Thursday, August 11, 2011

सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूकता लाने में सामाजिक संस्थाओं को सहयोग करना होगा:कासनी


करनाल विजय काम्बोज
उपायुक्त श्रीमती नीलम पी. कासनी ने पर्यावरण संरक्षण समिति करनाल, सिटीजन ग्रीवैन्सिज कमेटी एवं बिरादरी सभा माडल टाऊन के सौजन्य से कल्पना चावला पार्क में पौधारोपण किया और समिति द्वारा आयोजित पौधा वितरण का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर 600 पौधे मुफ्त वितरित किये गये। इस अवसर पर उपायुक्त ने बिरादरी सभा के उपस्थित लोगों को कहा कि वे समाज में फैली दहेज प्रथा व कन्याभ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों के खिलाफ अभियान चलाएं ताकि समाज और अधिक उन्नति कर सके। 
उपायुक्त ने आज कल्पना चावला पार्क में पौधारोपण करने के बाद  बिरादरी सभा के भवन में जाकर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने आस-पास हरियाली को लाने के लिए इस मौसम में पेड़-पौधे लगाने चाहिए। उन्होंने कहा यह समय वन महोत्सव का चल रहा है। इस मौसम में जहां भी खाली जगह मिले वहां पर छायादार व फलदार वृक्ष लगाए जाए और उसकी सुरक्षा करे। उन्होंने कहा कि आप द्वारा लगाया गया वृक्ष बड़ा होकर किसी न किसी को छाया व फल देगा और वातावरण को दूषित होने से बचाएगा। 
उपायुक्त ने लोगों से समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ एकजुट होकर अभियान चलाने की प्रेरणा दी और कहा कि हमारा समाज रूढि़वादी विचारधाराओं के कारण लगातार पीछे जा रहा है। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या व दहेज-प्रथा हमारे समाज के सामने एक अभिशाप बनकर खड़ा है। यदि समाज के जिम्मेदार व्यक्तियों ने इन बुराईयों के खिलाफ आवाज नहीं उठाई तो आने वाली पीढ़ी को इसके भयंकर परिणामों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने दहेज-प्रथा पर बोलते हुए कहा कि आज दहेज-प्रथा एक दिखावा बनकर रह गई है। गरीब व्यक्ति भी अमीरों की देखादेखी विवाह-शादियों में अपनी हैसियत से ज्यादा खर्च कर रहे हैं जिसके कारण वे और गरीब हो रहे हैं। उनका पूरा जीवन कर्ज उतारने में व्यतीत हो जाता है। ऐसे परिवार अपने बच्चों के लिए कुछ नहीं कर पाते। उन्होंने कहा जब बच्चों को सुविधा नहीं मिलेगी तो देश व समाज में बेरोजगारी की एक बहुत बड़ी भीड़ खड़ी हो जायेगी। ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिए सामाजिक संस्थाओं की अहम भूमिका होती है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री शशिपाल मेहता व समिति के प्रधान एस.डी.अरोड़ा एवं सी.जी.सी. के उप-प्रधान ए.एस.पी.चोपड़ा तथा एस.के.शर्मा, बिरादरी सभा के अध्यक्ष जोगिन्द्र पाल चावला, अमरीक सिंह चोपड़ा, के.एल. टंडन, आर.के.शर्मा, आर.के.कोहली, एस.डी.कथूरिया, पूर्व पार्षद ऊषा गाबा, बी.आर.भारद्वाज, एम.पी.गेरा, एच.एल. चौधरी सहित अन्य समाज सेवी भी उपस्थित थे। 



No comments:

Post a Comment