया जाये । बस किराये में 50 प्रतिशत छूट दी जाये । खण्ड स्तर पर सिनियर सीटीजन हट कार्ड बनवाये जाये। इस मिटिग में सुशील शाडिल्यं ,बलजीत सिंह ,नरेन्द्र अग्रवाल ,रघुनन्दन ,सुरेन्द्र चौहान ,बाबू राम व चमन दास आदि उपस्थित थे
ब्लाक स्तर पर मनाया गया स्तनपान सप्ताह
रादौर कुलदीप सैनी
रादौर में ब्लाक स्तर पर बाल विकास परियजिना अधिकारी के कार्यालय मे स्तनपान सप्ताह मनाया गया । जिसकी अध्यक्षता बाल विकास परियजिना अधिकारी रादौर सीमा प्रसाद ने की । इस दौरान रैस्पी व स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । रैस्पी मे प्रथम घीया के लडडू सर्वजीत सतगौली ,द्वितीय स्थान पुलाव रेनू मेहता रादौर व तृतीय स्थान बेसन का पूडा मीनाक्षी बैण्डी ने प्राप्त किया । स्लोगन मे प्रथम पूजा ,द्वितीय रीटा व तृतीय सर्वजीत सतगौली रही। विजेताऔं को इनाम देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर सी.डी.पी.ओ. सीमा प्रसाद द्वारा स्तनपान दिवस की थीम टाक टू मी की विस्तार पूर्वक जानकारी दी ।
इस अवसर पर बोलते हुये सी.डी.पी.औ. सीमा प्रसाद नें कहा कि नवजात बच्चों के लिए मां का दूध अमृत के समान है । मां का पहला गढा दूध बच्चों को अनेक बिमारियों से बचाता है । मां का दूध बच्चों के स्वास्थ्य के लिए अति उत्तम माना गया है । उन्होंनें क हा कि लडके व लडक़ी में भेदभाव न करे । बच्चों की मृत्यु दर मे कमी लाये । महिलाओं के पोषण स्तर को सुधारे । कार्यक्रम मे सुपरवाईज तरविन्दर कौर ,मैकी शर्मा ,बलविन्दर कौर व सन्तोष बाला ने भी स्तनपान बारे में जानकारी दी
No comments:
Post a Comment