अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने कहा है कि अमेरिका के नेतृत्व में गठबंधन सेना द्वारा पिछले कई दिनों से मुअम्मर गद्दाफी के सेना पर की जा रही बमबारी के बावजूद लीबियाई नेता के सैनिकों में कोई परिवर्तन नहीं आया है और वे लगातार निर्दोष नागरिकों को निशाना बना रहे हैं और उन पर हमले कर रहे हैं।
द ज्वाइंट स्टॉफ के निदेशक वाइस एडमिरल बिल गोर्टने ने शुक्रवार को कहा कि जो हम देखना चाहते हैं वह यह है कि जिस गोलीबारी को रोकने के लिए हम प्रयास कर रहे हैं क्या वह लीबिया के सुरक्षा बलों के व्यवहार में परिवर्तन ला रहा है? एक विशेष बिंदु पर अभी तक हम कोई परिवर्तन नहीं देखते हैं।
गोर्टने ने पेंटागन संवाददाताओं से कहा कि गठबंधन सेना के हमले में गद्दाफी के सुरक्षा बलों को बहुत नुकसान पहुंचा है।
उन्होंने कहा कि उनका कमाड और नियंत्रण तथा हवाई सुरक्षा को प्रभावी तरीके से लागू करना लगभग अस्तित्व विहिन हो गया है।
गोर्टने ने कहा कि उनके पास अभी भी रणनीतिक मोबाइल सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइले हैं जो अभी भी एक खतरा है।
No comments:
Post a Comment