असंध, करनाल:देश राज कौशिक
राहड़ा गांव स्थित प्रसिद्ध डेरा बाबा नखी गिरि पर नकाबपोश बदमाशों ने लूटपाट की। बदमाशों ने डेरे के महंत और साधुओं को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया। विरोध करने पर कुछ साधुओं पिटाई भी की गई और इत्मीनान से वारदात को अंजाम दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस डेरे पर पहुंची और क्षेत्र की नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली।कच्छा गिरोह के बदमाशों ने डेरे से करीब 65 हजार रुपये, सोने के आभूषण और चांदी की मूर्तियां उठा ले गए। बदमाशों ने योजनाबद्ध तरीके से काम किया और लाउडस्पीकर तथा इनवर्टर के तार हटा दिए।
पंच दशनाम आह्वान अखाड़ा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं डेरा महंत इतवार गिरि ने बताया कि शनिवार रात कच्छा-बनियान धारी बदमाशों ने डेरे पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने तमंचे के बल पर महंत इतवार गिरि और साधु दया गिरि, अंगूर गिरि और जोशी गिरि को बंधक बना लिया। सभी साधुओं को रस्सी से बांधकर उल्टा लेटा दिया और ऊपर से कंबल और रजाई डाल दिए गए। उनके जाने के बाद साधुओं ने मुंह से एक-दूसरे के हाथ खोले और गांव के सरपंच और पुलिस सूचना दी। थाना प्रभारी प्रीतम सैनी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और क्षेत्र की घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया। रविवार सुबह डीएसपी मदनलाल मौके पर पहुंचे और छानबीन की।
इस घटना से क्षेत्र के गांव पंघाला, ललैण, चोचड़ा, बिलौना और बाकल में भी दहशत का माहौल है। ग्रामीणों में धार्मिक स्थल पर लूट की वारदात से रोष है। गांवों में दिन भर पंचायतों का दौर चलता रहा और वारदात की निंदा की। सरपंच ओमपाल राणा, पूर्व सरपंच काम सिंह राणा, रामपाल, जोगध्यान शर्मा, महाबीर, कुशल पाल, विनय, राजबीर, सुंदर, नरेंद्र राणा आदि ने पुलिस से बदमाशो की धरपकड़ करने की मांग की
No comments:
Post a Comment