Monday, August 8, 2011

ए.टी.एम. कार्ड बदलकर लगाया 80 हजार का चूना


घरौंडा(प्रवीन/तेजबीर)
ए.टी.एम. से पैसे निकलवाने गए एक युवक को 80 हजार रूपये की चपत लग गई। युवक को जब अपने खाते से इतनी बड़ी राशि कम पाई तो वह दंग रह गया। युवक ने ठगी की शिकायत पुलिस को की है।
रामनगर निवासी सुरेंद्र पुत्र ओमप्रकाश शनिवार को जीटी रोड़ स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ए.टी.एम से रूपये निकलवाने के लिए गया था जिस समय वह ए.टी.एम से रूपये निकाल रहा था तो एक अन्य युवक भी उसके पास ही खड़ा हुआ था। एटीएम से रुपये न निकलते देख पास खड़े व्यक्ति ने सुरेंद्र की मदद करने को कहा और सुरेंद्र ने रुपये निकालने के लिए उसने अपना एटीएम कार्ड उक्त व्यक्ति को दे दिया। व्यक्ति ने आंख बचाकर सुरेंद्र का एटीएम बदल लिया और अपना एटीएम काडऱ् मशीन में डालकर कहा कि मशीन में कोई खराबी है इसलिए रुपये नही निकल रहे और उक्त व्यक्ति ने अपना एटीएम काडर् सुरेंद्र को दे दिया। 
सुरेद्र सोमवार को सुबह फिर एटीएम से पैसे निकालने के लिए बैंक में पहुंचा और रुपये न निकलते देख उसने बैंक अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत की। बैक अधिकारियों ने जब उसका खाता देखा तो बताया कि आपके खाते से शनिवार को ही दो बार चालीस-चालीस हजार रुपये की राशि निकाली हुई है। अधिकारियों की यह बात सुनकर सुरेंद्र को गहरा धक्का लगा और उसने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


No comments:

Post a Comment