पी.एन.बी. द्वारा स्मार्ट कार्ड वितरण योजना की शुरूआत
इन्द्री सुरेश अनेजा
करनाल के अतिरिक्त उपायुक्त एम.के. पांडुरंग ने आज इन्द्री खंड के गांव बीबीपुर जाटान ने पी.एन.बी. द्वारा स्मार्ट कार्ड वितरण योजना की शुरूआत की। श्री पांडुरंग ने उदघाटन अवसर पर ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंजाब नेशनल बैंक द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्मार्ट कार्ड जैसी सुविधा देकर अच्छी शुरूआत की है। उन्होंने कहा ग्रामीण स्मार्टकार्ड के माध्यम से अपने खाते में जमा राशि को बिना किसी औपचारिकता के घर बैठे स्मार्टकार्ड के माध्यम से निकाल सकते हैं। इन्द्री के उपमंडलाधीश प्रदीप कुमार डागर ने पंजाब नेशनल बैंक की इस योजना की सराहना की और ग्रामवासियों को इस सुविधा का सही प्रयोग करने की सलाह दी। पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख अश्विनी चढढा ने बताया कि बैंक आपके द्वार योजना के अन्तर्गत जिन गांवों की आबादी 2 हजार से अधिक है तथा बैकिंग सुविधा से वंचित है। इन ग्रामवासियों खाते खोलने तथा लेन-देन की सुविधा देने में पी.एन.बी. ने पहल की है। उन्होंने कहा कि इन गांवों के लोग नकदी जमा, चैक जमा, मनरेगा की मजदूरी, बेरोजगारी भत्ता, पैंशन इत्यादि अपने खाते द्वारा जमा करवा सकते है तथा उनका भुगतान बैंक द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड से घर बैठे प्राप्त कर सकते है। जिला अग्रणी प्रबंधक सुनील खोसा ने जानकारी देते हुए बताया बैंक आपके द्वार योजना के तहत जिले के 53 गांवों को चयनित किया गया है तथा इन गांवों में कार्यो को आगे बढ़ाने के लिए एजेंट नियुक्त किये गये हैं जो गांवों में बायोमीट्रिक मशीन द्वारा घर में जाकर भुगतान करेंगे। उन्होंने बताया इस मशीन द्वारा अंगूठे के निशान से 5 हजार रुपये तक का भुगतान एक दिन में किया जा सकता है। इससे अधिक राशि के लेनदेन के लिए खाताधारक को बैंक में जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि ऐसी मशीन का प्रयोग सबसे पहले बैंक ने असंध के गांव राहड़ा में किया है। एफ.एल.सी.सी. के काऊंसलर एम.डी. पूनिया ने बैंकों द्वारा चलाए जा रहे केन्द्रों की जानकारी दी और उन्होंने कहा कोई भी व्यक्ति ऋण संबंधी जानकारी के लिए काऊंसलर से मिल सकता है।इस अवसर पर सहायक प्रबंधक चन्द्र प्रकाश अगाल, पी.एन.बी. समोरा के प्रबंधक एस.के.भसीन, एस.के.भाटिया, बाबूराम, रोहताश, गांव के सरपंच रमेश चन्द्र सैनी, गुलाब सिंह, ईश्वर सिंह, मुकेश कुमार, सोना देवी सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment