यमुनानगर कुलदीप सैनी
स्कूल से घर लोट रही नाबालिग युवती को जबरन अगवा करने के आरोपी में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ अगवा का मामला दर्ज किया है। मामले में आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अभी तक बाहर है।
कमला नगर फर्कपुर निवासी नसीब सिह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी नाबालिग बेटी कालोनी के ही एक स्कूल में पढऩे जाती थी । गत दिवस उसकी बेटी फर्कपुर स्थित आर्दश स्कू ल से छुट्टी होने के बाद घर की तरफ लौट रही थी तो राजेश कुमार ने उसकी बेटी को जबरन स्कूल के बाहर से अगवा कर लिया। देर शाम तक ममता घर नहीं पहुंची तो उन्होंने उसकी तलाश अपने स्तर पर शुरू कर दी। तब किसी ने उन्हें बताया कि उसकी बेटी का अपहरण हो चुक़ा है। मामले की सूचना तुरंत उसके परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस ने पीडि़त पिता के बयान पर आरोपी के खिलाफ अगवा का मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
महिला पर किया हमला : एक व्यक्ति ने घर के बाहर खड़ी एक महिला पर लाठी व डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलावस्था में उसे पास के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
दयालगढ़ निवासी सुमन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव के ही दीपक कुमार नेउस पर उस समय हमला कर दिया जब वह अपने घर के बाहर अकेली खड़ी थी । शिकायतकर्ता ने बताया कि दीपक कुमार ने उस पर लाठी व डड़ों से हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने घायल महिला के बयान पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
दो पशु तस्कर गिरफतार,25 मवेशी मुक्त कराये
यमुनानगर कुलदीप सैनी
पुलिस ने मवेशियों से भरे एक ट्रक को अपने कब्जे में लेते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर 25 मवेशियों को मुक्त करवाया। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ पशुतस्कर मवेशियों को ट्रक में भरकर वध के उद्देश्य से यमुनानगर शहर के रास्ते यूपी की ओर ले जा रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस ने जिले के मुख्य स्थानों पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस जब कलानौर नाका के नजदीक वाहनों की जांच कर रही थी तो आरोपी पशुतस्कर मवेशियों से भरे एक ट्रक वहां लेकर पहुंच गए। पुलिस की मुस्तैदी को देखते हुए ट्रक को मौके पर ही काबू कर दो तस्करों को हिरासत में ले लिया गया। तलाशी लेेने पर ट्रक में 14 भैंसे व 11 कट्डे ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे। पुलिस ने आरोपी तस्कर गंगोह यूपी निवासी मोहम्मद अकरम और मोहम्मद आजम को गिरफ्तार करते हुए आज अदालत में पेश कर दिया।
गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनावी माहौल गरमाया
यमुनानगर कुलदीप सैनी हरियाणा सिक्ख गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी के चुनाव ज्यो-ज्यों नजदीक आ रहे हैं त्यों-त्यों चुनावी गतिविधियां जोर पकड़ती जा रही हैं । अब चुनाव में अपनी किस्मत अजमा रहे उम्मीदवारों में चुनावी कार्यालय भी खोलने आरंम्भ कर दिए हैं । हरियाणा सिख गुरूद्वारा कमेटी हल्का यमुनानगर के उम्मीदवारों जोगा सिंह एवं बीबी सतनाम कौर बाजवा के समर्थन में गांव मलिकपुर में जागधौली, चाहडवाला, उधमगढ़, नवांशहर, पाबनी कलां, महेशवरी एवं हैबतपुर के निवासियों ने मलिकपुर निवासी जगीर सिंह, हरबंस सिंह एवं अमरजीत सिंह की अगवाई में एक महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें सर्व सम्मति से हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी के उम्मीदवारों को समर्थन देने की घोषणा की गई । सरदार जोगा सिंह तथा सरदार दलजीत सिंह बाजवा ने संगत को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह हरियाणा के सिक्खों के हितों के लिए निरन्तर संघर्ष करते रहेंगें। इस अवसर पर अमरजीत सिंह मलिकपुर ने उपस्थित संगत की तरफ से स0जोगा सिंह व बीबी सतनाम कौर को भारी मतों से जितवाने का आश्वासन दिया ।
अन्ना हजारें के समर्थन में हरियाणा एंटी क्रप्शन सोसायटी द्वारा जागरूक अभियान निकाला
यमुनानगर कुलदीप सैनी
गांव गुमथला में अन्ना हजारें के समर्थन में हरियाणा एंटी क्रप्शन सोसायटी द्वारा जागरूक अभियान निकाला। जिसमें गुमथला क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने भाग लिया। जागरूक अभियान में भाग लेने वाले समर्थकों ने भ्रष्टाचार मिटाना है भारत देश बचाना है,अन्ना हजारे जिंदाबाद, इंकलाब जिंदाबाद, अन्ना हजारे आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ है, के नारे लगाए। जागरूक अभियान का नेतृत्व हरियाणा एंटी क्रप्शन सोसायटी प्रदेश अध्यक्ष वरयामसिंह ने किया।
हरियाणा एंटी क्रप्शन सोसायटी प्रदेश अध्यक्ष वरयामसिंह ने कहा कि अन्ना हजारे आजादी की दूसरी लड़ाई लड़ रहे है। सरकार कुछ तुच्छ स्वार्थो के कारण ऐसा कर रही है। जिसे देश की जनता अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त करने वाली नहीं है। लेकिन इसका अंत तभी होगा जब भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारें के रूप में जनता की मांग को पूरा कर दिया जाएगा। तब तक यह आंधी थमने वाली नहीं है। आज जिस प्रकार भारत देश में भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों का बोलबाला है वह जनता के हितों में नहीं है। लेकिन यह बड़े की दुख की बात है कि पहली लड़ाई हमने दूसरे देश के लोगों को देश से बाहर निकालने के लिए लड़ी थी और यह दूसरी लड़ाई हमें अपने ही देश में भ्रष्टाचार फैला रहे अपने ही देश के भ्रष्ट लोगों के खिलाफ लडऩी पड़ रही है। सोसायटी के सदस्य अन्ना हजारे क ा सर्मथन करने के लिए दिल्ली रवाना होंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष वरयामसिंह, जिला प्रधान राजन सैनी, ब्लाक प्रधान राजीव गर्ग, नीरज, मोहित, मुकेश, योगेश, ईवन सैनी, राकेश सैनी, दिनेश गोस्वामी, बीर सिंह, मोनू त्यागी, विरेन्द्र सिंह, सचिन, जय कुमार, शेरसिंह, हरमन सिंह, सुरेन्द्र सिंह, सतीश कुमार आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment