Wednesday, March 30, 2011

शिक्षा के विस्तार में अच्छी शिक्षण संस्थाओं का विशेष योगदान

कुरुक्षेत्र,
खाद्य आपूर्ति एवं सहकारिता मंत्री हरमोहिंदर सिंह चट्ठा ने कहा कि शिक्षा के विस्तार में अच्छी शिक्षण संस्थाओं का विशेष योगदान है, जो हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी माध्यम से बच्चों को शिक्षा देकर उन्हे प्रतियोगिता के युग में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान कर रही है।
चट्ठा ने यह विचार बुधवार को अग्रसेन पब्लिक स्कूल के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि इस संस्था से उनका काफी लंबे समय से जुड़ाव रहा है तथा यह संस्था कुरुक्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ संस्थाओं में से एक है। समारोह में बच्चों के सास्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य गतिविधियों के साथ-साथ संस्था का अनुशासन भी सराहनीय है। मंच पर किसी कार्यक्रम का प्रस्तुत करना हर किसी के बस की बात नहीं, क्योंकि मंच पर चढ़ने से स्कूल टाइम में वे झिझकते थे, लेकिन अध्यापकों की सख्ती के बाद मेरी यह झिझक दूर हुई। उन्होंने स्कूल की शिक्षा, खेल व अन्य गतिविधियों में शानदार उपलब्धियों के लिए प्रबंधकों, शिक्षकों व विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने खुशी जाहिर की कि इस स्कूल की एनसीसी कैडेट्स अरुंधति दिल्ली की 26 जनवरी की गणतंत्र दिवस की परेड में भाग ले चुकी है। प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि स्कूल द्वारा बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने के लिए प्ले वे मैथड से शिक्षा दी जा रही है।
इस मौके पर उप प्रधान विश्वपाल गोयल, सामान्य सचिव राजेंद्र सिंघल, सुरेद्र गोयल, गुलाबचंद गुप्ता, ईश्वरचंद सिंगला, विपिन जिंदल, कमल कात अग्रवाल, मूलचंद, धीरज गुप्ता, आरसी गर्ग, रमेश बंसल प्रमुख तौर पर उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment