Tuesday, August 30, 2011

जनसंख्या वृद्धि के कारण कई समस्यायें पैदा होती है:मनीष गोयल


असंध दीपक पांचाल   
              जनसंख्या का निरन्तर बढऩा अनेक समस्याओं को जन्म देता है। आज हमारे सामने सबसे बडी समस्या जनसंख्या विस्तार है। लगातार बढ़ रही जनसंख्या पर नियंत्रण रखना बहुत जरूरी है ताकि सभी नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। ये विचार वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा0 मनीष गोयल ने सिविल अस्पताल परिसर में नसबंदी शिविर के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जनसंख्या को नियंत्रित करने के अनेक कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज सिविल अस्पताल में दो दिवसीय नसबंदी कैंप का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि नलबंदी करवाने वाले पुरूष को 11 सौ रूपए की प्रोत्साहन राशि तथा सभी दवाईयां मुफ्त में उपलब्ध करवाई जाती हैं। नसबंदी करवाने वाली बीपीएल महिलाओं को 630 रूपए तथा अन्य श्रेणी की महिलाओं को 280 रूपए प्रोत्साहन राशि व दवाईयां दी जाती हंै। उन्होंने बताया कि इस कैंप के अलावा प्रत्येक मंगलवार को गर्भनिरोधक कापर-टी,गोलियां व अन्य गर्भ निरोधक वस्तुएं फ्री वितरित की जाती है। उन्होंने जानकारी दी कि शिविर में सात महिलाओं की नलबंदी तथा दो पुरूषों के नसबंदी आप्रेशन किए गए।


बस से जबरन उतार कर की युवक की हत्या
असन्ध दीपक पांचाल
गांव सालवन में बीती देर शाम उस वक्त हडक़म्प मच गया जब कुछ युवकों ने जबरन एक प्राईवेट बस रूकवाकर उसमें सवार युवक को नीचे उतार लिया और तेजधार हथियारों से उसकी हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुरा पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पंहुचा और मौके का जायजा लिया। वहीं दूसरी ओर क्षुब्ध ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिनभर असन्ध पानीपत मार्ग जाम रखा और प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण जाम न खोलने की जिद पर अड़े हुए थे।
       प्राप्त जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय मृतक कृष्ण का पूर्व में भी आरोपियों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था और उस मामले में मृतक जमानत पर था। आरोप है कि चार आरोपियों ने बस परिचालक के साथ मिलीभगत कर सालवन और गांव गोल्ली के मध्य बस को रूकवाया और कृष्ण को जबरन बस से नीचे उतार उस पर तलवारों और बरछियों से हमला कर दिया। गम्भीरावस्था में कृष्ण को ट्रामा सैंटर करनाल ले जाया गया जंहा उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए मृतक के पिता पाला की शिकायत पर आरोपी बबली,मोहित,साहब सिंह,जसबीर,मंदीप व परिचालक पवन के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज तलाश शुरू कर दी।
    वहीं आज सुबह तक आरोपियों की गिरफ्तारी न किए जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने असन्ध-पानीपत मार्ग अवरूद्ध कर दिया। कई घण्टे बीत जाने के बावजूद ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक जाम न खोलने की मांग पर अड़े हुए थे। ग्रामीण कर्मबीर,मनफूल,दयाचंद,बीरा,राजा,रागमल,राजू,सोनू आदि ने बताया कि जब तक सभी आरोपी पकड़े नही जाते न तो वह शव का दाह संस्कार करेंगे और न ही जाम खोलेंगे। डीएसपी मदनलाल पूरा दिन मौके पर ग्रामीणों को समझाने में लगे रहे वहीं थाना प्रभारी सुभाष चंद व सालवन चौंकी प्रभारी हुकुम चंद ट्रामा सैंटर करनाल में परिजनों को मनाने में लगे रहे और अंतत: परिजन शव का पोस्टमार्टम करवाने को राजी हो गए। परन्तु जाम समाचार लिखे जाने तक जारी था।

No comments:

Post a Comment