करनाल सुरेश अनेजा
महान अंतरिक्ष वैज्ञानिक कल्पना चावला के नाम पर करनाल में बनने वाले मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य जल्दी शुरू होगा। ऐसे कालेज के लिए मेडिकल काऊंसिल आफ इंडिया का 25 एकड़ जगह का न्यूनतम नार्म पूरा है। कालेज के निर्माण में जिन विभागों का रोल है उनसे जुड़े इश्यूज को भी काफी हद तक शार्टआऊट कर लिया है। लोक निर्माण विभाग पूरे सुनियोजित ढंग से इसका निर्माण करेगा। यह जानकारी गृह विभाग हरियाणा के वित्तायुक्त समीर माथुर ने आज स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों से एक बैठक करने के उपरांत दी।
उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज के अधीन आने वाले भू-भाग में स्थित पुलिस लाईन को शहर से बाहर नये जिला जेल के पास स्थानांतरित करने की योजना है। इस पर भी जल्द कार्य होगा। इसी प्रकार हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की योजना है कि कालेज परिसर में कमर्शियल काम्पलैक्स बनाया जाए और उससे होने वाली आमदनी पुलिस लाईन के निर्माण पर खर्च की जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि कल्पना चावला के नाम पर बनने वाले कालेज का निर्माण शुरू हो जाना चाहिए। उपायुक्त करनाल कालेज के निर्माण को लेकर पूरी रूचि से कार्य कर रही है। आज की मीटिंग में भी यही निर्णय लिया गया है कि इस पर तत्परता से काम हो। मीटिंग में उपस्थित सभी विभागों द्वारा पूरी विश्वसनीयता से कहा गया है कि वे कालेज के जल्दी निर्माण में अपनी पूरी सक्रियता दिखायेंगे। पुलिस लाईन के लिए जमीन भी जल्दी ट्रांसफर कर दी जायेगी। इससे पुलिस लाईन की करीब सवा तीन एकड़ जमीन भी कालेज के लिए दिए जाने का रास्ता साफ हो जायेगा। गौरतलब है कि स्थानांतरित पुलिस लाईन के लिए जिला जेल के पास 42 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है।
वित्तायुक्त ने बताया कि करनाल, पुलिस महानिरीक्षक यानि आई.जी. रेंज बनने जा रही है अगले सप्ताह तक इसकी नोटिफिकेशन हो जायेगी। इसमें करनाल, कुरूक्षेत्र, कैथल और यमुनानगर जिले शामिल होंगे और आई जी का हैडक्वार्टर करनाल होगा। इसके लिए भी इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करवाया जायेगा।
बैठक में आए स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के महानिदेशक हरपाल सिंह ने बताया कि कल्पना चावला मेडिकल कालेज के निर्माण पर उम्मीद है कि खर्चा 250 करोड़ से भी ऊपर जायेगा। फिलहाल सरकार ने 50 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर दी है। मेडिकल कालेज में वर्तमान 200 बिस्तरों का सामान्य अस्पताल 300 का बनाया जायेगा।
बैठक में कल्पना चावला मेडिकल कालेज के निदेशक प्राचार्य डाक्टर सुरेन्द्र कश्यप, मुख्य नगर योजनाकार बी.बी.एल. कौशिक, माडर्नाइजेशन एवं वेलफेयर के आई.जी. आर.सी.मिश्रा, उपायुक्त करनाल नीलम पी. कासनी तथा पुलिस अधीक्षक राकेश आर्य तथा पी.डब्ल्यू.डी. विभाग के स्थानीय अधिकारी भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment