Wednesday, August 10, 2011

अवैध निर्माण कर रहे प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ उपायुक्त ने दिये कारवाई के निर्देश


करनाल विजय काम्बोज
अधिकारियों की लापरवाही से शहर के आस-पास में हो रहे अवैध निर्माण, बिजली चोरी की घटनाओं तथा सफाई की दुर्दशा से क्षुब्ध उपायुक्त श्रीमती नीलम पी. कासनी ने स्थानीय दुर्गा कालोनी, राजीव पुरम व दयानंद कालोनियों का दौरा कर तथाकथित प्रापर्टी डीलरों को पकड़ा और उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही के लिए तहसीलदार को निर्देश दिये। उपायुक्त के दौरे के दौरान इन्हीं कालोनियों में बिजली चोरी के तीन मामले भी पकड़े गए जिनके खिलाफ तुरंत प्रभाव से 50 हजार रुपये का जुर्माना बिजली विभाग की ओर से किया गया। 
जैसे ही उपायुक्त की गाड़ी फूसगढ़ रोड़ स्थित दुर्गा कालोनी में पहुंची तो उन्होंने इस कालोनी में चल रहे अवैध निर्माण बारे लोगों से पूछताछ की। इसी दौरान उपायुक्त की नजर भारत प्रापर्टी डीलर के नाम से एक प्रापर्टी डीलिंग के कार्यालय पर पड़ी लेकिन वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं दिखाई दिया। मौके पर ही जांच-पड़ताल की गई तो मालूम हुआ कि वे बिना लाईसेंस के प्रापर्टी की दुकान खोले हुए थे। उन्होंने मौके पर मौजूद तहसीलदार को कथित प्रापर्टी डीलर के खिलाफ तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिये और कहा कि इसे सील कर दो। इसी कालोनी में एक खंभे पर अवैध रूप से कुंडी कनैक् शन को देखकर उपायुक्त की भौहें तन गई उन्होंने तुरंत अधीक्षण अभियंता से फोन पर सम्पर्क कर बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। गौरतलब है कि उपायुक्त का निर्देश मिलते ही अधीक्षण अभियंता रामकुमार ने बिजली चोरी कर रहे 4 व्यक्तियों अनिल कुमार, सुरेन्द्र कुमार, एन.के.शर्मा व उसके साथी रोहताश शर्मा पर 50 हजार रुपये का जुर्माना कर दिया। 
उपायुक्त के दौरे में झोटा रेहड़ी पर रेत ले जा रहे एक व्यक्ति को रोककर भी उससे पूछताछ की गई। उपायुक्त को देखते ही रेहड़ी वाला एक बार तो घबरा गया लेकिन उसके द्वारा ठीक से जवाब न देने तथा अवैध खनन का शक होने पर उपायुक्त ने वहां मौजूद पी.सी.आर. को जांच-पड़ताल और कार्यवाही करने के निर्देश दिये। अपने दौरे में उपायुक्त ने दुर्गा कालोनी की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और वहां के लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि आप ने  अवैध कालोनियों में मकान बनाकर प्रशासन की दिक्कतों को बढ़ा दिया है। अवैध कालोनियों में प्रशासन द्वारा कोई विशेष सुविधा नहीं दी जाती जिसके कारण यहां पर गंदगी का माहौल है। इस गंदगी से नजदीक लगती वैध कालोनियों में भी बीमारी फैलने का अंदेशा रहता है। उन्होंने कालोनीवासियों से कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी को समझें और अपने आस-पास सफाई रखे। उपायुक्त ने लोगों को बताया कि अवैध कालोनियों में सफाई व्यवस्था दुरू स्त करने के लिए नगर-निगम द्वारा अपने सफाई कर्मचारियों द्वारा महीने के दो बुधवार को विशेष सफाई अभियान चलाने  की शुरूआत कर दी है। इस अभियान के तहत नगर-निगम के सभी सफाई कर्मचारी  इन दिनों में इन अवैध कालोनियों में सफाई करेंगे। इस तरह से उपायुक्त के निर्देशों से आज से अवैध कालोनियों में सफाई का सिलसिला भी प्रारम्भ हो गया है। 
दूसरी ओर बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता रामकुमार ने बताया कि करनाल जिला में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा बिजली चोरी को रोकने के लिए विशेष अभियान चला रखा है। इसके तहत बीते मास जुलाई में बिजली चोरी के 325 मामले निगम ने दर्ज किये और इनके मालिकों से 98 लाख रुपये की राशि जुर्माने के रूप में लगाई है। परिणाम स्वरूप 45 लाख रुपये की राशि बिजली चोरी में दोषी पाए गए उपभोक्ताओं द्वारा निगम के खाते में जमा करवा दी गई है। 
इसी प्रकार तहसीलदार ओमप्रकाश अत्री ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशों से जिला में अवैध रूप से प्रापर्टी की खरीद-फरोक्त का धंधा करने वाले डीलरों पर शिकंजा कसा जा रहा है इसके तहत सभी प्रापर्टी डीलरों के पास लाईसेंस होना अनिवार्य है। यदि कोई डीलर बिना लाईसेंस के प्रापर्टी का धंधा करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। इसके तहत 5 साल के लिए 25 हजार रुपये की लाईसेंस के लिए ली जाने वाली राशि को दुगुना यानि 50 हजार रुपये जुर्माने के रूप में वसूला जायेगा। उन्होंने जिला के ऐसे प्रापर्टी डीलरों को आगाह किया है कि वे बिना लाईसेंस के प्रापर्टी का धंधा न करें। इसके साथ-साथ जनता से भी अपील की गई है कि वे ऐसे कथित प्रापर्टी डीलरों से जमीन का लेन-देन न करें जिनके पास लाईसेंस नहीं है अन्यथा लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। उपायुक्त के आज के दौरे में अवैध प्रापर्टी डीलरों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर तहसीलदार ने बताया कि आज करीब 2 दर्जन अवैध प्रापर्टी डीलरों का पता लगा है इनमें 7 के विरूद्ध आज ही सख्ती से कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है। शेष की भी पूर्ण जांच-पड़ताल करने पर कार्यवाही की जायेगी। उपायुक्त के दौरे में उनके साथ नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी सतबीर अहलावत, मुख्य सफाई निरीक्षक बलविन्द्र कटारिया व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment