Monday, August 8, 2011

शादी का झांसा देकर किया विवाहिता का अपहरण


यमुनानगर,(कुलदीप सैनी)
 विवाहिता को शादी का झांसा देकर घर से अगवा करने का मामल प्रकाश में आया है। वहीं पुलिस ने अगवा विवाहिता के पीडि़त पति के बयान पर दो लोगों के खिलाफ अगवा का मामला दर्ज किया है। 
जानकारी के अनुसार गांव दड़वा माजरी निवासी रामपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके गांव का ही रहने वाला मदन और अजय कुमार अकसर उसके घर में आया जाया करते थे, लेकिन उसे क्या पता था कि उनमें से अजय कुमार की गलत नजरें उसकी पत्नी पर है। उसने बताया कि गत दिवस की शाम वह अपने किसी काम से कहीं गया हुआ था। इस दौरान उसकी पत्नी सुष्मा घर पर अकेली थी। उसने बताया कि अजय कुमार मौके का फायदा उठाते हुए अपने साथी मदन के साथ उसके घर में आ गया और उसे शादी का झांसा देकर घर से अगवा कर ले गया। पत्नी की सभी जगह तलाश करने के बाद जब उसे पत्नी के बारे में कोई सुराग नहीं मिला तो किसी ने बताया कि उक्त आरोपी उसकी पत्नी को शादी का झांसा देकर घर से अगवा कर ले गये है। जिसकी सूचना उसने तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने पीडि़त पति की शिकायत पर दोषी अजय व मदन के खिलाफ धारा 363,366,498,34 आईपीसी के तहत मामला  दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। 


तेजधार हथियारों से किया युवक पर हमला
यमुनानगर,(कुलदीप सैनी)
गांव खेड़ी रंगराण में आठ हमलावरों ने एक युवक पर तेजधार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलावस्था में उसे पास के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 
जानकारी के अनुसार गांव खेड़ी रंगराण निवासी सुरेंश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव के ही बिट्टू नामक युवक के साथ उसका काफी पुराना झगड़ा चलता आ रहा था। गांव के सामाजिक लोगों द्वारा दोनों के बीच सलाह मशवरा भी करवा दिया गया था, लेकिन बिट्टू मन में रंजिश पाले हुए था। उसने बताया कि सुबह के दौरान जब वह गांव के अन्दर से गुजर रहा था तो बिट्टू ने अपने कुछ  साथियों के साथ मिलकर उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। ग्रामीण वासियों को इक्_ा होता देखा हमलावर वहा से भाग खड़े हुए। ग्रामीण ने उसे पास के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने घायल व्यक्ति के बयान पर बिट्टू, सुरजा, राजकुमार, अशोक, गौरव, संजीव, गुलशन व प्रभू राम के खिलाफ मामला दर्ज कर दोषियों को पकडऩे के लिए छानबीन शुरू कर दी। 


महिला के साथ किया जबरन दुष्कर्म,मामला दर्ज
यमुनानगर,(कुलदीप सैनी)
खेत में शौच करने जा रही महिला के साथ जबरन दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है।  गांव दयालपुर करनाल निवासी ममता (काल्पनिक)ने पुलिस को बताया कि वह इस जनपद के गांव धौडग़ में अपनी रोजी रोटी कमाने के लिए श्यामलाल भ_े पर काम करती थी, जो पास के गांव धौडग़ निवासी राजबीर के खेतों में शौच के लिए जा रही थी तो वहां पहले से मौजूद नरेश कुमार ने उसे  रोक लिया और उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए जबरन दुष्कर्म कर डाला और बाद में उसे इस बारे में किसी को कहने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीडि़त महिला के बयान पर आरोपी नरेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। 


ओमप्रकाश जिंदल के 81वें जन्मदिन पर मरीजों को किये फ ल वितरित
रादौर,(कुलदीप सैनी)


पूर्व बिजली मंत्री स्वर्गीय ओमप्रकाश जिन्दल के 81वें जन्मदिन के अवसर पर कंाग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आज यहंा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रादौर में मरीजों को फल वितरित किए। इस अवसर पर कंाग्रेसी नेता हेमराज कुन्जल ने कहा कि जिन्दल परिवार हमेशा समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी परिवार रहा है। स्व. ओम प्रकाश जिन्दल ने समाज सेवा के साथ-साथ राजनैतिक क्षेत्र में आकर गरीबो व बेसहारा लोगों के उत्थान के लिए निस्वार्थ भाव से काम किया था। उन्होने कहा कि आज उनके बताए मार्ग पर चलते हुए सांसद नवीन जिन्दल भी अपने लोकसभा क्षेत्र के विकास व जनता की सेवा में दिनरात कार्यरत हैं। वहीं कांग्रेसी नेता संजू धौलरा व जितेन्द्र मेहता ने संयुक्त रूप से कहा कि हिसार में स्व.ओ.पी. जिन्दल की याद में आयोजित हुई स्मृति दिवस समारोह रैली एक ऐतिहासिक रैली हुई जिसमें रादौर क्षेत्र से भारी संख्या कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर दर्शनलाल टोपरा, मेवाराम खेड़ी लखासिंह, संजू सैनी, नवीन बहादुरपुर, सतीश रादौरी, राजकुमार अलाहर व बलवान गोलनपुर आदि उपस्थित थे। 


धूमधाम से मनाया स्कूल का 8वां स्थापना दिवस
रादौर,(कुलदीप सैनी) 
हरिओम शिवओम पब्लिक स्कूल में आज स्कूल के आठवें स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ समाज सेवी आनंद ओबराय व स्कूल के प्रबन्धक अजय सिंह चौहान ने स्वर्गीय ठाकुर खडग़ बहादुर सिंह की प्रतिमा पर संयुक्त रूप से माल्यापर्ण व सरस्वती पूजन से किया। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेशकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।


     कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथि आनंद ओबराय ने कहा कि हरिओम शिवओम पब्लिक स्कूल मेे ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने कर समाज के लिए अच्छे नागरिक बनाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए स्कूल के प्रबन्धक अजय सिंह चौहान ने कहा कि उन्होने विद्यार्थियों को स्कूल में आधुनिक सुविधाए उपलब्ध कराई हैं। जिसके कारण स्कूल का परीक्षा परिणाम हमेशा शत्-प्रतिशत् रहा है। अकैडमिक डायरैक्टर सुश्री रूचि सिंगला ने कहा कि स्मार्ट क्लास द्वारा अध्ययन हरिओम शिवओम पब्लिक स्कूल द्वारा ही करवाया जा रहा है। उन्होने कहा कि अगर विधार्थियों को अपने जीवन में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य के.डी. सिंह ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। 




शार्ट सर्किट से मकान में आग लगी,हजारों का सामान जलकर राख
रादौर,(कुलदीप सैनी)
गांव बुबका में एक मकान में  बिजली का शार्ट सर्किट होने पर लगी आग से हजारो रूपए का सामान जलकर राख हो गया। सौभाग्य से मकान में बंदे पशुओं को समय रहते बचा लिया गया । अन्यथा पशु भी आग की चपेट में आ सकते थे। बाद में गांव के लोगों ने आग पर पानी डालकर काबु पाया। 


गांव बुबका में दिनेश कुमार के मकान में लगभग दो बजे बिजली के मीटर में बिजली का शार्ट सर्किट हुआ। जिसकारण बिजली की तारों में आग लग गई। आग लगने से कमरे में रखे हजारो रूपए के क पडें, रजाईया, बिस्तरे,बच्चों की किताबें व अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के बाद उठे धुएं से घर के लोगोंं को मकान में आग लगने का पता लगा। दिनेश कुमार की पत्नी कमलेश रानी ने बताया कि आग लगने से उनके बेटे हिमंाशु, हिना व लवली क ी स्कूल की किताबें, वर्दी व जूते तक आग में जलकर नष्ट हो गये हैं। किसी तरह उन्होंने अपने पशुओं को आग लगने से बचा लिया । प्रभावित परिवार ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। 


फोटो 4- रादौर के गांव बुबका मे शार्ट सर्किट से लगी आग के कारण जला समान दिखाती प्रभावित महिला।


12 से 19 सितम्बर तक चलेगा गोगामाड़ी मेला
रादौर,(कुलदीप सैनी)
 रादौर के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक आठ दिवसीय जाहरवीर गोगामाडी मेले का आयोजन 12 से 19 सितम्बर तक किया जाएगा। मेले के आयोजन को लेकर पवित्र छडी, निशान रविवार को क्षेत्र के लिए रवाना हुआ। जो मेले में आयोजन तक रादौर, छोटाबांस, धानुपुरा, अमलोहा, रादौरी गांव में घर-घर जाएगा। यह जानकारी देते हुए जाहरवीर गुगा माडी मेले के मंहत सुरेश, रमेश, केहरसिंह व मेहरसिंह ने बताया कि ऐतिहासिक मेले के आयोजन को लेकर एक महीना पहले पवित्र छडी निशान जिन गावों में जाएगा वहां छडी निशान की पूजा होती है। 


दो पशु तस्कर गिरफतार,22 पशु मुक्त कराये
रादौर कुलदीप सैनी
पुलिस ने एक बार फिर पशुतस्करी के मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार कर 22 पशुओं को मुक्त करवाने में सफलता हासिल की है। जिन्हें आज आज अदालत में पेश करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ पशुतस्कर मवेशियों को ट्रक में भरकर वध के उद्देश्य से यमुनानगर शहर के रास्ते यूपी की और ले जा रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस ने जिले के मुख्य स्थानों पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। इस दोरान पुलिस जब गांव खरेड़ा खुर्द के नजदीक वाहनों की जांच कर रही थी तो आरोपी पशुतस्कर मवेशियों से भरे एक ट्रक वहां लेकर पहुंच गए। पुलिस को खड़ा देख आरोपी तस्करों ने अपने वाहनों को दौड़ा लिया लेकिन काफी मशक्कत के बाद आरोपी दो तस्करों को ट्रक समेत गिरफ्तार कर लिया गया। ट्रक में 10 भैंसे व 12 कट्डे ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे।  पुलिस ने आरोपी तस्कर सहारनपुर यूपी निवासी बीलाल अहमद,अफसार को गिरफ्तार करते हुए आज अदालत में पेश कर दिया। 


विदेश भेजने के नाम पर साढ़े चार लाख रूपये ठगे
रादौर कुलदीप सैनी
 विदेश जाने की चाहत में एक युवक साढ़े चार लाख रूपये से हाथ धो बैठा। प्राप्त विवरण अनुसार  गांव हरनौल निवासी राजेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पैसे कमााने के उद्देश्य से वह विदेश जाना चाहता था, इस संदर्भ में वह चण्डीगढ़ निवासी दयाल सिंह, परगट सिंह, गगनदीप कौर, इन्द्रजीत सिंह के सम्र्पक में आया। इन लोगों ने बताया कि वह पिछले कई सालों से लोगों को विदेश भेज रहे है और वहां जाने के बाद वह करोड़पति बन गये है।  मैं भी इस लालच में फस गया और मैने भी उनकों कहां की मुझे भी विदेश भिजवाओं। उक्त लोगों ने मेरी कमजोरी को भापते हुए मुझे साढ़े चार लाख रूपये जमा करने के लिए कहा और पैसा जमा होने के पश्चात उन्होंने मुझे तुरंत कनेडा भेज देने का वायदा किया।  मैने साढ़ चार लाख रूपये जमा करवा दिये।  लेकिन पैसे जमा करवाने के बाद उक्त धोखेबाजों ने ना मुझे विदेश भेजा और ना ही पैसा वापिस किये। पुलिस ने उक्त दोषियों के विरूद्ध आईपीसी की धारा 420,406 के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच आरंभ कर दी। 


गाड़ी चालक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मारी,सवार गंभीर रूप से घायल
रादौर कुलदीप सैनी
 रादौर पुलिस ने शीशपाल खुर्दबन निवासी की  शिकायत पर कार चालक राजेश कुमार रादौर निवासी के खिलाफ लापरवाही व तेजी से गाड़ी चलाकर शिकायतकर्ता की मोटर साईकिल में त्रिवेणी चौंक रादौर के पास टक्कर मामले और उसे घायल करने पर आईपीसी की धारा 279,337 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि अभी तक दोषी को गिरफ्तार नहीं किया गया। अन्य मामले में थाना शहर जगाधरी ने जगाधरी  में ताश के पत्तों द्वारा सट्टा/जुआ खेलने पर तेज मोहम्मद,राजेश,राजन, काला के खिलाफ जीएक्ट 13-3-67 के तहत मामला दर्ज कर लिया। उक्त व्यक्ति शांती कालोनी में जुआ खेल रहे थे पुलिस ने जानकारी मिलते ही मौकेपर आकर छापा मारा और दोषियों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे 4950 रूपये की राशि भी कब्जे में ली। पुलिस ने दोषियों को न्यायालय में पेश किया जहां से दोषी जमानत पर छोड़े गए। इसी प्रकार एक अन्य मामले में सत्ती कालोनी जगाधरी में जुआ खेलने पर ओम प्रकाश,विक्की,श्रवण जीएक्ट की धारा 13-3-67 के तहत मामला दर्ज कर दोषियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से 1700 रूपये की राशि भी बरामद हुई। दोषियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से वे जमानत पर छोड़े गए।

No comments:

Post a Comment